What is Even Number and ODD number In Hindi
सम संख्या और विषम संख्या क्या है
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस पोस्ट में जानेगे Even number और odd number के बारे में आज में आपको concepts related to odd number and even number के जो भी डॉउट है सारे इस पोस्ट में जानेगे आइये सीखते है Even Number and ODD number In Hindi
Odd and even numbers in Hindi |
What are even numbers and odd numbers for example?
आप एक स्टूडेंट है या फिर आपको Even Number and ODD number के difference के बारे में नहीं पता तो आपको इसके लिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना है Even Number and ODD number बहुत ही आसान है ये maths में आने वाली common terms में से एक है
तो आइये जानते है even number definition से। उसके बाद शुरू करेंगे example of even numbers from 1 to 100 list और फिर हम जानेगे definition of an odd number. क्या होते है
यदि आप स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे है क्लास 3,4,5,6,7,Even Number and ODD number के answer और question परीक्षा में आते रहते है तो आपको इस लेख को अच्छे से पढ़ना और समझना है यदि आपको कोई सवाल समझ नहीं आता तो कमेंट बॉक्स में टाइप करे हम आपके सम और विषम सवालों के जवाब दे देंगे
Definition of Even Number in Hindi
कोई भी वह संख्या जो 2 से पूर्ण रूप से विभाजित हो जाती है उसे सम संख्या (even number ) कहा जाता है। दोस्तों इस डेफिनेशन को दुबारा रीड करो इसमें 2 से पूर्ण रूप से विभाजित होना चाहिए इसमें कोई अंश या दशमलव नहीं आना चाहिए
उदहारण के लिए 0 से 100 के बीच में निम्नलिखित सम संख्याये है।
even numbers from 1 to 100
0,2, 4, 6, 8,10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30, 32, 34, 36, 38, 40, 42, 44, 46, 48, 50, 52, 54, 56, 58, 60, 62, 64,66, 68, 70, 72, 74, 76, 78, 80, 82, 84, 86, 88, 90, 92,94, 96, 98, 100
100 की गिनती में सम इस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होंगा की even numbers from 1 to 100
कैसे पहचाने की कोई संख्या सम संख्या है या विषम संख्या है।
जो भी सम संख्याहोगी उसके अंत में हमेशा 0,2, 4, 6, 8 (Even Number) आते है।
उदहारण -
Q.1 निम्नलिखित संख्याओं में सम संख्या ढूंढिए ?
(I) 12,19,78,67,45,13,38,94,26 (II) 120,700, 885,672,999 (III) 1005,7778, 9999,5120,7231
ANS(I) 12,78,38,94,26 ANS (II) 120,700,672, ANSWER (III) 7778,5120,
Q.2 95379 और 98438 में सम संख्या कोनसी है
ANS 95379 ये संख्या सम नहीं है क्युके इनके अंत में 0,2, 4, 6, 8 (Even Number) नहीं है अत: 98438 सम है
What is odd number in hindi
विषम संख्या सम संख्या के विपरीत होती है यानि वह number जो पूर्ण रूप से 2 से विभाजित नहीं होता है । पूर्ण रूप से बिना decimal के है।
उदहारण के लिए अंत में नंबर 1 ,3,5,7,9,11,
odd number list 1-100
1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29, 31, 33, 35, 37, 39, 41, 43, 45, 47, 49, 51, 53, 55, 57, 59, 61, 63, 65, 67, 69, 71, 73, 75, 77, 79, 81, 83, 85, 87, 89, 91, 93, 95, 97 और 99 .
उदहारण -
Q.1 निम्नलिखित संख्याओं में विसम संख्या ढूंढिए ?
(I) 12,19,78,67,45,13,38,94,26 (II) 120,700, 885,672,999 (III) 1005,7778, 9999,5120,7231
ANS(I) 19,67,45,13, ANS (II) 885,999 ANSWER (III) 1005,9999,7231
Q.2 95379 और 98438 में विषम संख्या कोनसी है
ANS 95379 ये संख्या विषम है क्युके इनके अंत में 1 ,3,5,7,9,(ODD Number) है और 98438 सम है इसके अंत में 0,2, 4, 6, 8
FAQS
Q.1 ODD नंबर को हिंदी में क्या कहते हैं?
ANS विषम नंबर
Q.2 विषम संख्या से क्या अभिप्राय है?
ANS एक पूर्ण संख्या जिसे दो से दो बराबर पूर्ण संख्याओं में विभाजित नहीं किया जा सकता है संख्याएं 1, 3, 5 और 7 विषम संख्याएं हैं।
Q.3 इवन का मतलब क्या होता है?
ANS बराबर: बराबर 2 sam
Q.4 सबसे बड़ी विषम संख्या कौन सी है?
ANS 99 2 अंकों की सबसे बड़ी संयुक्त विषम संख्या है।
Q.5 शून्य कौन सी संख्या है?
ANS शून्य एक सम संख्या है। इसे सम संख्या सिद्ध करने का सबसे आसान तरिका यह है कि शून्य "सम" होने की परिभाषा में सटीक बैठता है
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में हमने What is Even Number and ODD number In Hindi के बारे में जाना है तथा सम और विषम में क्या अंतर है समज में आया होगा यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे