लॉकडाउन में पैसे कमाने के तरीके हिंदी में जाने, लॉकडाउन में कोनसा बिज़नेस करे
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस दौर में बेरोजगारी चरम सीमा पर हर नौजवान बेरोजगारी से परेशान है लॉकडाउन और बहुत सी समस्या covid -19 जैसी बीमारियों से भारत का हर शख्स बहुत ज्यादा परेशान है एक तरफ हालत गंभीर है
और दूसरी तरफ घर के हालत पैसे न होने की वजह से परेशान है दोस्तों लोकडाउन में कोनसा धंधा (बिज़नेस) करे जो हमारी सरकार के गाइड लाइन को भी फॉलो करता हो तो आज के इस पोस्ट में आपको भारत देश में इस लॉकडाउन में पैसे कमाने के तरीक़ो के बारे में बताने की पूरी कोशिस करेंगे चलिए शुरू करते है
1. आइसोलेशन किट
दोस्तों आज के समय में आइसोलेशन किट की काफी डिमांड बड़ रही है और आने वाले टाइम में बहुत ज्यादा इसकी जरूरत पड़ने वाली है इस किट को आप हॉस्पिटल में पेथोलोजी में यहाँ तक पुलिस वाले भी इस किट को अपनी सुरक्षा के लिए पहनते है बिज़नेस के साथ साथ आप देश के प्रति अच्छा काम भी कर रहे होते है अगर देखा जाये तो
अगर में इस आइसोलेशन किट की होलसेल प्राइस की बात करू तो आपको यह मिनिमम 350 रूपये से 450 रूपये के आसपास मिल जाता है अगर बिक्री की बात करे तो यदि आप किसी हॉस्पिटल या किसी भी व्यक्ति को यह किट बेचते है जिन्हे इसकी आव्य्श्यकता है चाहे प्राइवेट हॉस्पिटल है पैथोलॉजिस्ट है या पुलिस वाले है जो इस किट इस्तमाल कर रहे है
अगर उन लोगो को आप यह बेचते है जो इस किट की मिनिमम सेल प्राइस है वह 1000 रूपये है और मैक्सिमम यह निर्भर करता है आपकी लोकेशन पर आप किस जगह सेल कर रहे है वह आप 1500 से 2000 रूपये तक बेच सकते है और लोग बेच भी रहे है
आइसोलेशन किट को आप होलसेल में या रिटेल क्वांटिटी में जैसे भी चाहे बेच सकते है और आप रिटेल में बेचते है तो आपको काफी अच्छा फायदा होगा
2. प्रोटेक्शन शील्ड
प्रोटेक्शन शील्ड जो अधिकतर लोग अपने फेस पर लगाए रखते है जैसे अधिकतर पुलिस वाले डॉक्टर लेबोरेट्री वाले जो लोग covid 19 पर काम कर रहे है और जिन्हे घर से बहार जाना होता है वह इस प्रोटेक्शन शील्ड का इस्तमाल कर रहे है प्रोटेक्शन शील्ड ट्रंपरेन्ट हेलमेट की तरह होता है जो चहरे पर लगाया जाता है
ये चीज़े अभी बहुत ज्यादा डिमांड में है और लगभग रहेगी इस प्रोटेक्शन शील्ड का आप बिज़नेस कर सकते है अगर बात करे प्रोटेक्शन शील्ड की होलसेल रेट में तो इसकी रेट 50 रूपये से 90 रूपये कॉस्ट में आपको मिल जाता है अगर आप इसे बेचना चाहते है तो कोई इसकी लिमिट नहीं है इसे आप आसानी से बेच सकते है आप अपने एरिया के हिसाब से 100 रूपये 200 में बेच सकते है आप कितने में भी बेच सकते है लेकिन आपको इंसानियत भी जिन्दा रखनी है लालच बिलकुल ना करे
3. मास्क का बिज़नेस
दोस्तों मास्क यह आज के समय सबसे ज्यादा डिमांड में चलने वाला बिज़नेस है हमारी सरकार ने जो लोग मास्क नहीं लगाते उनके उप्पर जुर्माना और सजा का प्रावधान रखा है ऐसे में हर सख्श को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है ऐसे में यह बिज़नेस कम इन्वेस्ट में हाई प्रॉफिट देने वाला बिज़नेस है मास्क पूरे विश्व आल कंट्री में पहनना अनिवार्य कर रखा है
