जमात-उल-विदा पर निबंध -अलविदा रमजान Means
जमात-उल-विदा का मतलब (means) क्या है
जमात-उल-विदा अरबी का शब्द है। इसका मतलब है जुमे (शुक्रवार Friday) की विदाई जब रमजान का आखरी असुरा जुम्मा को होता है उसे ही जमात उल विदा कहते है और उर्दू भाषा में अलविदा जुमा और अलविदा माहे रमजान कहा जाता है
जमात-उल-विदा पर निबंध -अलविदा रमजान Means |
जमात उल विदा क्यूँ मनाया जाता है?
जमात उल विदा मुस्लिमो का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है रमजान के आखरी जुम्मे की मान्यता के हिसाब से अगर आप जमात उल विदा जुम्मे में नामज पढ़ते है अल्लाह उसके सारे गुनाहो को बक्श देता है और उसके रखे हुए रोज़ो से बरकत और सिफ़ा मिलती है
जमात उल विदा अलविदा जुम्मे विशेष तोर से मनाये जाने वाला गम का त्यौहार है इस दिन हर बच्चा जवान और बूढ़े मस्जिदों में नमाज़ के लिए आते है और अल्लाह के करम से मस्जिदे फुल भर जाती है गुनहगार उसके गुनाहो की माफ़ी मांगता है और अल्लाह उसके गुनाहो को बक्श देता है
जमात उल विदा आखरी जुम्मे के दिन अल्लाह अपने बन्दों की दुआओ को कुबूल करता है और उन्हें सही रास्ते की हिदायत देता है इस दिन गरीबो को खाना देने वाले मजबूर की मदद करने वाले अल्लाह की बारगाह में उसकी दुआ जरूर क़ुबूल होती है
जमात-उल-विदा पर निबंध -अलविदा रमजान Means 2020 |
जमात-उल-विदा का महत्त्व
हर जुम्मे नमाज़ पढ़ना चाहिए इस्लाम में पॉंच वक़्त की नमाज़ के अलावा जुम्मे की नमाज़ बहुत ख़ास होती है लेकिन जमात उल विदा सबसे बड़ा और पाक दिन होता है अलविदा जुम्मे के दिन हर शक्श अल्लाह की पनाह लेता है इस दिन अल्लाह अपने बन्दों के बहुत करीब होता है
जमात उल विदा के दिन मुस्लिम गम के साथ जुम्मे को अलविदा कहते है इस दिन मस्जिदों में हजारो और बड़ी तादात में लोग अल्लाह की बारगाह में होते है इस दिन सब सच्चे दिल से नमाज़ अदा करते है और अपने किये हुवे गुनाहो की माफ़ी मांगते है
अल्लाह तआला के फज्लो करम से हर मुसलमान जो बेनमाजी वो वो भी इस दिन अल्लाह के घर आकर अपनी मोजुदगी जाहिर करता है अगर बेनमाजी भी अपनी खैरात मांगता है तो अल्लाह उसे भी बक्श देता है
जमात उल विदा का ज़िक्र पाक कुरआन में भी है इस दिन मुसलमान रात भर जागकर अपने गुनाहो की तौबा करता है और पाक क़ुरआन की तिलावत करता है अल्लाह से दुआ मांगता है इस्लाम में अलविदा जुमा सबसे बड़ा पाक और गम वाला त्योहार है इस दिन रमजान को अलविदा कहा जाता है
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको जमात उल विदा के बारे में बताया है किस तरह मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्यौहार को मनाते है और जमातुल विदा का मतलब क्या होता सब की जानकारी दी है
अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आता है हमें जरूर सब्सक्राइब करे आपके कोई सवाल है तो जरूर दे
यह भी पढ़े
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे
ऑनलाइन गूगल से पैसे कैसे कमाए
लैपटॉप के बारे में