English Bolna Kaise Sikhe- घर बैठे मोबाइल से सीखे अंग्रेजी भाषा
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका दोस्तों हर कोई कहता है हमें इंग्लिश सिखाओ हमे लेकिन उन्हें पता नहीं होता की English kaise sikhe और english kaise bole इसलिए हमारी आज की हमारी ये पोस्ट english bolna sikhe उन लोगो के लिए है जो अंग्रेजी बोलना और लिखना सीखना आदि चाहते है।
अगर आपको भी इंग्लिश भाषा का ज्ञान नहीं है और आप भी और आप भी जानना चाहते है English Bolna Kaise Sikhe तो आज हम आपको इंग्लिश बोलना और English Padna Sikhne Ka Aasan Tarika बतायेंगे तो चलिए जानते है english kaise sikhen
इंग्लिश बोलना कैसे सीखे
इंग्लिश एक अंतरराष्ट्रीय भाषा है यह भारत देश के साथ-साथ लगभग सभी देशों में बोली जाती है आज के टाइम में चाहे नौकरी पाना हो या कहीं बाहर जाना हो आपको इंग्लिश जरूर आना चाहिए भारत में भी अंग्रेजी का काफी महत्व बढ़ गया है किसी भी बड़ी कंपनी में जॉब करने के लिए भी आपको अच्छे इंग्लिश बोलना और पढ़ना आना जरूरी है
अगर आप भी हिंदी मीडियम में टूडेंट है यानी कि आपने हिंदी मीडियम में स्टडी की है तो भी आप इंग्लिश सीख सकते हो फिर कुछ ऐप को फॉलो करके तो दोस्तों आप लोग मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताइएगा कि आप लोग इंग्लिश सीखना चाहते हो या नहीं तो दोस्तों इंग्लिश सीखने पर लिखने से पहले सबसे पहले आपको ध्यान देना होगा
ग्रामर - Grammer
भारत देश में ज्यादातर लोगों की पहली भाषा हिंदी होती है या उनकी अपनी कोई मॉडल टाउन लैंग्वेज होती है वे अगर इंग्लिश सीखना चाहते हैं या इंग्लिश में बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले ग्रामर का ज्ञान जरूर होना चाहिए इंग्लिश ग्रामर में कई रूल्स होते हैं
अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पूरी ग्रामर समझ नहीं पड़ेगी और अगर आप सिर्फ इंग्लिश बोलना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो आपको पूरी ग्रामर सीखने की कोई जरूरत नहीं होती है
बल्कि आप बस उसके बेसिक नियम हो यानी कि उसके रूल्स को पढ़ लीजिए और उसे फॉलो करने लग गए दोस्तों इंग्लिश सीखने के लिए ग्रामर का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी होता है ग्रामर के लिए कोई सी भी इंग्लिश सीखने की बुक आप ले सकते हैं और उसे समझ सकते हैं
वोकैबुलारी - Vocabulary
तो सामान्य तरीके से बातचीत करने के लिए लगभग एक व्यक्ति को हजार से 1200 शब्द की जरूरत पड़ती है बाकी सब धीरे-धीरे प्रेक्टिस करने की आदत आपको सिखा देती है शब्दों को सीखने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप रोजाना पांच शब्द डिक्शनरी में से ले ले और
उन्हें ऐसी जगह जहां आपका ध्यान दिन में कई बार जाता हो आप यह काम अपने ऑफिस के टेबल या काम करने की जगह पर भी कर सकते हो उन शब्दों को दिन में कई बार आप पढ़िए और याद करने की कोशिश कीजिए
इंग्लिश में सोचना शुरु करना होगा
आप की पकड़ इंग्लिश में बहुत बढ़ पाएगी तो इंग्लिश बोलने के लिए सबसे वातावरण यानी कि आप का माहौल अगर आपके आसपास का वातावरण कैसा है जहां अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया जाता है तो आप जल्दी अंग्रेजी बोलना सीख सकते हो और अगर आपके आसपास माहौल नहीं है
