TOP 22+ Fantastic😍😍 गूगल (Google) टिप्स एंड ट्रिक 2020 हिंदी में

TOP 22+ Fantastic😍😍 गूगल (Google) टिप्स एंड ट्रिक 2020  हिंदी में


यहाँ गूगल की बहुत ही अच्छी टिप्स एंड ट्रिक की लिस्ट दी गयी ही

  • Google Chrome Browser को Calculator की तरह यूज़ करे  
  • Flip a coin
  • Google Chrome Browser Off Line Game
  • मुद्रा का दाम जानें 
  • Google snake
  • Image Viewer 
  • Unit Converter चालु करें
  • Google under water
  • Google Chrome Voice Search 
  • शब्द छोडकर सर्च करें
  • अपने आसपास काम की जगह सर्च करें (
  • Safe Personal Information 
  • One Click History 
  • New Incognito Window
  • Related Websites सर्च करें 
  • अपना IP Address पता करें
  • गूगल से मौसम के बारे में जाने
  • किसी शब्द को परिभाषित करें
  • Zerg rush  
  • केवल विशेष शब्दों के लिए ही जानकारी ढूँढे

Google Best Tip & Trick 2020 Must Try



TOP 22+ Fantastic😍😍 गूगल (Google) टिप्स एंड ट्रिक 2020  हिंदी में 



1. Google Chrome Browser को Calculator की तरह यूज़ करे  


Google Chrome Browser को आप Calculator की जगह भी यूज़ कर सकते हो. Calculator यूज़ करने के लिये new Tab ओपन करे और उसमे 123+123= कितना  होता है आप कोई भी संख्या टाइप करके – और + देख सकते हो सकते आपको उतर मिल  जायेगा 

ये भी बहुत ही बढ़िया फीचर है.जब भी हम किसी वेबसाइट पर जाते है तो  उस साईट के किसी  टोपिक को सर्च करने के लिये New Tab में टाइप या past करके सर्च करते है. लेकिन Chrome Browser  में ऐसा Feature है आप बिना टाइप या past किये उस टोपिक को सर्च कर सकते हो.इसके लिये जिस भी टोपिक को सर्च करना है.उसपे राईट क्लिक करे फिर  Search For Google पर क्लिक करे

2. Flip a coin


अगर आप cricket खेलते है. तो आपने कभी तो “toss” का इस्तेमाल करते भी होंगे. वैसे भी हम हर game को start करने से पहले अथवा कोई decision लेने से पहले हमें toss करने की आदत होती है. लेकिन मानलो कभी टॉस करने के लिये, coin ही नहीं होगा तो?

इसकेलिये भी एक solution है. बस google में flip a coin search करिये. लगभग एक सेकंद में आपके सामने एक page open होगा. जहापर आप बिना coin के toss कर सकते है.

3.Google Chrome Browser Off Line Game


कभी कभी आपने देखा होगा Google Chrome आप कुछ भी सर्च करते है तो इन्टरनेट प्रॉब्लम की वजह से एक Dynasore दिखाई देता है.ये एक ऑफ लाइन गेम हा  इसे खेलने के लिये. बिना इन्टरनेट के अपने ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करे.आप को  Dynasore दिखाई देगा.अब अपने Key Bord से Spase दबाये. Game Start हो जायेगा.


4.मुद्रा का दाम जानें 


आप गूगल के द्वारा एक देश की मुद्रा का मुल्य दूसरे देश की मुद्रा में जान सकते है. इसके लिए बस गूगल की सर्च बार Currency 1 to Currency 2 लिखकर सर्च करें. ऐसा करते ही गूगल का Currency Converter Tool खुल जाएगा.

यहाँ पर आप किन्ही भी दो देशों की मुद्रा की तुलना कर सकते है.

जैसे; rupee to dollar

5.Google snake


फिरसे एक बार  Google snake ऐसा type करके>> I am filling lucky पर click कीजिये. और result आप खुद देखिये! आपके सामने online snake game play हो जाएगा.
Google snake


6.Image Viewer 


Chrome Browser को किसी भी फॉर्मेट की इमेज देखने के लिये भी यूज़ कर सकते हो. Google  Chrome ब्राउज़र को Image Viewer बनाने के लिये. New tab ओपन करे.फिर उसमे इमेज को खीच कर छोड़ दे

7.Unit Converter चालु करें


गूगल के द्वारा आप युनिट भी आसानी से कन्वर्ट कर सकते है. इसके लिए गूगल फ्री युनिट कन्वर्टर उपलब्ध करवाता है. गूगल के युनिट कन्वर्टर का इस्तेमाल करने के लिए सर्च बार में unit converter लिखकर सर्च कीजिए.

