Personal Blog Meaning In Hindi - पर्सनल ब्लॉग क्या होता है जाने

 हेलो गाइस स्वागत  है  आपका Computer Livo में आज के इस पोस्ट में जानेगे पर्सनल ब्लॉग [Personal Blog] किसे कहते है आज ब्लॉग्गिंग क्षेत्र में प्रतिद्व्न्दी [Competitor ]भरे पड़े है ऐसे में यदि आप ब्लॉगिंग में अपना कदम आजमाते है तो इसमें सफलता पाने में बहुत सी मुश्किलों से उबरना पड़ता है 


Personal Blog Meaning In Hindi - पर्सनल ब्लॉग क्या होता है जाने - computerlivo.blogspot.com
Personal Blog Meaning In Hindi - पर्सनल ब्लॉग क्या होता है जाने 

यदि आप किसी पर्सनल ब्लॉग या individual Blogger में अपना करियर बनाते है तो इसमें आपको और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है परन्तु ऐसा नहीं है यदि आप थोड़ा निच ब्लॉग ब्लॉग बनाते है थोड़ा कुछ अलग ट्राय करते है तो आप जल्दी ही रैंक करने लगते है 

आज हमारे भारत देश में ऐसे ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक हुए है जिन्होंने कुछ अलग टॉपिक पर काम किया और वे आज ब्लॉग से अच्छा पैसा [Income ] कमा [Earn ] कर रहे है 


तो दोस्तों आप भी जानना चाहते What is Personal Blog Hindi और Personal Blog कैसे बनाते है तो इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़े दोस्तों एक ब्लॉग के बहुत से उदाहरण होते है वैसे ही example personal blog के बारे में भी बताएंगे चलिए शुरू करते है 


Personal Blog क्या होता है [What is a Personal Blog]


जैसे की नाम से आपको पता चल रहा होगा पर्सनल मतलब Individual जब कोई व्यक्ति अपने विचारो [Idea ]और अपनी रूचि [Hobby ] को ध्यान में रखते हुए बनाता है उसे आप Personal Blog  कह सकते है. ऐसा नहीं है हर एक ब्लॉग पर्सनल ब्लॉग ही हो हा बहुत से ब्लॉग ब्लॉग हो सकते है जैसे हमारा ब्लॉग जिसमे Business Blog, Money  Blog , Loan Blog , Tech Blog, Finance Blog, Investment Blog,


 जैसे ब्लॉगर होते है लेकिन आप इन्हे Personal Blog नहीं कह सकते है हा फ्यूचर में यदि ये कोई बदलाव लाते है तो आप इन्हे पर्सनल ब्लॉग कह सकते है आप हमारे ब्लॉग को भी पर्सनल ब्लॉग कह सकते है लेकिन हम बाद में क्या बदलाव करे या कैटेगरी चेंज कर दे तो इस बात का ध्यान रखे 

 Personal Blog के फायदे  [Personal Blog Advantage ]


यदि आप पर्सनल ब्लॉग बनाते है तो इसके बहुत सारे फायदे होते है ये भी सत्य बात है और इसमें कोई दोहराई नहीं है के आपके सामने बहुत से challange आएंगे आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी मुश्किले भी आएगी लेकिन आप इन चुनोतियो का सामना कैसे करते है 


पर्सनल ब्लॉग में आप अपने हिसाब से अपने आइडियाज अपनी हॉबी और अपने अनुभव के बारे में अपने Viewvrs को बता सकते है 


पर्सनल ब्लॉग में आपको कंटेंट लिखने की पूरी आज़ादी होती है जी हा आप अपने हिसाब से अच्छा कंटेंट क्वालिटी आर्टिकल लिख सकते है 


दोस्तों फायदे हर ब्लॉगर के होते है वैसे ही इसके भी होते है और जो Problam भी  एक जैसी होती है जैसे आपको आर्टिकल खुद से लिखना होगा जो की बहुत महत्वपूर्ण है आप कहि से कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते है आपको अपने ब्लॉग को अच्छे से कस्टमाइज़ करना SEO करना ये काम आपको अनिवार्य है आपको करना ही होगा 


Personal Blog कैसे बनाते है [How do I create a personal blog?]

Step #1. फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आपको सबसे पहले Browser में  blogger.com टाइप करना होगा 

Step #2. Browser me email से login करे 

Step #3. ब्लॉगर पर लॉगिन करने के बाद वह पर नई ब्लॉग का ऑप्शन पर क्लिक करना है 

Step #4. फिर क्रिएट ब्लॉगर पर आपसे आपके ब्लॉगर का टाइटल पूछेगा आपको जिस टॉपिक से ब्लॉगर बनाना है आप अपने हिसाब से टाइटल दे 

Step#5. अगले स्टेप में आपसे यूआरएल डालने को कहेगा जिससे ब्लॉग अड्रेस कहते है आपके अपने टाइटल के हिसाब से यूआरएल टाइप करना होगा 

Step #6.अब आपको ब्लॉगर टेम्पलेट चुनने को कहेगा आप अपने हिसाब से ब्लॉगर टेम्पलेट चुन सकते है 

Step #7.ये करने के बाद क्रिएट पर जैसे ही क्लिक करोगे आपका ब्लॉगर अकाउंट बन गया है 

Step#8. ब्लॉग बनने के बाद सेटिंग करना जरुरी है 

Step #9.ब्लॉग के डेशबोर्ड पे जाये 

Step #10. फिर आपको पेज का एक ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है 


इतना करने के बाद आपको ब्लॉग के लिए पेज क्रिएट करना है Exp:- About Us, Contact Us, Privacy Policy, Term & Condition Etc


अब इसके बाद आपको एक Professional Responsive Template Download करना होगा और अपने ब्लॉग पर इनस्टॉल करना होगा जिससे आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा और खुबसुरत दिखे 


उसके बाद अपने ब्लॉगर में एक लोगो जरूर बनाये लोगो को ब्लॉगर में ऐड करने के लिए फ़ीर से डेशबोर्ड में जाये डेशबोर्ड में आने के बाद लेआउट सेक्शन पर जाये उप्पेर ही ऊपर आपको हैडर ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है और अपन लोगो ऐड करना है 

ये सब कर देने के बाद अपने ब्लॉग में जाये और इम्प्रूव ब्लॉगर पर क्लिक करे और फिर सेव कर दे और जब आप पूरी तरह से ब्लॉग का सेटअप करले उसके बाद आपको इम्पोर्टेन्ट काम करना है अपन ब्लॉग पर कम से कम २५ से ३० आर्टिकल पब्लिश करे 


पर्सनल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 


 ब्लॉग को Adsense के लिए अप्लाई कर देना है जब आपके ब्लॉग पर व्यू आएंगे और Google adsense Ads लगाकर आप पैसा कामना स्टार्ट कर दोगे जैसे में अपने ब्लॉग पर गूगल Ads लगा कर पैसे कमा रहा हु 


आपने क्या सीखा 


दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना जाना Personal Blog Meaning In Hindi के तरीके बारे में यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 


अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे अपने दोस्तों रिस्तेदारो को व्हाट्सप्प करके पर्सनल ब्लॉग के बारे में जरूर बताये 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url