दोस्तों होलसेल में बढ़िया 3 लेयर मास्क 3 रूपये से लेकर 5 रूपये के बिच में आपको मिल जाता है यदि आप इसे रिटेल में बेचते है अगर में बात करू महाराष्ट्र दिल्ली सूरत और अन्य यहां आपको दुकानदार 30 रूपये से लेकर 40-50 रुपए तक बेचते है
और लोग इतनी ज्यादा प्राइस मास्क खरीद रहे है पहनना जरूरी जो कर रखा है आप अगर यह बिज़नेस करते है अपने मास्क की कीमत 10 रूपये भी रखते है तब भी आप डबल मुनाफा कमाते है
4. इन्फ्रारेट थर्मामीटर
जब से कोरोना ने लोगो को भय में डाला है तब से इन्फ्रारेट थर्मामीटर का उपयोग काफी होने लगा है यह एक ऐसी डिवाइस है जो दूर से ही सामने वाले का तापमान बता देती है एक दम से इसकी मांग काफी तेज बड़ी आप किसी ही हॉस्पिटल मार्किट या ऐसी जगह जहा भीड़ का आना जाना हो लोग अपने पास इस इन्फ्रारेट थर्मामीटर को रखने लगे है लोग हॉस्पिटल और अभी जो लोग अपने बिज़नेस को फिर से शुरू करेंगे तो इसकी डिमांड भी ज्यादा इजाफा होगा
बहुत से लोग इन्फ्रारेट थर्मामीटर के उपयोग से अपने आप को सुरक्षित रखते है हथियार की तरह इस्तमाल कर रहे है और खुद को सेफ कर रहे है
अगर बात करे इसकी प्राइस की तो आपको यह 3000 से 3500 रूपये के लगभग होलसेल प्राइस में मिल जाती है यदि आप इसका बिज़नेस करते है तो और रिटेल बेचते है लोग इसे 5000 रुपये तक भी खरीद रहे है
5. हैंड सेनेटाइजर
जब शुरुआत में हमारे देश में कोरोना की पुष्टि की गयी तब से सबसे ज्यादा जो बिकने वाली चीज़ थी जिनकी डिमांड 500% से ज्यादा थी वह थी मास्क और हैंड सेनेटाइजर की जब सरकार ने मास्क को अनिवार्य किया तब मास्क बनाने वाली कम्पनियो के मुताबिक उन्हें इतने आर्डर मिले की उनके मास्क बनाने के मटेरियल भी कम पड़ गया था और उसके बाद हैंड सेनेटाइजर भी बहुत सेल हुआ
आप इस कोरोना काल में पानी और साबुन से हाथ धोले लेकिन आपको हैंड सेनेटाइजर करना ही पड़ेगा अभी तो इसका इस्तमाल हो ही रहा है लेकिन आने वाले टाइम में इसकी बहुत डिमांड बढ़ने वाली है अभी से कम्पनिया हैंड सेनेटाइजर को डबल तिबल में इसका प्रोडक्शन कर रही है
अगर बात करे हैंड सेनेटाइजर की जो 60 ml की बोतल की प्राइस की तो होलसेल रेट आपको 40 रूपये पड़ जाती है अब आप ही अंदाज़ा लगाए मार्किट के अंदर लोग 10 ml की बोतल भी 100 रूपये में बेच रहे है दोस्तों इसमें भी कोई प्राइस फिक्स नहीं है आप अपने मुनाफे के हिसाब से बेच सकते है
निष्कर्ष
दोस्तों ये ऐसे पांच बिजनेस है जो आप अभी के टाइम में कर सकते हैं जो लॉकडाउन के टाइम में कर सकते हैं और घर में है तो घरों से भी कुछ काम करे ताकि आपकी पर्सनल लाइफ चलती रहे हैं आपको दाल रोटी की टेंशन ना हो आपके घर के खर्चे हैं वह आप के चलते रहें
stay home stay safe - computerlivo |
और बिना पैसे के कुछ नहीं हो सकता है मेने इस पोस्ट में आपको भारत देश में इस लॉकडाउन में पैसे कमाने के तरीके हिंदी में जाने, लॉकडाउन में कोनसा बिज़नेस करे के बारे है दोस्तों आपको इन बिज़नेस के बारे में जरूर सोचना होगा
दोस्तों आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये और आपको हमारी ये पोस्ट लॉकडाउन में कोनसा बिज़नेस करे यदि पसंद आयी तो शेयर जरूर करे