अपने Blog पर Traffic कैसे लाएं | Complete Process

Blog पर Traffic कैसे लाएं


Apne Blog Pe Traffic Kaise Laye, एक बढ़िया ब्लॉग बनाकर सभी का  सपना होता है ऑनलाइन पैसे कमाने का लेकिन ये इतना  aasan नहीं होता सिर्फ कुछ ब्लॉगर ही पैसे कमा पाते है क्युके उनकी वेबसाइट ब्लॉगर पर ट्रैफिक अच्छा आ जाता है और नए ब्लॉगर  ट्रैफीक के ना होने पर ब्लॉग पर पैसे  कैसे कमा सकते है 

 अपने  Blog पर Traffic कैसे लाएं  Complete Process 


हेलो दोस्तों में आशिक पठान और स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटेरलीवो ब्लॉग पर में आपके जैसे एक ब्लॉगर हु मुझे भी यह जानना था  आखिर Apne Blog Pe Traffic Kaise Laye, में आपको बताऊंगा Blog Par View Kaise Badhaye In Hindi,  के बारे में 


अपने  Blog पर Traffic कैसे लाएं | Complete Process 

जब मेने अपना ब्लॉग शुरुआती टाइम पर स्टार्ट किया मेने अपने ब्लॉग की डिज़ाइन और उसके प्रीमियम लुक वेबसाइट लगने  लिए काफी टाइम ख़राब कर था और बिना सोचे समजे बिना कोई रिसर्च के ब्लॉग पर पोस्ट करते रहता था 

अगर आप भी ऐसा करते है और आपने भी बिना किसी कीवर्ड रिसर्च के ब्लॉग पोस्ट कर दी है और पब्लिश कर दी है तो कोई बात नहीं 

ऐसा करने से सिर्फ आपका वक़्त बर्बाद होगा लेकिन आप अगर थोड़ा सा भी कीवर्ड और कंटेंट पर ध्यान दोगे आपका ब्लॉग ग्रो करेगा और ट्रैफिक भी देखने को मिलेगा 

इस लेख को पूरा जरूर पड़े अपने  Blog पर Traffic कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी दी गयी है तो चलिए सुरु करते है आज का ये लेख 


 Professional Blog Template (थीम्स)

अच्छे ब्लॉगर टेम्पलेट का चयन करे जिस्मे जरुरत के हिसाब से ऑप्शन हो एक अच्छा टेम्पलेट होने आपके रीडर को लगता है मुझे यहाँ ये प्रीमियम वेबसाइट है और वह भी आपके ब्लॉग में इंट्रेस्ट  रखता है अच्छे फॉण्ट के साथ साथ उसकी डिज़ाइन यूजर को काफी देर तक ब्लॉग पर रखती है 

Professional Blog Template (थीम्स)


जिससे हमारा बाउंस रेट कम होगा और ज्यादा से ज्यादा चांस होंगे की हमारे ब्लॉग पर विजिटर आएंगे एक खराब या यु कहे बेकार के दिखने वाले ब्लॉग टेम्पलेट जिनमे फॉण्ट साइज और जरुरत के हिसाब से ऑप्शन ना होने पर विजिटर आपके ब्लॉग को तुरंत बंद करदेगा और दूसरी वेबसाइट पर चला जायेगा 

 ब्लॉगर टेम्पलेट में क्या-क्या फीचर होने चाहिए ?

  • ब्लॉग टेम्पलेट मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए 
  • ब्लॉग टेम्पलेट फ़ास्ट लोडिंग हो जिससे यूजर अपने ब्लॉग पर रहे 
  • टेम्पलेट रेस्पॉन्सिव हो जो हर तरह के डिवाइस को सपोर्ट करे 
  • ब्लॉग टेम्पलेट सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ हो जो जल्दी से गूगल में रैंक करे 
  • ब्लॉग में अच्छे फॉण्ट और फॉण्ट साइज अच्छे हो जो पढ़ने में आसानी हो 
  • ब्लॉग टेम्पलेट के अंदर अपनी जरुरत के हिसाब से पुरे फीचर हों 

Write The Best Content 


बड़े बड़े ब्लॉगर जिन्होंने ब्लॉगिंग में सफलता हासिल की है उन्होंने हमेशा कंटेंट पर ही सबसे ज्यादा ध्यान दिया है अगर आपका कंटेंट अच्छा है तो ये सच है गूगल खुद आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजेगा 