8.Google under water


Google को पानी में डूबता देखना चाहते हो. अभी सर्च इंजन में google under water type कीजिये. फिर बादमे I am feeling lucky पर click कीजिये. आपके सामने image में जैसा दिख रहा है. वैसा result नजर आएगा.

9.Google Chrome Voice Search 


Google Chrome ब्राउज़र में Voice search का आप्शन आता है. जब हम टाइप करके सर्च करते है तो हमे टाइम लगता है.but Voice   Search के द्वारा हम फ़ास्ट सर्च कर सकते है. इसे यूज़ करने के लिये अपने कोम्पुटर में Head PHONE लगाये फिर Chrome Browser में new Tab अब Voice सर्च के  आइकॉन  पर क्लिक करके जो सर्च करना चाहते हो वो बोले

10.शब्द छोडकर सर्च करें


कभी-कभी हम किसी चीज के बारे में जानना चाहते है. तो गूगल हमे उससे संबंधित ज्यादा फेमस चीज के परिणाम दिखाता है. जैसे, आप खाने वाले सेब के बारे में जानना चाहते है मगर गूगल आपको स्टीव जॉब्स के एपल के बारे में जानकारी दिखाता है.

इस उलझन से बचने के लिए आप गूगल की exclude word कमांड का इस्तेमाल कर सकते है. इसके जरिए सर्च करने के लिए आप – चिन्ह लगाकर सर्च करते है. 

जैसे; about apple – iphone

जब आप इस तरह सर्च करेंगे तो गूगल आपको खाने वाले सेब के परिणाम ही दिखाएगा. और स्टीव जॉब्स के एप्पल को नकार देगा.

11.अपने आसपास काम की जगह सर्च करें 


यदि आप किसी अनजान शहर में हैं. और अपने लिए कोई होटल ढूँढ रहे है तो गुगल के near me फीचर के द्वारा अपने आसपास मौजूद होटल तलाश कर सकते है.

होटल ही नही अस्पताल, पेट्रोल पंप, एटीएम आदि काम की जगह ढूँढ सकते है.

जैसे; hotel near me

ऐसा लिखकर सर्च करने पर आपकी लोकेशन के आधार पर सबसे नजदीकि होटलें आपको दिखाई जाएगी.


12.Safe Personal Information 


ये Google Chrome Browser बहुत ही बढ़िया आप्शन है इसको यूज़ करके आप अपनी  Personal Information Safe रख सकते हो जेसे APP.Extensions, Bookmarks, password, History, Auto Fill. इसे यूज़ करने के लिये Settings पर क्लिक करे Sync everything पर क्लिक करे और Sync everything को Enable करे


13.One Click History 


Chrome Browser की हिस्ट्री देखने के लिये हमको CTRL+H दबाना पड़ता है या फिर Chrome के 3 डॉट पर क्लिक करके देखना पड़ता है.इसके अलावा भी Chrome Browser में हिस्ट्री देखने के Feature है . जिसको यूज़ करके आप 1 क्लिक में ब्राउज़र की हिस्ट्री देख सकते हो.  इसके लिए अप को Chrome Browser में बेक बटन को ⇠ को थोड़ी देर दबाके रखना है.हिस्ट्री ओपन हो जाएगी Full History देखने के लिये Show  Full History पर क्लिक करे


14. New Incognito Window


Chrome Browser में Incognito Window का Option होता है.इसको यूज़ करने से Google  आप की हिस्ट्री को Track और Save नहीं करता.इसे यूज़ करने के लिये. CTRL+SHIFT+N दबाये या फिर कोने में 3 डॉट पर क्लिक करे फिर New Incognito Window पर क्लिक करे


15. Related Websites सर्च करें 


यदि आप अपनी फेवरीट वेबसाईट की जैसी और भी वेबसाईट ढूँढना चाहते है. तो गूगल इस कार्य में आपकी मदद कर सकता है. और आपका कीमती समय भी बचा सकता है.

मान लो हम न्यूज से संबंधित कोई साईट जैसे tutorialspoint.com के जैसी और भी वेबसाईट पता लगाना चाहते है. तो इसके लिए आप related कमांड का उपयोग कर सकते है.

