मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें | ऑनलाइन पढ़ाई कैसे की जाती है

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे की जाती है 


आज कोरोना काल में सभी स्कूल कॉलेज कोचिंग स्थान बंद है ऐसे में स्टूडेंट पढ़ाई कैसे करे आज तकनीक  माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई तो कर सकते है लेकिन उसके लिए कैसे तैयारी करे आज इसी के बारे में बात करेंगे 

मोबाइल से भी से पढ़ाई की जा सकती है लेकिन पूरे ऑनलाइन प्रोसेस से गुजरने के लिए आपके पास कम्प्यूटर लेपटॉप होना चाहिए लेकिन लैपटॉप और कम्प्यूटर हर गरीब बच्चे के पास नहीं होता लेकिन फिर भी मोबाइल से पढ़ाई कर सकते है 

मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें | ऑनलाइन पढ़ाई कैसे की जाती है
मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें | ऑनलाइन पढ़ाई कैसे की जाती है 


मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें | ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कैसे हो रही है 

अगर आप ऑनलाइन पढ़ना चाहते  तो यूट्यूब सबके लिए आसान और फ्री प्लेटफार्म है इसके लिए सिर्फ आपको डाटा नेट की जरूरत पड़ेगी आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कीजिये आपको किस सब्जेक्ट्स  रेलेटेड सवाल है उसका ऑनलाइन हल मिल जौएगा यूट्यूब से आप नोट्स बना सकते है अगर आपको सवाल का जवाब समज नहीं आता आपको बार बार वीडियो देखना चाहिए आपको समज आ जायेगा इस तरह आप यूट्यूब से पढ़ाई कर सकोगे 


आज कल बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध आप ऑनलाइन गूगल कर सकते है वह पर आपको आपके क्वेश्चन रखना है आपके सवाल का जवाब मिल जायेगा बाकि आपको रेफर करूँगा की जो ऑनलाइन साइट है इनमे डाटा मिसिंग होता है मेरे हिसाब से आपको बुक का सहारा लेना चाहिए इनमे कोई डाटा मिसिंग नहीं होता और आपको भी पूरा भरोषा रहेगा फिर भी आपको सही लगता है वो ही आप करिये 


अगर आप ऑनलाइन स्टडी करना चाहते है आप ऑनलाइन प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते आज बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन एप्प्स आ गए है जो हजारो स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा रहे है जिस विषय पर हमको पढ़ाई करनी है उस सवाल  का जवाब आपको मिल जायेगा 


ऑनलाइन पढ़ाई करने के नुकसान 


  • ऑनलाइन पढ़ाई के कई नुकसान है आप घंटो भर लैपटॉप या कंप्यूटर पर पढ़ाई करेंगे तो आपकी आँखो पर इसका असर होगा ऑनलाइन जब कोई पीडीऍफ़ या कोई सामरी दी जाती है इनके फॉण्ट बहुत ही छोटे छोटे होते है जिन्हे बारीकियों से देखना पड़ता है इससे दिमाग और आँखो दोनों पर बुरा असर होता है 


  • ऑनलाइन पढ़ाई करते समय डिस्टब ज्यादा होते है जब कंप्यूटर या लैपटॉप ऑनलाइन पर पढ़ाई करते है तो आपका मन काफी भटकता है आपके मोबाइल पर किसी प्रकार का मेसज या नोटिफिकेशन आया तो उसे देखने लग जाते है जब पढ़ाई से मन ऊबने लगता तो वीडियो देखने लग जाते इसके चक्केर में टाइम वेस्ट हो जाता है और पढ़ाई ठीक तरह से नहीं हो पाती 


  • ऑनलाइन पढ़ाई करने वालो को ऐसी फीलिंग आती है के वो असली कक्षा में बैठे हुए है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप असली कक्षा में बैठकर पढ़ाई करते है आपके मन में जो सवाल आता है आप उस सवाल का जवाब व्ही तुरंत प् लेते थे लेकिन ऑनलाइन कक्षा में आपके सवालों का जवाब मिलेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है चाहे आप लाइव क्लास ही क्यू न अटेंड कर रहे हो टीचर के पास बहुत सारे बच्चो के सवाल होते है जिनने वो आसानी से सबको जवाब नहीं दे सकते है 