Write A Best Content



 रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने खुद ये कहा है की जितनी अच्छी आपकी पोस्ट होगी गूगल उस पोस्ट को गूगल में जल्दी ही इंडेक्स करेगा और गूगल में रैंक कराएगा 

आप हमेशा हाई क्वालिटी के ही कंटेंट लिखे जो लोगो (यूजर) की मदद कर सके आपको खुद हैरानी होगी की मेरा ब्लॉग गूगल में रैंक कर रहा है अब बात आती है 

हाई क्वालिटी कंटेंट कैसे लिखे ?

हाई क्वालिटी कंटेंट लिखने के लिए आपको इन बातो का ध्यान रखना है -

  • रिसर्च करे 
  • सूंदर हेडिंग लिखे 
  • बेकार चीज़ो को हटाए 
Reasearch- कंटेंट आप किसी भी टॉपिक पर लिख सकते है उदाहरण के तौर पर आपका कंटेंट है ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ? अब आपको इस लेख के को लिखने के लिए अच्छे से सर्च करना होगा और आपको इस टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज होनी चाहिए जो यूजर को समजा सके तब ही आप इस टॉपिक ब्लॉग पर व्यू कैसे बढ़ाये? पर लिखना होगा 

Write Nice Heading - कंटेंट लिखने से पहले आप हैडिंग पर जरूर ध्यान दे क्युके आपके द्वारा लिखे गए हेडिंग ही बताएंगे आपके कंटेंट में कितना दम है 

हैडिंग हमेशा 4 या 5 पैराग्राफ  लिकने के बाद जरूर बनाये आपके कंटेंट को बहुत ही आकर्षक बनाएंगे इसलिए हमेसा अच्छे हैडिंग का चयन करे 

Remove Boring Content- कंटेंट लिखते वक़्त ये जरूर ध्यान रखे आप अनावस्यक बातो को अपने लेख में ना जोड़े आपको ये जानना जरुरी है के आपके यूजर का टाइम खराब ना हो उसे अच्छी और सही जानकारी प्रदान करे बोरिंग कंटेंट वालो पर यूजर दुबारा विजिट नहीं करते इसलिए हमेशा ध्यान रखे 

हाई क्वालिटी कंटेंट के फायदे 

  • जितना बड़ा और अच्छा आर्टिकल होगा आपका बाउंस रेट कम होगा
  • आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर आएंगे
  • आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा 
  • आपके ब्लॉग की पोस्ट जल्द ही गूगल में रैंक करेगी 
  • और भी फायदे 





Long Article Length

Long Article Length



ब्लॉग पोस्ट करते समय यह ध्यान जरूर रखे आपके ब्लॉग पोस्ट में जितनी ज्यादा जानकारी होगी मतलब आप जितना अच्छी तरह से ब्लॉग पोस्ट लिखोगे उतना ज्यादा आपको फायदा होगा 

अगर आप कोई ब्लॉग पोस्ट 500 से 700 वर्ड की लिखोगे जिसमे जानकारी भी बेसिक होगी ऐसे पोस्ट के बहुत कम चान्सेस है की वो गूगल में रैंक करेगा और ऐसी पोस्ट कभी भी वायरल नहीं हो सकेगी 

buzzsumo की रिपोर्ट के अनुसार जितना बड़ा कंटेंट होगा वो उतना जल्दी वायरल होगा मतलब ये के अगर आप 3000 से लेकर 10000 वर्ड तक की ब्लॉग पोस्ट करोगे उतना जल्दी आप ग्रो करोगे ज्यादा वर्ड यानि के ज्यादा engagement rate, और वायरल के चांस बढ़ जायेंगे 

नोट: अगर आपको गूगल के  1st पेज पर अपनी पोस्ट शो करानी है या सोशल साइट्स पर वायरल करनी है आपको 3000 वर्ड की पोस्ट जरूर करनी होगी 


Best Keywords Research Tools 


Best Keywords Research Tools



जब भी आप ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखे उसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करना है अच्छे से यदि आप बिना कुछ रिसर्च किये बगैर ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे तो वो बिना पानी के मछली तड़पने के जैसा होगा 

आपके पोस्ट को रैंक होने में बहुत मुश्किलों का सामना करना होगा अगर गूगल में इंडेक्स भी हो जाती है तो आपको ट्रैफिक बिलकुल भी नहीं मिलेगा 

इसलिए हमेशा ध्यान रहे जिस कीवर्ड पर आप पोस्ट को रैंक करवाना चाहते है उसकी अच्छे से रिसर्च जरूर करे 

कीवर्ड रिसर्च कैसे करे ?