17. अपना IP Address पता करें


IP Address किसी भी डिवाईस का एक नाम होता है. जिसके द्वारा उसे ऑनलाईन संचार में जानते है. जैसे आपका नाम.

इसी तरह आपके कम्प्युटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन का भी एक नाम होता है जिसे आई पी एड्रेस कहते है. गूगल के द्वारा आप आसानी से अपने कम्प्युटर या मोबाईल फोन का आई पी एड्रेस पता कर सकते है.

आई पी एड्रेस जानने के लिए गूगल की सर्च बार में what is my ip लिखकर सर्च कीजिए. ऐसा करते ही आपके कम्प्युटर का आई पी एड्रेस आ जाएगा.


18. गूगल से मौसम के बारे में जाने


यदि आप किसी देश या शहर के वर्तमान मौसम के बारे में जानना चाहते हैं. तो गूगल पर whether टाइप करने पर गूगल आपकी लोकेशन के हिसाब से आपको वर्तमान मौसम की जानकारी दे देगा. और किसी देश के लाइव मौसम की जानकारी लेने के लिए आप Temp तथा उस देश का नाम जैसे-Temp  china टाइप करके उस देश के वर्तमान मौसम का पता लगा सकते हैं.

जैसे, आप चीन का मौसम जानना चाहते है तो लिखिए.

Temp china

और लिखने के बाद सर्च पर टैप कीजिए या फिर एंटर दबाईये. ऐसा करते ही आपके समय चीन के मौसम की जानकारी आ जाएगी.

19. किसी शब्द को परिभाषित करें


यदि आप किसी शब्द की परिभाषा ज्ञात करना चाहते हैं, तो गूगल पर उस शब्द के साथ define उपयोग करने पर आप उस शब्द की परीभाषा जान सकते हैं.

गूगल इस कार्य के लिए Dictionary Tool का इस्तेमाल करता है. इस टूल को हमने स्टुडेंट्स के लिए 20 बेहतरीन गूगल टूल में भी शामिल किया है. 
जैसे:- define:computer


20. Zerg rush  


क्या आप search result से खुश नहीं है. और अपना गुस्सा गूगल पर निकालना चाहते है. तो zerg rush यह keyword type करो. Search result के सभी data erase हो जायेगा. और देखते ही देखते whole page बिलकुल blank हो जाएगा. I am sure सामने जो होगा. उस्से आपको बड़ा ही मजा आएगा.

21. केवल विशेष शब्दों के लिए ही जानकारी ढूँढे


यदि आप गूगल में किसी विशेष विषय पर सर्च करना चाहते हैं. तो इसले लिए आप Quotation Mark (“ ”) का इस्तेमाल करें. इनके बीच अपने अपना सवाल लिखने पर गूगल केवल शब्द विशेष के लिए ही परिणाम दिखाता है.

जैसे “how to happy” सर्च करने पर गूगल कवेल इन तीन शब्द से संबंधित Search Result Show करेगा. इस गूगल ट्रिक के द्वारा आप किसी विषय पर सीधा और तेज रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे।


22. Website Ko PDF Me Convert Kare 


Chrome Browser में किसी भी WEB PAGE को प्रिन या PDF में कन्वर्ट करने को फीचर आता है जब हम किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिटकरते है.वो जानकारी हमे पसंद आजाती है. उसको Print कर सकते है  PDF  फाइल में Convert करके Off Line पढ़ सकते है.इसे यूज़ करने के लिये,जिस भी पेज को प्रिंट या PDF   करना उसको ओपन करे फिर अपने KEY बोर्ड से CTRL+P दबाये.अब प्रिंट करने के लिये Save पर क्लिक करे और PDF फाइल बनाने के लिये Change पर क्लिक करे फिर Save AS PDF पर क्लिक करे और फिर Save पर क्लिक करे

1 Comments

  1. Google Ads Campaign Goals – google ads मे जब आप ads बनाना चाहते हो और अपने किसी प्रॉडक्ट या किसी website को प्रमोट करना चाहते हो तो आपको पहले पता होना चाहिए की संबन्धित प्रॉडक्ट को या website को हमे किन लोगो तक पहुंचाना है और क्यो मेरा कहने का मतलब है की आपको आपके campaign का जो आप बनाने वाले हो उसका goal क्लियर होना चाहिए।Google Ads Campaign Goals in Hindi Google Ads Course Part – 9 कैम्पेन लक्ष्य

    ReplyDelete