Google Question Hub क्या है और कैसे काम करता है, All Information About Google Question Hub In Hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस लेख के माद्यम से जानेगे Google Question Hub क्या है और कैसे काम करता है के बारे में जहा आप किसी भी प्रश्न का उत्तर देकर अपने साइट या किसी भी सोशल साइट पर व्यू ला सकते है और लोगो की प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते है
दोस्तों जब भी कभी हमारे मन में कोई सवाल आता है तो हम उसे किसी से पूछ कर उसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं लेकिन अगर उसका जवाब हमें नहीं मिलता है तो हम गूगल में डालकर उसे सर्च करते हैं लेकिन दोस्तों गूगल पर बहुत से क्वेश्चन अभी ऐसे हैं जो सर्च नहीं किए जा सकते
गूगल एक ऐसा माध्यम बन गया है आज के टाइम में जिस पर हम सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं और ज्यादातर लोग अपने सवालों के जवाब गूगल से ही ढूंढते हैं हमें कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो हम तुरंत गूगल की मदद लेते हैं तो दोस्तों आप लोग गूगल का यूज करते हो या नहीं कोई भी जानकारी लेने के लिए यह मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा
गूगल पर आपको हर तरह के सवालों के जवाब भी मिल जाते हैं इस सुविधा को और भी बेहतर बनाने के लिए गूगल ने गूगल क्वेश्चन अब का निर्माण किया है जो कि ब्लॉगर के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है तो दोस्तों सबसे पहले हम समझ लेते हैं कि
Google Question Hub क्या है
दोस्तों गूगल क्वेश्चन Hub गूगल के द्वारा बनाया गया है यह टूल बिल्कुल फ्री है और इस टूल को वेबमास्टर के लिए लांच किया गया है इस टूल की मदद से वह सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है जो गूगल पर सर्च करने के बाद भी नहीं मिलती है यह पब्लिशर और ब्लॉगर के लिए काफी मददगार साबित है इस टूल की मदद से उनके बारे में पता लगाया जा सकता है गूगल पर ज्यादा से ज्यादा सर्च करते हैं
Google Question Hub कैसे काम करता है
दोस्तों यह एक बहुत ही आसान टूल है और इसका यूजर इंटरफेस बहुत ही सरल है और इसके माध्यम से लोगों को उन सवालों की जानकारी मिलेगी
इसका जवाब पहले किसी ने नहीं दिया हो जब यूज़र ने सवाल का जवाब गूगल में सर्च करता है तो वहां एक फीडबैक का ऑप्शन भी आता है इससे आप अपने सवाल को उस में पोस्ट कर सकते हो और जब कोई यूजर गूगल फीडबैक बॉक्स में अपना सवाल करता है और उसे सबमिट कर देता है
तब वह क्वेश्चन हब में ऐड हो जाता है फिर क्वेश्चन को अलग-अलग कैटेगरी में बांट देता है अपने सवालों के जवाब देने में आसानी हो जाती है ढूंढ सकते हैं यह के द्वारा भी जवाब खोज सकते हैं एक बार में क्वेश्चन को एक साथ ऐड कर सकते हैं इसमें आपके पास तो क्वेश्चन का एक कोटा होता है आप जैसे जैसे क्वेश्चन करेंगे आप का कोटा पूरा होता जाएगा तो दोस्तों इस तरह से काम करता है
Google Question Hub कैसे ज्वाइन करें?
Google Question Hub ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्वेश्चन हब के ऑफिसियल पेज पर जाना होगा इसके लिए आप अपने ब्राउजर में सर्च करें तो आपके सामने आ जाएगा तो गूगल में भी क्वेश्चन सर्च कर सकते हैं इस पेज पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
इसमें दूसरा ऑप्शन का होगा इसमें आपको एक्सप्रेस योर इंटरेस्ट टू यूज क्वेश्चन लिखा होगा वहां पर आपको क्लिक हर का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है ऐसे ही आप पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ईमेल का इनबॉक्स ओपन हो जाएगा इसमें ईमेल सेंड करने के ऑप्शन आएंगे
इसमें आपको अपना फुल नेम ईमेल और वेबसाइट ऐड करनी है और आपके ईमेल पर सेंड कर देना है ईमेल सेंड करने के कुछ दिनों के बाद आप को एक ईमेल आएगा क्वेश्चन हमें टाइप करने के लिए जिससे आप अकाउंट बना सकते हैं तो दोस्तों इस तरह से आपको ज्वाइन कर सकते हैं और हम जानते हैं कि
Google Question Hub कैसे यूज़ करें
Google Question Hub पर अकाउंट बनाने के बाद आपको इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉग इन करना होता है आप अपने ईमेल पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हैं उसके बाद मेनू में जाकर क्वेश्चन वाले स्टेशन पर आपको क्लिक करना होता है
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे क्वेश्चन आ जाएंगे इनमें से इनका आंसर आपको देना है उसी पर आपको क्लिक करना है क्वेश्चन करने के बाद आंसर के अवसर पर आपको क्लिक करना होता है और उसके बाद ऐड पोस्ट आपको आएगा और इसमें आपको क्वेश्चन के आंसर वाली पोस्ट करनी है
इसके नीचे सबमिट का आप्शन आएगा उस पर आप क्लिक कर दीजिए आपके क्वेश्चन का आंसर शीट हो चुका होगा इस तरह से आप Google Question Hub का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे यूज कर सकते हैं गूगल के बारे में वैसे तो ज्यादा नहीं है इसके जितने भी पिक्चर है उसके बारे में मैं आपको डिटेल में बता दे
Google Question Hub के फीचर्स
- क्वेश्चन
- हिस्ट्री
- टॉपिक
- सेटिंग
- सेंड फीडबैक
Question
दोस्तों आपने जितने भी टॉपिक के क्वेश्चन को सिलेक्ट किया है उन सभी क्वेश्चन की लिस्ट यहां पर ऐड होगी जहा आपको दिखाई देगी जहां से आप उन सभी क्वेश्चन के आंसर दे सकते हैं और जिन क्वेश्चन का आंसर आप देना नहीं चाहते उन्हें रिजेक्ट कर सकते हैं तो यह काम आता है उनका क्वेश्चन का फीचर उसके बाद दूसरा जो इनका फीचर है वह
History
हिस्ट्री से आप उन सभी क्वेश्चन को देख सकते हैं जिनके आपके क्वेश्चन के आंसर किये है और जिन्हें आप रिजेक्ट किए हैं वहां से आप देख सकते हैं न उसके बाद तो तीसरा है वह टॉपिक
Topic
टॉपिक को कैटेगरी में बांट दिया है जैसे ब्यूटी, फिटनेस, गेमिंग, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, न्यूज़, फाइनेंस,बैंकिंग, की क्वेश्चन मिल सकते हैं लेकिन अभी 100 प्रश्न ही ऐड कर सकते हो तो ये काम आता है ये ऑप्शन उसके बाद
Setting
यहां से आप अपने अकाउंट की सेटिंग कर सकते हैं आप अपनी लैंग्वेज को बदल सकते हैं आप साथ कुरी में बदल सकते हैं यहां से आप अपनी एक्टिविटी और हिस्ट्री को भी डिलीट कर सकते हैं चैटिंग में जाकर इसमें एक ऑप्शन दिया होता है इससे आप अपने और एक्टिविटी को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं और उन्हें अपने कंप्यूटर या मोबाइल में सेव भी कर सकते हो और यहां से आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हो चैटिंग के जरिए
Send Feedback
सेंड फीडबैक का ऑप्शन के द्वारा Google Question Hub टीम से संपर्क कर सकते हैं और आपको अगर किसी प्रकार की प्रॉब्लम कोई आती है तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हो तो सब जान लेते हैं
Google Question Hub के फायदे
दोस्तों इसके फायदे क्या क्या है इस पर बात करते हैं तो इसकी मदद से आप को लिखने के लिए टॉपिक मिल जाते हैं और यूजर की भी मदद हो जाती है यह सबसे बड़ा फायदा है अगर आप किसी टॉपिक पर लिखना चाहते हो जिस पर कोई नहीं लिख रहा तो वह टॉपिक भी आपको यहां से मिल जाएंगे और यूजर को जो जानकारी चाहिए वह भी उनको मिल जाएगी तो यह दोनों के लिए काम करता है
गूगल क्वेश्चन है इसके माध्यम से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को भी बढ़ा सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते है ब्लॉगर साइट्स से
इसके द्वारा वेबमास्टर को डाटा मिल जाता है तो गूगल पर उपलब्ध नहीं रहते मतलब जो ज्यादातर लोगों ने गूगल पर सर्च नहीं किया होता वह चीज भी गूगल को मिल जाती है
इससे आप अपने कांटेक्ट की क्वालिटी को भी बढ़ा सकते मतलब आपके कांटेक्ट भी बढ़ सकता है और अच्छा बन सकता है जिससे कि आपको यह पता चल जाएगा कि आप को अपने कांटेक्ट में और क्या-क्या ऐड करना चाहिए FAQS अगर आप करते हो तो आपको उसके एडवांटेज मिलेगी
गूगल ने इसके लिए कॉन्पिटिशन भी शुरू किया हुआ है इसके रखे गए हैं जो गूगल में ज्यादा से ज्यादा जवाब देते हैं और इसका इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं उनके लिए जाते हैं
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना Google Question Hub क्या है और कैसे काम करता है के बारे में साथ ही इसकी All Information About Google Question Hub In Hindi के बारे में भी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये
दोस्तों Google Question Hub In Hindi के बारे में आपका कोई सवाल है है आपका हमे कमेंट करे और अगर आपको Google ke Question के बारे में ये पोस्ट को शेयर जरूर करे