Amazon के Delivery Boy कैसे बने, How Can U Become Amazon Delivery Boy In Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस लेख में जानगे Amazon के Delivery Boy कैसे बने के बारे में कैसे आप अमेज़ॉन में सामान पार्सल करके अच्छा पैसा कमा सकते है तो आपको ये काम कैसे करना है इस लेख के माद्यम से जानते है
डिलीवरी ब्वॉय का काम क्या होता है
तो दोस्तों डिलीवरी ब्वॉय उन लोगों को कहा जाता है जो कि आपको अमेजॉन या फिर किसी और कंपनी जैसे कि फ्लिपकार्ट वगैरा के पैकेट जो होते हैं वह आप कस्टमर तक पहुंचाते हैं यानी कि उनके घर तक पहुंचाते हैं जैसे आप लोगों को पता ही होगा अगर हम कोई भी चीज अमेजॉन से ऑर्डर करते हैं
तो वह हमारे घर तक पहुंचती है तो जो हमारे घर तक पहुंचाता है उसे डिलीवरी ब्वॉय कहते हैं तो इन लोगों को पैकेट अमेजॉन वेयरहाउस से लेकर कस्टमर के घर तक पहुंचाना होता है और यही इनका मैन काम होता है दिल्ली में अमेजॉन के लगभग 18 सेंटर है
ऐसे ही दूसरे शहरों में भी अमेजॉन के होते हैं क्या सभी पैकेज में लिखे एड्रेस के अनुसार पहुंचाए जाते हैं और यह पैकेट सेंटर से लगभग 10 to 15 किलोमीटर की दूरी तक डिलीवरी करने होते हैं उनमें 7 बजे से लेकर शाम के 8:00 बजे तक करनी होती है
लेकिन डिलीवरी ब्वॉय को दिनभर काम नहीं करना पड़ता होता उसके पास उसके हिस्से के रुपए हो जाते हैं उसे उसके इलाके में ही पार्सल देने होते हैं तो डिलीवरी ब्वॉय का यह काम होता है
डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए
तो दोस्तों अगर आप स्कुल पास है या तो आप कॉलेज पास है लेकिन डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपको इनकी सर्टिफिकेट की जरूरत होगी तो अगर आप स्कूल पास है या कॉलेज पास है तो आपके पास सर्टिफिकेट होना चाहिए
डिलीवरी करने के लिए आपके पास या तो एक स्कूटर भी होना चाहिए इसका इंश्योरेंस कवरेज आपके पास होना चाहिए और लाइसेंस RC भी होनी चाइये
आपको अपना बाइक और अपना स्कूटर ले कर जाना होगा साथ ही अमेजॉन के लोग आपको डिलीवरी के बारे में सब कुछ विस्तार से समझाते हैं अगर किसी चीज के बारे में आपको कोई दिक्कत आती है आपको इसके बारे में पूरा गाइड करेंगे
जॉब में कोई भी वर्दी नहीं होती है आप घरेलू कपड़ों में भी कर सकते हैं और दिन का काम कर सकते हैं और यह जॉब परमानेंट नहीं होती है आप जब चाहे यह जॉब छोड़ सकते हैं या फिर आपके खराब काम को देख कर आपको यहां से निकाला भी जा सकता है
डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपको कहां अप्लाई करना होता है
अगर आप डिलीवरी बनना चाहते हैं तो आप उनकी वेबसाइट logistics.amazon.in/applynow में आपकी वेबसाइट आ जाएगी उसके बाद यहां पर जो लास्ट में लिखा होगा उस लिंक पर क्लिक कर देना है
और वहां पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हो तो आप सिंपल अपने ब्राउज़र में जाओ इस लिंक को ओपन कर दीजिए तो वहां पर आपको फॉर्म मिलेगा और आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो अमेजॉन पर जाकर भी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं
दोस्तों ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए आपको अपने खुद के ईमेल सबसे पहले लेना है फिर आप पूरा फॉर्म ठीक से भर दीजिएगा और साथ ही इसको आप अच्छे से पढ़ लीजिएगा आपको बहुत ही काम आएगी और आपको यह भी बताएगी कि आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है
पैसा कितना मिलता है कितना पैसा कमा सकते हैं
कितना पैसा कमा सकते हैं तो दोस्तों इसमें आपको हर महीने सैलरी मिलती है काम करने वाले लोगों को 12 हजार से लेकर ₹15000 तक के करीब सैलरी मिलती है और इसमें पेट्रोल का खर्च आपको निकालना होता है इसमें पर पार्सल आपको पैसे मिलते रहते हैं ₹10 से लेकर ₹15 तक आप को मिलते हैं
अगर आप महीने भर काम करते हैं और रोज की 100 पार्सल करते हैं तो आप आराम से ₹20000 महीना कमा सकते हैं और इसमें से आपका जो बाइक होगा उसका मेंटेनर आपको निकाल देना है क्योंकि यह आपकी खर्चा आती है
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में आपको Amazon के Delivery Boy कैसे बने, How Can U Become Amazon Delivery Boy In Hindi के बारे में बताया है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट जरूर करे