INTERNSHIP क्या होता है और कैसे करते है
आप लोग अपने कॉलेज के आखिरी साल में हो और आगे जाकर जॉब करना चाहते हो तो आप लोगों को पता ही होगा क्या आज के टाइम में जॉब मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है आपको जॉब लेने के लिए पहले इंटर्नशिप करनी पड़ती है किसी कंपनी में तो इंटर्नशिप क्या होती है इसी के बारे में आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे
इंटर्नशिप क्या होती है
इंटर्नशिप में किसी भी स्टूडेंट को दो से लेकर 6 महीने के लिए किसी कंपनी की फैक्ट्री या फिर किसी संस्था के साथ काम करने का अनुभव मिलता है इसी को इंटर्नशिप बोलते हैं
इस काम में उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज प्राप्त होता है जो उन्होंने कॉलेज में पढ़ा है वह सिर्फ किताबी ज्ञान होता है लेकिन यहां पर जब वो इंटर्नशिप करते हैं तो उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिलता है
आजकल मेडिकल इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसे कॉलेज में इंटर्नशिप का प्रचलन बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है आज के समय में कंपनियां ऐसे लोगों को नौकरी देना चाहती है जिनके पास किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी हो
इंटर्नशिप दो प्रकार की होती है
Paid INTERNSHIP
Unpaid INTERNSHIP
Paid INTERNSHIP- Paid INTERNSHIP में आप को सैलरी दी जाती है मतलब जो भी काम काम करते हो उसका आपको पैसा मिलता है
Unpaid INTERNSHIP- Unpaid INTERNSHIP में आपको कोई भी सैलरी नहीं दी जाती है तो यह दो इंटर्नशिप होती है एक होती है paid और एक होती है unpaid जिसमें आपको पैसा मिलता है उसे paid intership कहते हैं और जिसमें आपको कोई भी सैलरी नहीं मिलती बल्कि सिर्फ आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है वह है unpaid intership
इंटर्नशिप कैसे प्राप्त करते हैं
अगर आपको इंटरशिप चाहिए तो आपको कैसे मिलेगी इसके बारे में हम समझ लेते हैं तो जिस कॉलेज में आप पढ़ रहे हो उस कॉलेज में बहुत सी कंपनियां समर इंटर्नशिप के लिए आती है आपका इंटरव्यू लेती है और आपको इनवाइट करती है
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में ज्यादा मिलती है आप सीधे जाकर भी किसी कंपनी में हो अगर आपको कॉलेज में इंटर्नशिप नहीं मिल रही है और अगर आप मान लीजिए आपको नहीं मिलती अपने कॉलेज से हो तो आप जाकर किसी कंपनी से बात करके भी इंटर्नशिप ले सकते हो
उसके लिए आपको उस कंपनी में जाकर उसका संपर्क करना है और इंटर्नशिप के लिए बात करनी है इसके लिए आपको अपना एक RESUME अच्छी तरह से बनाना होगा और वह आपको कंपनी को देना होता है
उसके बाद एक छोटे से इंटरव्यू के बाद आपको इंटर्नशिप करने का मौका मिल जाता है अगर वह कंपनी है तो और अगर आपको इंटरशिप में कोई भी दिक्कत आ रही है तो
आप किसी प्रोफेशनल काउंसलर जॉब प्लेसमेंट एजेंसी की मदद ले सकते हो यह लोग आपकी मदद करेंगे कहीं भी आपको इंटर्नशिप दिला देंगे
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल के माद्यम से आपने समजा INTERNSHIP क्या होता है और कैसे करते है अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरूर करे और आपका कोई ओपिनियन है तो कमेंट बॉक्स में मैसेज करे