New Blogger AdSense Account Se First 100$ Dollar कैसे करे ?
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग computerlivo.blogspot.com में आज में आपको बताऊंगा कैसे नए ब्लॉगर जिनका AdSense Account कुछ दिनों पहले ही अप्रूवल हुआ है और वे इंतज़ार कर रहे है 100$ करने का तो देखते है कैसे Google AdSense से अपना पहला पेमेंट ले ? दोस्तों में ये अपना पर्सनल मेथर्ड आप लोगो के साथ शेयर कर रहा हु अगर आप इसे अप्लाई कर रहे है तो वो आपके ऊपर है
New Blogger AdSense Account Se First 100$ Dollar कैसे करे ? |
आज सभी AdSense अप्रूव होने के बाद बहुत खुस होते है के अब मुझे कोई टेंशन नहीं है में पैसे कमा सकता हु लेकिन टेंशन तब और बड़ जाती है जब Google AdSense से Earning नहीं हो पाती पहले जब AdSense अप्रूव नहीं होता था तब उसकी टेंशन रहती थी आखिर Publisher करे तो क्या करे
ज्यादा टेंशन में तो हम इंडियन रहते है और हमारे तो वैसे ही हिंदी कंटेंट से रिलेटेड ब्लॉग है और सोचते रहते है के काश 3$ रोज का हो जाये तो महीने में अपना पेमेंट आसानी से उठा सकता हु पर अफ़सोस ऐसा नहीं हो पाता है और भी रीज़न होते है जिनके वजह से ये दिक्कत आने लगती है
Increase Your Organic Traffic
हर पुराना ब्लॉगर जानता है जब तक मेरी साइट पर गूगल से ट्रैफिक नहीं आएगा में AdSense से कभी अच्छा पैसा नहीं कमा पाउँगा हर नए ब्लॉगर को ये बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए की मुझे मेरी वेबसाइट पर कैसे भी करके ट्रैफिक लाना है इसके लिए आपको वो हर आईडिया अपनाना है जिससे आपके ब्लॉग का टैफिक इनक्रीस हो आप हमारी ये पोस्ट अपने Blog पर Traffic कैसे लाएं | Complete Process जरूर पढ़े
Work On Long Tail Keyword
न्यू ब्लॉगर ये गलती करते है मेने भी इस गलती को किया की जो बड़े ब्लॉगर है वो ट्रेंडिंग और शार्ट टेल कीवर्ड पर काम करते थे और उनके जैसे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए वैसे ही पोस्ट किया करता था लेकिन मुझे कोई व्यू नहीं मिलते थे इसका कारण यह होता था मेरी पोस्ट उन बड़े ब्लॉगर के ढेर में कही खो जाती थी और जब कोई यूजर उस कीवर्ड से रिलेटेड सर्च करता था तो वे सीधे उन बड़े ब्लॉगर के सम्पर्क में आते क्यों के ये गूगल का नियम है जिसका जितना अच्छा कंटेंट होगा और जिस साइड अच्छा होगा उस ब्लॉगर का सबसे पहले रिजल्ट साबित होगा इसलिए आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो वो लोग टेल और अच्छा कंटेंट लिखे ताकि गूगल आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजे
Write New Post Daily On Blogger
दोस्तों आपको डेली अपने ब्लॉग पर काम करते रहना होगा और हमेसा नई नई पोस्ट लिखते रहनी होगी ताकि आपके वेबसाइट की रैंक बढ़ती रहे और आपके ब्लॉग पर यूजर विजिट करता रहे आपको नए नए आर्टिकल लिखते रहना है अच्छे और हाई कंटेट को लिखते रहना है
Active On Blogger
ब्लॉगर पर आपको एक्टिव रहना होगा ये नहीं आपने गूगल एडसेंस अप्रूवल कर लिया है अब मुझे पैसे मिलते रहेंगे भाई ये बिलकुल झूट है पैसे आपको तब तक मिलते रहेंगे जब तक आप अपने ब्लॉग पर काम करते रहगे आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलर प्रजेंट रहना होगा तभी आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाएंगे
Self Motived
आपको खुद से मोटिवेटेड रहना होगा और गूगल पर काम करते रहना होगा आपको पेसेंस रखना होगा हम सिर्फ मेहनत करते जायेंगे हमे इस ब्लॉग्गिंग को लम्बे टाइम तक करना है हमे पता है इसमें बहुत सी मुश्किलात आएगी मन करेगा छोड़ दू ये सब लकिन आपको हिम्मत नहीं हरनी है आपको काम करते जाना है जिस दिन आपके अकाउंट में पहले 100$ हो जायेंगे मुझे पता है आपको कितना अच्छा फील होगा आप खुद को फिर से मोटिवेट पावोगे
निष्कर्ष
दोस्तों मेने आपके साथ मेरे पर्सनल मेथर्ड को शेयर किया है जिसमे मेने आपको New Blogger AdSense Account Se First 100$ Dollar कैसे करे ? के बारे में बताया है अगर आपके ब्लॉग पर रोजाना 1 हजार के आसपास व्यू आते है तो आप 2 महीने में अपने 100$ कर सकते है