Train Driver kese bane 2021 - लोको पायलट की सारी जानकारी हिंदी में

Train Driver kese bane 2021 - लोको पायलट की सारी जानकारी हिंदी में 


 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट में जानगे Train Driver kese bane 2021 के बारे में हमारे जैसे देश के नौजवान स्टूडेंट का सपना होता है सरकारी नौकरी का मिल जाना और इस वजह से वह हर तरह के एग्जाम देते रहते है लेकिन उन्हें ट्रैन ड्राइवर कैसे बनते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है उन्हें नहीं पता होता Train Driver बनाने की योग्यता के बारे में सिलेबस के बारे में तो इस पोस्ट में आपको सारि जानकारी मिल जाएगी चलिए शुरू करते है 


Train Driver kese bane 2021 - लोको पायलट की सारी जानकारी हिंदी में



Train Driver के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? 


ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आपके पास मिनिमम 10th क्लास का सर्टिफिकेट होना चाहिए यानी कि 10 क्लास तक आपकी पढ़ाई होनी चाहिए और इसके साथ आपको पास 2nd ईयर का यानी कि 2 साल का ITI DIPLOMA भी होना चाहिए

 10th पास और 2 साल का ITI DIPLOMA या फिर पॉलिटेक्निक डिप्लोमा अगर आपके पास होना चाहिए यह क्वालिफिकेशन है तो आप RRB PILOT इंडियन TRAIN DRIVER  का एग्जाम दे सकते हैं आरआरबी पायलट इंडियन ट्रेन ड्राइवर का एग्जाम देने के लिए गूगल पर सर्च कीजिए तो आपको मिल जाएगा 


 AGE क्या होनी चाहिए Train Driver बनने के लिए?


 दोस्तों आपको इंडियन ट्रेन ड्राइवर बनने के लिए आपकी मिनिमम एज 18 साल होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 30 साल होनी चाहिए आर आर बी पी लो ट्रेन ड्राइवर के लिए 18 और 30 साल के बीच में आप की होनी चाहिए


Train Driver के सिलेबस क्या होता क्या-क्या तैयारी आपको करनी पड़ती है?

Train Driver Syllabus मैं आपको General Awerness, General Intelligence, General Science, Aritmetic, जैसे बहुत से सवाल आपके एग्जाम के दौरान लिखित परीक्षा में आपको देने होंगे जो कि आपको पूछा जाएंगे 

जितने सवाल पूछे जाएंगे आपको उतने ही मिनट का टाइम मिलेगा यानी कि एक सवाल का आपको 1 मिनट का टाइम मिलेगा जवाब देने के लिए 


Train Driver एग्जाम क्लियर करने के बाद क्या होता है?


 तो दोस्तों एग्जाम होती है उसको क्लियर करने के बाद आपको एक और टेस्ट देना पड़ता है इस एग्जाम में आपको माइंड टेस्ट किया जाता है आपका इससे पता चलता है कि आप अपने शारीरिक दिमाग से कितने तंदुरूस्त है  आपसे इस एग्जाम में ऐसे दिमाग वाले प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका आप बहुत ही ध्यान पूर्वक आसानी से हल कर सकते हैं

 एक प्रकार का साइकोलॉजी टेस्ट होता है और यह भी एग्जाम आपको लिखित परीक्षा में देना होगा यहां पर भी आपको एक सवाल का एक मिनिट ही मिलता है जवाब देने के लिए


Train Driver के लिए मेडिकल टेस्ट क्या होता है?

 दोस्तों कुछ लोगों को नहीं पता होगा कि मेडिकल टेस्ट में क्या होता है तो नीचे कमेंट जरुर करें उनको मैं बता देता हूं और दूसरा एग्जाम क्लियर करने के बाद अब आपका मेडिकल टेस्ट होता है इस मेडिकल टेस्ट में ज्यादातर आपकी आंखों की तरह बहुत ही ध्यान दिया जाता है यानी कि आपकी आंखें के ऊपर बहुत ही ज्यादा ध्यान दिया जाता है 

आपकी आंखें एकदम सही होनी चाहिए और आपकी आंखों में किसी प्रकार का दृष्टिकोण नहीं होना चाहिए रेलवे ड्राइवर में सबसे महत्वपूर्ण आंखों का ही होता है और भी महत्वपूर्ण होते हैं 

लेकिन ज्यादातर आंखों का टेस्ट के चार चरण होते हैं-

 1. Qualification & Age

2.Written test

3.Sycological test

4. Medical test

जब आप ये सारे एग्जाम पास कर लेते है तब आपको ट्रैन ड्राइवर यानि लोको पायलट बना दिया जाता है 


Train Driver की सैलरी कितनी होती है 

जब आपका सिलेक्शन हो जाता है तब आप सहायक लोको पायलट होते है जिसमे आपको पहले से मौजूद सहायक लोको पायलट के साथ ट्रैन चलाते है अगर बात करे सहायक लोको पायलट की तो इनकी सैलरी 5400 से लेकर 20000 रूपये तक होती है आपका बोनस और अन्य आय को मिलाकर लगभग 30000 रूपये आपको मिलते है और धीरे धीरे अनुभव के साथ 55000 रूपये महीना आपको मिल सकता है 

निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको बताया Train Driver kese bane 2021-22 के बारे में यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट जरूर करे 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url