ऑनलाइन गूगल से पैसे कैसे कमाए ब्लॉग और यूट्यूब से 




ऑनलाइन पढ़ाई करने के फायदे 


  • जहा ऑनलाइन पढ़ाई के नुकसान है वह फायदे भी बहुत है ऑनलाइन पढ़ाई उन स्टूडेंट के लिए अच्छी है जिन्होने थोड़ी पढ़ाई कर रखी है या कुछ और नया सीखना चाहते है ऐसे को ऑनलाइन क्लासेज को ज्वाइन करना चाहिए ताकि को कांसेप्ट को अच्छे से एक्सिस कर सके 


  • ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान टीचर ऑनलाइन ग्राफिक्स ऑनलाइन वीडियोस और फोटोज का यूज़ करते है ऐसे तरीको से सबक को याद करना बड़ा आसान होता है 


  • ऑनलाइन पढ़ाई के समय अगर आप कुछ स्टेप मिसिंग करते है आप वीडियो को बार बार देखने से उस कांसेप्ट को आसानी से समज सकते है ये सुविधा स्कूल और कॉलेज में नहीं होती बार बार टीचर्स क्लियर नहीं करता था 


ऑनलाइन पढ़ाई इस तरह करे 


ऑनलाइन पढ़ाई करते समय इन बातो का जरूर ध्यान रखे -

  • अगर आप भी ऑनलाइन पढ़ाई करते है मोबाइल डिवाइस से नोटिफिकेशन आपको बंद रखनी चाहिए ये आपके पढ़ाई के ध्यान को डिस्टब करती है 


  • ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपको कंट्रोल रखना होगा चैट और गेम्स जैसी चीज़ो को ये चीज़े आपकी ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान मन को भटकती है इन पर नियंत्रण रखे 


  • ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान घंटो तक ना करे इससे आँखो पर जोर पड़ता है और कभी कभी आपका दिमाग भी पैन करने लगता है और जयदा पढ़ाई करने से याद भी नहीं रहता कब क्या पढ़ाया था 


  • ऑनलाइन पढ़ाई करने का टाइम टेबल बनाये आप अपने हिसाब से एक या डेड घंटे का स्लॉट बनाये जब आप लाइव क्लास में होंगे तब आपको ब्रेक लेने में आसानी हो और इस तरह आप चार से पांच घंटे पढ़ाई क्र सकेंगे 

ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सावधानी बरते 


ऑनलइन पढ़ाई से आपकी आँखो पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए आपको टाइम टाइम पर ब्रेक लेते रहना चाहिए आपको आँखो को चेक करते रहना चाहिए आपको बहार घूमना चाहिए हरे भरे पोधो को देखे पैदल चले और जो पढ़ाई आपने करि है उसको मन ही मन रेवाईस करे 

ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान गेम्स और सोशल साइट से दूर रखे अपना कीमती वक़्त इन फालतू की चीज़ो में न लगाए 

ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान अपना मन को कंट्रोल रखे और कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह समजे ताकि आप अच्छे मार्क्स ला सको और अपना फ्यूचर बना सको 



दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको बताया मोबाइल से पढ़ाई कैसे करे तथा ऑनलाइन पढ़ाई कैसे की जाती है साथ ही ऑनलाइन पड़े से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताया है ऑनलाइन पढ़ाई करना ठीक है या नहीं सभी सवालो का जवाब दिया है 

अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगता है प्लीज् इस लेख को अपने दोस्तों और करीबियों को जरूर शेयर करे और अगर आपके कोई सवाल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दे हम आपके सवालो से जुड़े हर प्रश्न का जवाब जरूर देंगे 

हमारे वेबसाइट कंप्यूटेरलीवो को सब्सक्राइब जरूर करे ताकि हमें और अच्छा खासा मोटिव मिले और अच्छे अच्छे लेख लिखे जिनसे आपकी मदद हो सकते हमारी साइट्स पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद 

यह भी पढ़े 



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url