Cyber Crime और Cyber Security क्या है, How To Protect Yourself From Cybercrime - कप्यूटरलीवो

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में जानगे  Cyber crime और  Cyber Security क्या है, How To Protect Yourself From Cybercrime के बारे में आखिर ये बला है क्या और कैसे मासूम लोग इन लोगो के चक्केर में फँस जाते है 

दोस्तों आपने अख़बारो या टीवी सोशल साइट्स के किसी भी प्लेटफार्म में जरूर देखा या सुना होगा किसी के अकाउंट से इतने रूपये निकल लिए, किसी की पर्सनल लाइफ की वीडियोस सोशल साइट्स पर आम हो गयी, या किसी के एटीएम और क्रेडिट कार्ट के पैसे उड़ा दिए गए या किसी भी तरह का ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो वो साइबर क्राइम में आता है 

आज के इस लेख के माद्यम से जानगे साइबर क्राइम क्या है और इससे कैसे बचे तो आप लोगो के लिए ये बेस्ट पोस्ट है इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और हो सके तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों में भी सेंड करे ताकि वो ऐसे लोगो से बच जाये तो ऑनलाइन उनसे ठगी करते है,

Cyber Crime और  Cyber Security क्या है, How To Protect Yourself From Cybercrime - कप्यूटरलीवो


निजी जानकारी चुराना साइबर क्राइम होता है 


दोस्तों आपके पर्सनल जानकारी को Stealing करना ऑनलाइन यह हैकिंग के रूप में आता है जिसे साइबर क्राइम अटैक भी बोलते हैं यह अटैक सीधे आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन पर होता है जैसे कि आपकी नेट बैंकिंग पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड के कुछ जानकारी चुराकर एक्टिंग करना यह एक बहुत बड़ा साइबर क्राइम माना जाता है

 और इसका सेकंड फेस होता है फिर से इसमें आपको फर्जी ईमेल भेज कर आप को ठगा जाता है इन फर्जी ईमेल में आपको लकी विनर जैसे रिमोट के मेल तो होता है जिसमें कहा जाता है कि आप एक लाख का प्राइस जीत गए जल्दी से अपनी पर्सनल बैंकिंग इंफॉर्मेशन सेंड करो आपको

 ऐसे मैसेज मिले तो सबसे पहले इन ईमेल को आप को डिलीट कर देना है और किसी के भी साथ अपने बैंकिंग डिटेल शेयर ना करें यह टाइम खराब होता है जो कि आपको पता है और आपके पैसे फिर यह लोग लूट के चले जाते तो ऐसे किसी भी धोखे में अपने आप से यह जानकारी तो बहुत लोग करते हैं 


 ऑनलाइन वायरस फैलाना साइबर क्राइम है 


अपराधी आपके कंप्यूटर में ऐसे वायरस छोड़ते  है जो आपके सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है इन वायरस में वर्म,टार्ज़न, हॉर्स, जैसे घातक वायरस हो तो आपके सिस्टम को भारी मात्रा में दोस्तों नुकसान पहुंचा सकते हैं इनसे बचने के लिए आप अपने एंटीवायरस का यूज़ करें जो इनसे आपके सिस्टम को सेफ रख सकता है

फ़र्ज़ी कॉल और साइबर क्राइम 


 अगर कोई कॉल आएगा तो आपके पर्सनल नंबर पर आ सकते हैं जो आपको और आपके बैंक एटीएम पासवर्ड कुछ फर्जी कॉल मैं आपसे आपके एटीएम कार्ड बंद होने के बाद की जाती है और आपसे आपका एटीएम कार्ड नंबर पूछा जाता है और फिर आपसे आपकी एटीएम पिन भी पूछे जाती है

 और बाद में आपसे ओटीपी ओटीपी पूछा जाता है और ऐसा करने से आपका पूरा बैलेंस निकाल लिया जाता है इन लोगों द्वारा इसके लिए आपको एक और ऐसे मैसेज को इग्नोर कर देना चाहिए जो जानकारी आप से वह जानकारी आपको भी नहीं देख सकते आप लोग ध्यान रखिएगा


सोशल साइट्स पर गलत अफवाह फैलाना 


दोस्त लोग जाने अनजाने में भी यह कर रहे हो कोई भी उनको लिंक मिलती है किसी भी न्यूज़ की तो वह लोग आगे फॉरवर्ड करदेते हैं जिसके द्वारा लोगों में पैदा होती है जो कि धार्मिक और राजनीतिक होती है और ऐसे गलत अफवाह  फैलाने से लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है 

ऐसे लोगों में दंगे होने की वजह हो सकती है और आपको सोशल साइट पर राजनीतिक और धार्मिक लिंक सेंड करने को बोला जाए तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे साइबर क्राइम आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है और आप इसकी चपेट में भी आ सकते हैं 


 साइबर बुलिंग

 यह क्या होता है अगर आप किसी के साथ ऑनलाइन बुकिंग करते हो तो यह क्राइम है जिससे आपको सजा हो सकती है अगर आप किसी को ऑनलाइन मिली है कमेंट करते हैं या किसी को सोशल साइट पर धमकी देना और किसी को बहुत ज्यादा शर्मिंदा करना जिससे वह कोई गलत कदम उठाया तो यह क्राइम है 

याद रखेगा दोस्तों इसमें आपको सजा और जुर्माना दो सकता है या फिर आपको दोनों भी हो सकता है क्योंकि यह भी साइबर क्राइम के अंदर आता है आप किसी को ना हम किसी के बारे में गलत ना बोले इस बात का ख्याल रखेगा


 निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Cyber Crime और  Cyber Security क्या है, How To Protect Yourself From Cybercrime - कप्यूटरलीवो  के बारे में बताया है दोस्तों ' साइबर क्राइम करना बहुत बड़ा जुर्म है किसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करना गंभीर अपराध है' 

यदि कोई ऐसा करता है या पाया जाता है तो आपको तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करना चाहिए दोस्तों यदि आपके साथ साइबर क्राइम होता है तो इसे तुरंत पुलिस को सुचना दे यदि आपके पास कोई कॉल आता ही और आपसे बैंक के बारे में डिटेल्स मांगता है या किसी प्रकार का मेसेज आपके आता है और OTP पूछता है तो आपको उसे OTP नहीं बताना है 

यदि आप किसी को अपनी बैंक की जानकारी साझा करते है लालच के चक्कर में और आपके बैंक खाते से पैसे कट जाते है तो कुछ हद तक ये आपकी गलती है  आपने लालच के चक्कर अपने पेरो पर कुल्हाड़ी मारी है यदि संभव हो सके तो ऐसा करने से बचे 

PUBG MOBILE CONFIG FILE

'घर पर रहे स्वस्थ और सुरक्षित रहे '

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url