ड्राइविंग स्कूल खोलने की पूरी जानकारी -How To Start Car Driving School Business In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में जानेंगे  ड्राइविंग स्कूल खोलने की पूरी जानकारी -How To Start Car Driving School Business In Hindi के बारे में साथ ही जानेगे motor driving school near me के बारे में भी दोस्तों लॉक डाउन खुलने वाला है जल्द ही उम्मीद करूँगा वापस से लोगो को काम धंधो पर जाये और वापस मार्किट में रौनक आये तो चलिए शुरू करते है कैसे आप अपनी गाड़ी से पैसे कमा सकते है 


ड्राइविंग स्कूल खोलने की पूरी जानकारी -How To Start Car Driving School Business In Hindi


ड्राइविंग स्कूल खोलने की पूरी जानकारी -How To Start Car Driving School Business In Hindi


अपना ड्राइविंग स्कूल खोलने से पहले बिजनेस प्लान करना बहुत ही जरूरी होता है दोस्तों कोई सा भी बिज़नेस हो अगर आप पहले प्लान बना लेते है तो उस बिज़नेस के ग्रो होने के चांस बढ़ जाते है  किस जगह में ड्राइविंग स्कूल खोला जाए उस जगह में पहले से और कितने ड्राइविंग स्कूल खुले हुए हैं और वह लोग किस तरीके से अपना स्कूल चला रहे हैं स्कूल खोलने के लिए विज्ञापन कैसे करना है कितनी लागत लगेगी मुनाफा कितना होगा वाहनों की संख्या कितनी होनी चाहिए इन सब का बिजनेस प्लान बनाना आपको सबसे पहले जरूरी है

 

 उसके बाद जब आप अपने ड्राइविंग स्कूल का सही से प्लानिंग कर चुके हो तब आपको अपने स्कूल स्टार्टअप करने के लिए एक बजट बनाना होगा क्युके आपको बाद में पैसे से रेलेटेड कोई समस्या न हो अगर आप आपके पास अपने बिजनेस शुरू करने के लिए एक कामकाजी वाहन पहले से तब आपको स्थान विज्ञापन वाहन का रखरखाव और डीजल का बजट तैयार करना होगा 

 ड्राइविंग स्कूल ऐसे नहीं खोल सकते यह सब के लिए पहले आप अपना बजट बना ले ताकि आगे चलकर आपको कोई परेशानी ना हो पाए दोस्तों जब तक आप अपना बिजनेस रजिस्ट्रेशन सरकारी अधिकारी से नहीं करवाते तब तक आप अपना बिजनेस चालू नहीं कर सकते भारत में रजिस्ट्रेशन एमसीए यानी कि मिनिस्ट्री आफ कॉरपोरेट अफेयर्स के द्वारा किया जा सकता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको बिजनेस लाइसेंस मिल जाएगा

 इससे आप अपना स्कूल स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं बहुत ही आसानी से उसके बाद दोस्तों लाइसेंस के लिए आपको कुछ पैसा भी जमा करने होते और साथ में आपकी क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक किया जाता है तब पुष्टि हो जाने के बाद आपको लाइसेंस मिल जाएगा 

उसके बाद आपको अपने ड्राइविंग स्कूल के लिए सर्विस और प्राइस लिस्ट बनाना होगा कि कितना प्राइस रखे अपने स्कूल की ओर क्या सर्विस अपने ग्राहक को इसके लिए आप दूसरे ड्राइविंग स्कूल में जाकर भी पता लगा सकते वहां से भी कुछ जानकारियां हासिल करें उन सब से थोड़ी कम प्राइस रखें ताकि आपके ड्राइंग स्कूल में ज्यादा से ज्यादा लोग कार सीखने के लिए आपके स्कूल आए 

तो ड्राइविंग स्कूल शुरू करने के लिए सही जगह का चुनाव करना होता है किराए पर भी स्थान लेकर आप पोल खोल सकते हैं मगर आपको यह ध्यान रखना होगा कि जिस जगह भी आप किराए पर रूम ले रहे वह कम से कम एक ऑफिस और ए क्लासरूम की जगह होनी चाहिए और साथ में पार्किंग सुविधा और वाहनों की व्यवस्था भी आपको करनी होगी अगर आप की जगह मार्केट या बाजार क्षेत्र में जहां लोगों की आबादी अच्छी खासी है तो इसके लिए आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है 

जब आप अपने ड्राइविंग स्कूल की बिजनेस प्लान रजिस्ट्रेशन और जगह का चुनाव कर चुके हैं तब आपको अपने ड्राइविंग स्कूल की विज्ञापन करना होगा उसके लिए आप अपने वाहनों के बाहरी हिस्से में एक बोर्ड लगा कर अपना स्कूल का विज्ञापन कर सकते हैं यहां पर आप शायर और प्रिंट मीडिया के जरिए पर विज्ञापन कर सकते इतना आप अपने स्कूल का विज्ञापन करेंगे उतना ही आपको अधिक सफलता मिलेगी आप अपने स्कूल की वेबसाइट बना सकते हैं और उसको सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट कर सकते हैं


 अपने सिटी में ही भारत में कार ड्राइविंग स्कूल करने की प्रक्रिया क्या है


 स्कूल खोलने के लिए आपको पहले अपने शहर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जाना होगा वहां आपको अपने ड्राइविंग स्कूल की आवेदन की योग्यता के सभी कागज जमा करने होते हैं 


 ड्राइविंग स्कूल लाइसेंस


 ड्राइविंग प्रशिक्षण बनने के लिए आवश्यकता है आपके राज्य पर निर्भर होती है मोटर वाहन विभाग आपको अपने सही जानकारी इसके बारे में दे सकता है

 एग्जांपल - के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति की 

उम्र क्या है - उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए उम्र 21 साल होनी चाहिए

शिक्षा ड्राइविंग प्रशिक्षण के पास हाई स्कूल सर्टिफिकेट होना चाहिए

विज़नड्राइविंग प्रशिक्षण लाइसेंस के लिए आपकी विज़न अच्छी होनी चाहिए 

फिजिकल एग्जामिनेशनड्राइविंग प्रशिक्षण के पास लाइसेंस के लिए फिजिकल और मेन्टल हेल्थ दोनों होना चाहिए 

बैकग्राउंड प्रोफाइल - आपने कोई क्राइम न किया हो आप पर किसी प्रकार का केस न हो 

ड्राइविंग रेकॉर्डड्राइविंग प्रशिक्षण के लइसेंस के लिए आपके ड्राइविंग का डाटा सही होना चाहिए आपने कोई दुर्घटना या कोई बड़ी एक्सीडेंट वगैरह न हुआ होआ मतलब अगर आपका ड्राइविंग रिकॉर्ड ही खराब है तो आपको लाइसेंस नहीं दिया जायेगा


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको ड्राइविंग स्कूल खोलने की पूरी जानकारी -How To Start Car Driving School Business In Hindi के बारे में बताया है दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे 

यदि आप लोगो का कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये दोस्तों हमारे ब्लॉग को फॉलो करे ताकि हमारे ब्लॉग पर पब्लिश होने वाले लेख को मिस ना कर सके अगर आपको अच्छा लगा हो तो लाइक कर दीजिए ग्रुप में और भी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 

Next Post Previous Post
1 Comments
  • unknowns
    unknowns October 12, 2021 at 12:04 PM

    Thank you for sharing this valuable information with us. I appreciate your work
    Best Driving School In Bangalore

Add Comment
comment url