Kishan Credit Card क्या है और कैसे बनवाये | Benefits & Interest Rate of Kishan Credit Card In Hindi

 खेती इस तरह का व्यवसाय है जिसमें की कमाई आने में बहुत ही समय लग जाता है फसल पकने के बाद उसे काटना होता है और उसके बाद उसे बेचकर ही किसानों को पैसे मिलते हैं तो भारत में अक्सर किसानों को पैसे की जरूरत होती रहती है



 किसानों को आसानी से पैसा उपलब्ध हो सके इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड की योजना शुरू की गई है भारत सरकार बहुत सारी कई तरह की योजनाएं बनाती है इससे गरीबों को फायदा हो सके इसी तरह इस घटना को भी भारत के किसानों का जीवन स्तर उठाने को और उनकी इस गरीबी को दूर करने के लिए बनाया गया है तो आज इसी के बारे में हम लोग बात करते हैं 


  किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है 

 दोस्तों किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को समय पर पैसा उपलब्ध हो जाता है इसके अंतर्गत जल्दी पैसा ले सकते हैं जिससे किसान बीज और अपनी जरूरत के संबंधित कर सकते हैं यह बहुत ही सरलता से उपलब्ध होने वाली प्रक्रिया है


 जिसके अंतर्गत किसान कृषि से संबंधित कार्यों के लिए पैसे उधार भी ले सकते हैं इसके तहत किसानों को एक क्रेडिट कार्ड और पासबुक उपलब्ध कराई जाती है एक लाख से ज्यादा किसानों के द्वारा पैसा लिया जाता है तो किसानों को अपनी जमीन बैंक के पास गिरवी रखनी होती है एक बार kcc बन जाते हैं तो यह 5 साल तक के लिए वैध माने जाते हैं


 Kishan Credit Card योजना कब शुरू हुई थी


 किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा 1998 -99  शुरू किया गया था किसानों की पैसों की जरूरत को समझ कर शुरू की गई थी योजना किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है योजना को रिजर्व बैंक के साथ मिलकर शुरू किया गया था 


किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

  1. कम्पोजिट ह्य्पोथेकेशन एग्रीमेंट 
  2. Kishan Credit Card ऑनलाइन फॉर्म 
  3. आपके जमीन का सबूत 
  4. 12 महीनो की उपज का रिकॉर्ड 
  5. पहचान पत्र [ आधार कार्ड और पैन कार्ड ]
  6. पता प्रमाण पत्र [ आधार कार्ड वोटर आईड ]
  7. डिमांड प्रामिसरी 
  8. लोन रिकॉर्ड यदि पहले लिया हो 
  9. प्रतिज्ञा पत्र 
  10. पासपोर्ट साइज फोटो 


इन सभी दस्तावेजों की आवशयकता होगी। .....


 Kishan Credit Card  कैसे बनवाये 


 दोस्तों कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने पास के किसी कृषि संबंधित बैंक में जाना होगा वहां पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी यह सभी जानकारी लेने के बाद आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा 


आवेदन फॉर्म को भर कर जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी के साथ बैंक में जमा करनी होती है इसके बाद से आवेदन पत्र की जांच करती है और अगर आप इस योजना के लिए पात्र हो जाते हैं तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना प्रदान कर दी जाएगी 


किसान क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं 


  • दोस्तों इस कार्ड का इस्तेमाल आप किसी दुकान पर खरीदारी करने के लिए भी कर सकते हैं और आपको हर साल लोन लेने के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है जो कि इसका सबसे बड़ा फायदा है 
  • इससे आप आसानी से खाद बीज कीटनाशक खरीद सकते हैं किसान क्रेडिट का लोन की सुविधा के अनुसार और काटने के बाद भी हो सकता है 
  • Kishan Credit Card से  किसी भी शाखा से लोन प्राप्त कर सकते हैं  उसकी ब्याज दर कम होती है लोन ले सकते हैं 

किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर (kisan credit card loan interest rate)


इस कार्ड से लोन लिया जाता है और ब्याज दर कम रहती है इस स्किम में किसान 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकता है और इस पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है एसबीआई क्रेडिट कार्ड योजना पर 7% ब्याज मिलता है और किसान सही समय पर लोन का भुगतान कर देता है तो किसान को 3% की छूट दी जाती है


 इस तरह का भुगतान करता है तो उसे 4 % पर लोन प्रदान किया जाएगा तो की सबसे अच्छी बातें और सबसे अच्छा इंटरेस्ट रेट भी है


Kishan Credit Card नियम


  •  दोस्तों इससे जितना लोन लेते है आपको उतना ही ब्याज देना होता है 
  • इस  योजना में किसानों को एक निश्चित धनराशि प्रदान कर दी जाती है ज्यादा धनराशि आप नहीं निकाल सकते है 
  • इससे  300000 रूपये तक की लिमिट होती है और फाइल चार्ज कम हो जाती है या तो माफ हो जाती है 


निष्कर्ष 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना Kishan Credit Card क्या है और कैसे बनवाये | Benefits & Interest Rate of Kishan Credit Card In Hindi के बारे में यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url