पेटेंट,कॉपीराइट,ट्रेडमार्क क्या होते है विस्तार से जाने

पेटेंट,कॉपीराइट,ट्रेडमार्क क्या होते है विस्तार से जाने 


हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस टॉपिक में जानगे  पेटेंट,कॉपीराइट,ट्रेडमार्क क्या होते है ये किस तरह से भिन्न है इन तीनो के मुख्य अंतर के बारे में दोस्तों आपने कभी न कभी तो इन तीनो का नाम तो जरूर सुना होगा तो आज आपको दिखा भी देते है ये किस तरह काम आते है 



 

पेटेंट 


 पेटेंट क्या होता है दोस्तों पेटेंट एक ऐसी चीज है जिससे किसी भी नई खोज से बनने वाले प्रोडक्ट पर उसके खोजकर्ता को सरकार द्वारा एक अधिकार दिया जाता है एक बार पेटेंट मिल जाने के एक निश्चित समय के कोई दूसरा व्यक्ति ना तो उस प्रोडक्ट को बना सकता है और ना ही उसे बेच सकता है 

अगर आपके पास पेटेंट है तो आप की परमिशन जरूरी है लेकिन अगर कोई व्यक्ति उस पेटर्न किए हुए प्रोडक्ट को बनाना चाहे तो उसे लाइसेंस लेना पड़ता है और रॉयल्टी देनी पड़ती है जो कि पेटेंट का असली मालिक है उसको पेटेंट का समय 20 साल तक का किया गया है पेटेंट हासिल करने वाले व्यक्ति को यह अधिकार प्राप्त होते हैं

 कि वह अपना अधिकार बेचे या फिर ट्रांसफर कर सके अगर किसी और को वह बेचना चाहता है अपना पेटेंट तो वह व्यक्ति किसी प्रोडक्ट के अलावा प्रोसेस का भी पेटेंट कराया जा सकता है इसका संबंध नई टेक्निक या किसी प्रोडक्ट को बनाने की विधि से होता है

 लेकिन पेटेंट का यह आदेश जिस देश में जारी किया जाता है उसकी सीमाओं के अंदर ही इसे लागू माना जाता है बाहर लागू नहीं माना जाता

 अब तो बात कर लेते के कितने प्रकार होते तो दोस्त के तीन प्रकार होते हैं इसमें से

1. यूटिलिटी पेटेंट - यूटिलिटी प्रोडक्ट का कच्चा माल या फिर किसी प्रोडक्ट इन में से किसी में भी सुधार को सुरक्षित रखता है की दवाइयां कंप्यूटर हार्डवेयर सारे में आते हैं

2. डिज़ाइन पेटेंट - दोस्तों यह प्रोडक्ट के नए ओरिजनल डिज़ाइन को गैर क़ानूनी इस्तेमाल को रोकता है यही इसका काम होता है कार्टून कैरेक्टर या फिर या उसका डिजाइन और सुरक्षित रख सकते हैं 

3. प्लांट पेटेंट - प्लांट पर नए तरीके से तैयार की गई पेड़ पौधों को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है टमाटर या फिर हाइब्रिड गुलाब और सिल्वर प्लांट यह सारे प्लांट के अंदर ही आते हैं

 ऐसे आविष्कार का पेटेंट कराया जा सकता है जो एकदम नया अनोखा हो सब से अलग हो और उसका उपयोग होना भी बहुत जरूरी है तभी आप उसका पेटेंट करा पाएंगे जबकि प्रकृति के नियमों की हवा और गुरुत्वाकर्षण उसके बाद मिट्टी और पानी और जैसे नेचुरल चीजों और किसी भाववाचक आईडिया का पेटेंट नहीं कराया जा सकता 


 कॉपीराइट


 कॉपीराइट क्या होता है कॉपीराइटिंग संगीत और कला से संबंधित ऐसे कामों को सुरक्षित करता है स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त गए हो और एक माध्यम से संग्रहित किए गए होने चाहिए यह अधिकार रचनाकार का जीवन रहने तक और इसके बाद के 70 सालों तक सुरक्षित रहता है 

दोस्तों लेखन कार्य उसके बाद विजुअल कार्य नाटक किया और ऑडियो विजुअल का काम या फिर ध्वनि रिकॉर्डिंग ऑडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो गेम और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे कामों को कॉपीराइट द्वारा सुरक्षित रखा जा सकता है 

आप चाहे तो आप भी कॉपीराइट करा सकते हैं यह अधिकार सिर्फ कॉपीराइट होल्डर के पास ही होता है कि वह अपनी रचना को दोबारा प्रकाशित करके ले सके अगर वह चाहे तो इसके अधिकार किसी और को ट्रांसफर भी कर सकता है और बेच दे सकता है 

अगर वह चाहे तो किसी चीज पर एक निश्चित समय तक कॉपीराइट मान्यता है इसके बाद उस चीज को सार्वजनिक मान लिया जाता है भारत में कॉपीराइट को लेकर कॉपीराइट एक्ट 1957 लागू है दोस्तों किसी भी व्यक्ति की रचना को नैतिक अधिकार के तौर पर कुछ कानूनी मान्यता भी प्राप्त होती है

 यानी उस व्यक्ति की चीज का इस्तेमाल करने पर उसे इसके लिए श्रेय दिया जाना चाहिए कुछ विशेष परिस्थितियों में कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किए बिना उसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है कि उस रचनाकार को श्रेय दिया हो या फिर उस सामग्री से कम आय ना की हो या उस रचना की प्रतिलिपि के लिए शुल्क अदा किया गया हो ऐसे ही कुछ और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कॉपीराइट की गई रचनाओं का उपयोग में लिया जा सकता है 


 ट्रेडमार्क


ट्रेडमार्क क्या होता है  ट्रेडमार्क एक ब्रांड का नाम होता है किसी वस्तु पर मौजूद ट्रेडमार्क से जाहिर होता है कि यह किसी विशेष कंपनी की ओर से बनाया जा रहा है कंपनी के उत्पादन का और उसका रेट लगा होता है और पंजीकृत और गैर पंजीकृत दोनों में बनते हैं 

कानूनी संस्था ISI और ISO मार्क खाद्य उत्पादों में शाकाहारी और मशाहारी उत्पादों की पहचान  हरे और लाल रंग का निशान तो है उसे ट्रेडमार्क कहते हैं 

 सामान्य तौर पर किसी विशेष चिन्हों या फिर डिजाइन या कोई चित्र या किसी नाम वाक्य या लोगों को आप ट्रेडमार्क बना सकते हैं इसका इस्तेमाल कोई व्यक्ति कोई व्यवसायिक संगठन या कानूनी तरीके से अपनी सेवाएं या उत्पाद के लिए करती है 

दोस्तो ट्रेडमार्क को हमेशा के लिए रजिस्टर कराया जा सकता है और यह तब तक वैलिड रहता है जब तक इसका इस्तेमाल बिजनेस के लिए ही होता रहता है

निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना और समजा के पेटेंट कॉपीराइट ट्रेडमार्क क्या होते है और कैसे इनका इस्तमाल होता है दोस्तों अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे आपका कोई सवाल या जवाब है हमे कमेंट करके जरूर बताये 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url