Referral Code क्या होता और Referral Code Meaning In hindi
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज इस लेख में हम जानेंगे कि Referral Code क्या होता है और Referral code का meaning क्या होता है. आप लोगो ने Referral code का नाम जरूर सुना होगा और ये सवाल आपके जहन में जरूर आया होगा Referral code किसे कहते है आमतौर पर रेफरल एक लिंक होता है जिससे हमे फायदा होता है आज में Referral code के बारे में सारी जानकारी देने वाला हु
Referral Code क्या होता है
Referral Code क्या होता है |
दोस्तों जब भी हम किसी अन्य व्यक्ति के खाते से भेजी गई किसी भी ऐप की लिंक को अपने मोबाइल में Open करके उस ऐप को इनस्टॉल करके उसमें अपना नया Sign Up करके Account बनाते है और जब Account बनाते समय या Account बन जाने के बाद जो हम उस व्यक्ति के द्वारा भेजा गया एक कोड को डालते है, तो उस Code को ही Referral Code कहा जाता है
जब हमारे Referral Code कोड आता है और वह व्यक्ति उसके कोड को हाईलाइट करके सेंड करता है और उस अप्प को डाउनलोड करने को कहता है दरअसल उस लिंक को ही रेफरल कोड या रेफरल लिंक कहा जाता है या उसे ही Referral Link कहते है.
Referral Code Meaning In Hindi
दोस्तों ये कोड Tracing Code की तरह होता है. जिससे पता चल जाता है हमने जितने लिंक दुसरो को सेंड किये है उसमे से हमारे द्वारा कितने लोगो ने उस अप्प को हमारे लिंक से डाउनलोड किया है और उस ऐप में Account बनवाया है. दोस्तों यह तो आप जानते ही होंगे हर व्यक्ति का खुद का अलग अलग Referral Code होता है और इन रेफरल कोड में कुछ अंक और इंग्लिश के वर्ड होते है
जब हम किसी को अपना खुद का Referral Code और Referral Link किसी को भेजते है और जिसको वो लिंक सेंड किया है वो व्यक्ति उस ऐप को डाउनलोड कर लेता है और हमारा Referral Code इस्तमाल करता है तो हमें उस Referral Code से पता चल जाता है कि उसने द्वारा वह ऐप डाउनलोड किया है या नही और हमे उस रेफरल के पैसे भी मिल जाते है
दोस्तों किस व्यक्ति ने कितने रेफरल Downloads करवाए है ये Referral Code से पता किया जा सकता है है. क्योंकि यह एक छोटा सा रेफ कोड होता है जिसे कोई भी याद रख सकता है और उसका इस्तमाल कर सकता है.
Referral code के फायदे क्या क्या होते है?
यदि आपकी वेबसाइट / ऐप है \और उसका प्रमोसन करना है तो आपको अपने ऐप में Referral Code जरूर लगाना चाहिए. इससे आपको कई फायदे मिलते है और अपने ऐप को प्रमोट करने में ज्यादा पैसा खर्चा भी नहीं करना होता है.
1. Referral Code से लोगो को पैसे मिलते है जितने ज्यादा लोग Referral Code को शेयर करेंगे उतना ज्यादा आपके वेबसाइट का प्रमोसन होता है ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वेबसाइट के बारे में जानते है इससे आप भी पैसा कमाते है और दुसरो को भी पैसे रेफरल कोड के मिल जाते है
2 . Referral Code Tracing Code होता है.इससे यह पता लगाने में आसानी होती है कि कौन कोनसे User ने उस प्रोडक्ट को किन किन लोगों को वेबसाइट या एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है
3 . आज बड़ी बड़ी कम्पनियाँ जैसे Paytm, Google और Phone Pe आदि Reffer And Earn + Referral Code सिस्टम का उपयोग करती है और अपने Users से ही अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कराती है. और यही कारण है आज वह अच्छा पैसा छाप रही है
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने आपको Referral Code क्या है और इसका मतलब क्या होता है. के बारे में जानकारी दी है और आपको Referral Code और Link कर बारे में पूरी जानकारी भी विस्तार में मिल गई होगी. दोस्तों इस लेख से सम्बन्धित कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये आपके सवालों का जवाब देकर हमे ख़ुशी होगी
और इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Accounts पर भी जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को Referral code का Meaning पता चल सके.