कार लोन पर कितना ब्याज लगा है कैसे चैक करे

 हेलो स्वागत है आपका यदि हाल ही में आपने कार फाइनेंस करवाई है और आप जानना चाहते है कार लोन पर कितना ब्याज लगा है तो आप आसानी से जान सकते है इस पोस्ट में आपको पूरा डिटेल्स में बताऊंगा चलिए शुरू करते है 


कार लोन पर कितना ब्याज लगा है कैसे चैक करे


कार लोन फाइनेंस करवाने की जरूरत क्यों 

हम कार लोन को ऑटो लोन भी कह सकते है और हम जिस बैंक से फाइनेंस करवाते है जैसे बैंक और एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) यह आपको क्रेडिट देने पर राजी होते है जिससे इनका मुख्य उद्देश्य कार खरीदने वाले को कार मिल जाये और इस पर जो लोन होता है वह सिक्योर होता है जो कार आप खरीदते हैं वो कोलेट्रल की तरह काम करती है.इस प्रकार आप कार लोन के लिए किसी भी अतिरिक्त कोलेट्रल या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है 

कार लोन कैलकुलेटर होता है मददगार?

जब आपकी कार फाइनेंस हो जाती है तब आप इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट्स (ईएमआई) लोन चुकाने का माध्यम होती हैं और जो लोन होता है प्रिंसिपल अमाउंट और लोन के ब्याज को धीरे धीरे मासिक आधार पर चुकाने का काम करती हैं और जब तक आप कार का पूरा लोन नहीं चूका देते तब तक आपको हर ईएमआई में प्रिंसिपल लोन अमाउंट और ब्याज जो चुकाया जाना है उसका कंपोनेंट होता है लोन लेने का कोई भी फैसला इस बात के बिना तय नहीं किया जा सकता है कि लोन की कुल अवधि कितनी होगी और इसकी ईएमआई कितनी बैठेगी.


कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर कैसे करे 

कार लोन लेना उन लोगों के लिए एक बेहतर आर्थिक विकल्प होता है जो कार तो लेना चाहते हैं लेकिन उनके पास इतना मनी सपोर्ट नहीं है उसके लिए एक साथ बहुत सारा पैसा खर्च नहीं करना चाहते या जिनके पास खरीदने के लिए एकमुश्त रकम नहीं होती है. कार लोन ईएमआई कैलकुलेटर बहुत ही जल्द और आसान तरीके से आपको ये बताता है कि नियमित अंतराल पर आपको कितनी रकम देनी होगी अगर आप कार लोन लेना चाहते हैं. ये आपको इस बात की जानकारी देता है कि आपको कुल मिलाकर लोन के अलावा कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा.


ईएमआई कैलकुलेशन से अंदाज़ा लगाए 

ईएमआई कैलकुलेशन आपको इस बात का सटीक अनुमान देता है कि लोन लेने के बाद आपको हर महीने ईएमआई के तौर पर देने के लिए कितने पैसे अलग निकालने होंगे. इस तरह आप लोन लेने का एक जागरुक फैसला ले सकते हैं. इसीलिए अगर आप ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके ये जान जाते हैं कि आपको कार खरीदने के लिए कितनी रकम हर महीने निकालनी होगी और आप इसकी अच्छी तरह प्लानिंग कर सकते हैं.

लोन केलकुलेट कैसे करे 

आइये अब जान लेते है अपनी कार पर कितना ब्याज लगा है फ्लैट ब्याज है या reduse कितने साल का है चक्रवाती ब्याज तो नहीं कितनी emi आयी है कितनी बाकि है कितने साल का है और कितने साल तक कार की क़िस्त चुकानी है कितना पलोन अमाउंट बाकि है ये सब जानने के लिए कैलकुलेट पर क्लिक करे अपनी डिटेल्स डाले सारा देता आपके पास आ जायेगा 



कार लोन ईएमआई चेक करना क्यों जरूरी है?

  • लोन लेने की क्षमता जांच सकते हैं
  • लोन का कुल अमाउंट और टेन्योर जांच सकते हैं
  • लोन रीपेमेंट की योजना बना सकते हैं
  • प्रीपेमेंट की योजना बना सकते हैं

कार लोन लेने के ये फायदे होते हैं


  • पूरी रकम एक साथ न देने पाने की स्थिति में भी ब्रैंड नई कार खरीद पाने की क्षमता
  • सैकेंड हैंड कार खरीदना
  • तेजी से मिलने वाला अप्रूवल
  • फिक्स्ड या फ्लोटिंग रेट का ब्याज तय करने की सुविधा
  • 7 साल तक का लोन टेन्योर लेने की सुविधा
  • कोलेट्रेल की कोई जरूरत नहीं क्योंकि गाड़ी ही अपने आप में सिक्योरिटी होती है
  • अपनी सुविधा के हिसाब से आप पेमेंट के तरीके का चुनाव कर सकते हैं

निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना है how to calculate interest on a car loan manually यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url