CID और CBI क्या है | What is The Difference Between CID and CBI OFFICERS in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस लेख के माध्यम से जानेगे CID और CBI क्या है और दोनों में क्या अंतर होता है दोस्तों आपने अक्सर CID के बारे में अधिकतर सुना होगा सोनी चैनल पर CID का प्रोग्राम आता है जो की 25 सालो से अधिक हो गए है और न जाने कितने एपिसोड हो गए है 

लेकिन क्या आप लोगो को पता है CID के उप्पर भी एक और इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट होता है जो CID से भी ज्यादा पावर रखता है वह डिपार्टमेंट है CBI का जी हा दोस्तों CBI बहुत ही पावर फुल डिपार्टमेंट है तो आइये जान लेते है इनके बारे में चलिए शुरू करते है 


CID और CBI क्या है  | What is The Difference Between CID and CBI OFFICERS in Hindi


 CID  (क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट)


CID प्रदेश में पुलिस का एक का खुफिया विभाग होता है जिसे हत्या दंगे किडनैपिंग और चोरी जैसी वारदातों के लिए जांच के लिए काम में लगाया जाता है CID  की स्थापना पुलिस आयोग की सिफारिश पर ब्रिटिश सरकार ने साल 1910 में की थी यह जांच एजेंसी राज्य के अधीन रहकर ही काम करते हैं 

यानी कि राज्य में राज्य का पूरा कंट्रोल होता है इसकी आईडी के ऊपर और राज्य सरकार के आदेश पर काम करती है कभी-कभी इस एजेंसी को जांच के आदेश पर उस राज्य के हाई कोर्ट द्वारा भी सौंपा जा सकता है पुलिस कर्मचारियों को इस एजेंसी में शामिल करने से पहले उसे विशेष ट्रेनिंग दी जाती है


 CBI ( सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन )


CBI  या केंद्रीय जाँच ब्यूरो भारत में केंद्र सर्कार की एजेन्सी होती है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अत्याचार के मामलों की जांच कर रही है इसके अलावा भारत की ओर से जुड़े अपराधों की जांच भी इस  एजेंसी के पास होता है CBI की स्थापना 1941 में की गई थी और अप्रैल 1963  में केंद्रीय जांच ब्यूरो नाम दिया गया इसका मुख्यालय नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार किस राज्य से जुड़े मामलों की जांच का आदेश सीबीआई को दिया जा सकता है


  CID VS CBI (सीआईडी और सीबीआई के बीच में फर्क क्या है) 



दोनों के बीच में अंतर क्या होता है जानते है विस्तार से दोस्तों -

  • CID को राज्य सरकार और हाई कोर्ट द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए जाते हैं जबकि CBI को केंद्रसरकार कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच के आदेश मिलते है 
  • सीआईडी राज्य में घटित होने वाले अपराधों की जांच करती है जबकि सीबीआई जांच में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जाँच करती है 
  •   CID के जांच ऑप्रेशन एक क्षेत्र तक सिमित रहता है जबकि CBI का ऑप्रेशन पुरे देश विदेश तक होता है 
  • CID को ब्रिटिश सर्कार ने 1902 में सत्यापित किया  जबकि सीबीआई को 1941 में विशेष स्थान के रूप में स्थापित किया गया था
  • CID  में भर्ती होने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली पुलिस परीक्षा को पास करके अपराध विज्ञान की परीक्षा में पास होना जरूरी होता है जबकि सीबीआई में शामिल होने के लिए एसएससी बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा होती है 

FAQS

Q .1 सीबीआई अफसर सैलरी कितनी होती है ?

A. इस नौकरी में आपकी बहुत इज़्ज़त दी जाती है साथ ही सीबीआई अधिकारी की सैलरी पे स्केल के मुताबिक 9300 – 34800 रूपये और ग्रेड के 4200 रूपये तथा कुछ भत्ते भी जोड़े जाते है कुछ प्राप्त सैलरी 44000/- रूपये के आस पास होती है।

Q.2 सीबीआई का मुख्यालय कहां है

A. सीबीआई का मुख्यालय नई दिल्ली में है 

Q.3 सीबीआई के प्रमुख कौन है

A. सुबोध कुमार जायसवाल सीबीआई प्रमुख चुने गए

Q.4 सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

A. सीआइडी ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार का हाइट 165 cm होना चाहिए. और महिला अभ्यर्थी का Height 150 cm होना चाहिए

Q.5 सीबीआई में कौन कौन से पद होते हैं?

  • A. Directorate General of Income Tax Investigation.
  • Investigation Division of the Central Board of Direct Taxes.
  • Chief Commissioner of Income Tax Central.
  • केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो
  • प्रवर्तन निदेशालय
  • स्वापक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो
  • राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण
  • वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो


निष्कर्ष 

दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको CID और CBI क्या है  | What is The Difference Between CID and CBI OFFICERS in Hindi के बारे में बताया है दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे 

यदि आप लोगो का कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये दोस्तों हमारे ब्लॉग को फॉलो करे ताकि हमारे ब्लॉग पर पब्लिश होने वाले लेख को मिस ना कर सके अगर आपको अच्छा लगा हो तो लाइक कर दीजिए ग्रुप में और भी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url