कीवर्ड रिसर्च करते समय निम्न बातो का ध्यान रखे -
  • बेस्ट कीवर्ड फाइंड 
  • कम्पटीशन कीवर्ड को अच्छे से चेक करे 
  • कम कम्पटीशन वाले कीवर्ड को चुने 


कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप SemRush और Ahref Tool का इस्तमाल कर सकते है ये ये कीवर्ड टूल्स Paid होते है इनका इस्तमाल करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने की जरुरत है 


यदि आप बिना कोई पैसे देकर फ्री में बेस्ट कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो इसके लिए आपको इन फ्री टूल्स का इस्तमाल करना चाहिए 

1. गूगल कीवर्ड प्लानर (Google Keywords Planner)
2. कीवर्ड एवरीव्हेर (Keywords Everywhere)
3. गूगल LSI ग्राफ (Google LSI Graph)



गूगल कीवर्ड प्लानर गूगल का ही प्रोडक्ट है इसलिए जब भी हम ब्लॉग पोस्ट के लिए के लिए कीवर्ड रिसर्च करते है ये हमें गूगल से एक्जेक्ट डाटा शो करता है यह Paid और Free दोनों में इसका इस्तमाल कर सकते है 

इस टूल की मदद से आप कीवर्ड का Average Monthly Searches और Adsense के CPC( Cost Par Click ) का भी पता लगा सकते है 



 

Keywords Everywhere क्या है?

Keywords Everywhere एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है इस टूल का इस्तमाल भी फ्री और paid में कर में सकते है इस टूल में आप अपने  Competition, Search Volumes और CPC show वाले कीवर्ड को आसानी से सर्च कर सकते है 




Google LSI Graph क्या है ?

Long-Tail Keywords को गूगल सर्च के दवारा प्राप्त किया जा सकता है  LSI का उपयोग करके आप आसानी से कीवर्ड फंड कर सकते है जैसे मुझे ब्लॉग ट्रैफिक के लिए लॉन्ग कीवर्ड सर्च करना है 

उसके लिए मुझे गूगल सर्च में टाइप करना है ब्लॉग पर ट्रैफिक, तो गूगल मुझे इस तरह के सजेसन देगा 

ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये 
ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के टिप एंड ट्रिक्स 
ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाये इन हिंदी 
ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाये इन हिंदी 2020 
ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने की मजेदार टिप्स 
ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का आसान तरीक़ा 
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के बेस्ट तरिके 

जैसे जैसे आप गूगल सर्च में स्पेस देते जायेंगे आपको लॉन्ग कीवर्ड आसानी से मिल जायेगा ऐसे कीवर्ड गूगल में जल्दी रैंक होते है आपको लॉन्ग टेल कीवर्ड पर ब्लॉग पोस्ट करनी चाहिए जिसमे कम कम्पटीसन हो 


Blog की Loading Speed को बढ़ाये 

Blog की Loading Speed को बढ़ाये



जितने भी बड़े बड़े ब्लॉगर है उनके वेबसाइट इतने फ़ास्ट होते है के उनको ओपन होने में एक सेकेंड से भी कम समय लगता है यही कारण है की वो गूगल में टॉप लिस्ट में शामिल है 

गूगल के अनुसार यदि आपका ब्लॉग ओपन होने में 5 से 10 सेकेंड लेता है या इनसे भी ज्यादा यक़ीनन आपका ब्लॉग गूगल के पोजीशन से बहार हो जायेगा मतलब जितने ज्यादा लोड होने में टाइम लेगा उतने पीछे आपका ब्लॉग होता जायेगा 

अपने ब्लॉग की स्पीड को हमेशा चेक करे ताकि आप भी उन ब्लॉगर को हिट कर सको जो टॉप किये बैठे है हा स्पीड से आप टॉप तो नहीं करोगे लेकिन आपको रिजल्ट जल्दी ही मिलेंगे 