तो आपको थोड़ा टाइम लगेगा अंग्रेजी सीखने में दोस्तों माहौल बनाने के लिए आपको आपकी सोचने की क्षमता को इंग्लिश में ट्रांसफर करना होगा जैसे कि अगर आप किसी चीज को देखते हैं या किसी चीज के बारे में सोचते हैं
तो अब तक आप हिंदी में सोच रहे थे पर आज से आप हर चीज को इंग्लिश में सोचना चालू कर दीजिए अगर आप की ग्रामर मिस्टेक क्या स्पेलिंग मिस्टेक आती है तो आने दीजिए क्योंकि अभी आप अपने तक ही सीमित है
आपको किताबें पढ़नी चाहिए
इंग्लिश सीखने का सबसे अच्छा तरीका है किताबें पढ़ना आपको किताब पढ़ने के लिए रोजाना एक घंटा तो जरुर देना ही चाहिए आप बाजार से या कहीं और से कोई सी भी की इंग्लिश की सीखने की किताब का सहारा ले सकते हो किताब लेने के बाद आप उसके पहले पेज पढ़ना शुरू कर दीजिए
आपको सिर्फ उस किताब में लिखे शब्दों को ऊंची आवाज में पढ़ना होता है और जिस शब्द का आपको अर्थ नहीं पता या उसका उच्चारण नहीं कर पा रहे उसे अपनी नोटबुक में लिख लीजिए और आगे बढ़ते रहिए आप यह न सोचे कि आपको तो किसी शब्द का मतलब नहीं आता है और ना ही निराश हुई है
आप बस शब्दों को लिखते जाइए और आधे घंटे किताब पढ़ने के बाद उसे मार्क कर दीजिए और मार्क करके छोड़ दीजिए इसके बाद अपनी डिस्कनरी उठाइए और उन शब्दों को ढूंढिए जो आपने नोटबुक पर नोट किए थे अब उन शब्दों को उनके अर्थ के साथ मिला लीजिए और उन शब्दों को याद कर लीजिए
और उनकी स्पेलिंग को भी आप याद कीजिए जब आपको लगे कि आपने वह सारे शब्द याद कर लिए हैं जिसमें आप अच्छे थे इसके बाद आप फिर वही बुक और वही पेज पढ़िए और आप इस बार बिल्कुल भी आएंगे नहीं क्योंकि आपको इसकी सारी चीजें समझ आ चुकी होगी तो इसके बाद आपने जहां मार्क लगाया था उसके बाद पढ़ना शुरू कर दीजिए
और यही प्रक्रिया दोहराई है शुरू के 10 15 पेज में आपको काफी नए शब्द मिलेंगे उसके बाद आप तेजी से पढ़ पाएंगे और किताब खत्म होने तक आपकी बहुत से नए शब्द ऑफिस चुके होगे इसे आप की पढ़ने की स्पीड और बोलने का तरीका भी बढ़ जाएगा
दैनिक चीजों का सहारा ले
आप आपकी दैनिक चीजों के इस्तेमाल से भी इंग्लिश सीख सकते हो जैसे आप सुबह उठते ही अखबार पढ़ते हैं उसकी जगह आप कोई सा भी अंग्रेजी अखबार या न्यूज़पेपर या कोई भी इंग्लिश मैगजीन पढ़ सकते हो अगर आप टीवी देखते हैं तो उस पर भी आप इंग्लिश सीख के लिए हॉलीवुड की मूवी देख सकते हो
इंग्लिश में न्यूज़ चैनल पर आते हो इंग्लिश मूवी देखते समय आप उसके टाइटल के सहारे उस चीज को समझ सकते हो आपकी इंग्लिश सुनने की क्षमता बढ़ती है और अगर आपके पास मोबाइल है तो आप उस के माध्यम से भी इंग्लिश सीख सकते हो तो तो प्ले स्टोर और अन्य जगहों पर बहुत सी एप्लीकेशन मौजूद है
और इंग्लिश सीखने में मदद करती है एप्लीकेशन कई तरीकों से आपको इंग्लिश आती है और उसका टेस्ट भी लेती है तो आप लोग कीजिएगा
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में आपने समजा इंग्लिश बोलना और English Padna Sikhne Ke Liye इन आसान तरीकों को अपने रोजमर्रा के जीवन में उपयोग में लाये जिससे आपको अपनी इंग्लिश Improve करने में काफी मदद मिलेगी।
अगर आपको पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या सुझाव है हमें कमेंट करके जरूर बताये
आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है, बहुत अच्छे तरीके से हर बात को समझाया है।
आपकी हरेक बात आसानी से समझ में आ गई है।
मेरा भी एक blog है, www.finoin.com जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है।
धन्यवाद…
Thanks For Feedback