ब्लॉग की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

  • ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको फ़ास्ट ब्लॉगर टेम्पलेट का इस्तमाल करना होगा 
  • अपने ब्लॉग पर इमेज को साइज को कम रखना होगा 50 kb से 100 kb तक 
  • अपने ब्लॉग के layout में  java html को कम करे 
  • ब्लॉग पर अच्छी होस्टिंग का इस्तमाल करे /wordpress 
  • Blog के Server response time को कम करें
  • कम से कम Redirection का उपयोग करें
  • जितना हो सके ब्लॉग को फ़ास्ट बनाये 

ब्लॉग की स्पीड कैसे चेक करे ?

ब्लॉग की स्पीड चेक करने के लिए आपको इन तीन वेबसाइट को इस्तमाल करना होगा 



Search Engine Optimization करे 

seo kese kre




बिना Search Engine Optimization किये कोई भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं ला सकता ये बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट होता है ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए 

Seo करके ब्लॉग पर एक दिन में लाखो व्यू ला सकते है इसके लिए ब्लॉग को Search Engine Friendly जरूर बनाये 

यदि आप अपने ब्लॉग को Search Engines के लिए ऑप्टिमाइज़ नहीं करेंगे तो आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर गूगल से कोई organic traffic  नहीं सकता और आप कितने भी हथकंडे अपनाये ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए ट्रैफिक नहीं आएगा 

SEO में बहुत सारी Algorithms से बना होता है इसलिए हमेशा कोशिश करे की आपकी पोस्ट फुल Seo Optimization हो 

वैसे तो SEO की कोई सही परिभाषा नही है लेकिन पुराने Bloggers और Webmasters के Experiance के हिसाब से आप अपने ब्लॉग का seo करे 

अपने ब्लॉग को SEO Friendly जरूर बनाये इसके लिए जितना टाइम निकलोगे उतना कम है क्युके आपको पता है जितना अच्छा SEO  होगा आपका ब्लॉग उतना रैंक करेगा 


SEO (Search Engine Optimization) कितने प्रकार का होता है ?

Search Engine Optimization दो प्रकार का होता है-

  • On-Page Optimization
  • Off-Page Optimization

On-Page Optimization कैसे करे techniques?

ब्लॉग पोस्ट करते समय ब्लॉग की डिज़ाइन बदलते है या पेज बनाते है ये सब On Page Optimization के अंदर आते है  

Blog पर On-Page Optimization करने के लिए आपको Blog Design, Title, Meta Description, Keywords, Tags, Internal Links, External links, Images और सोशल मीडिया पर आदि को Search Engines के लिए optimize करना होता है।

On-page optimization में हमे सभी काम Blog पर करने होते है इसलिए यह सभी काम हम आसनी से कर सकते है। 

यदि आपका Blog WordPress पर है तो आप कुछ Plugins जैसे SEO By Yoast के द्वारा सभी काम आसानी से कर पाएंगे।

Off-Page Optimization कैसे करे techniques?

Off-Page Optimization ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने के बाद करना होता है उदहारण बैकलिंक बनाना , सोशल मीडिया पर लिंक शेयर करना Forums से traffic drive करना आदि 

इस काम को करने में थोड़ी मेहनत लगती है इसके लिए हमे दूसरी वेबसाइट पर जाकर काम करना होता है हमें कम से कम 1 से 2 घंटे रोजाना ऑफ पेज seo  करना चाहिए ताकि ब्लॉग पर व्यू ला सके 


Guest Blogging करे 

Guest Blogging करे




Guest Blogging सरल और आसान तरीका है Guest Post करने के बाद आप उस ब्लॉग से हमेशा के लिए ट्रैफिक ला सकते है 

जब हम Guest पोस्ट करते है हमे Do Follow backlink मिल जाता है  जो page Optimization को बढ़ाने में काफी मदद करता है और ब्लॉग की domain authority को भी फायदा होता है 

हमेशा हर सफ्ताह ऐसे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट जरूर लिखे जहा से आपको गेस्ट पोस्ट लिखने का फायदा ज्यादा से ज्यादा हो 

अगर आप अच्छी गेस्ट पोस्ट लिखते है किसी बड़े ब्लॉग पर तो आप रोजाना 2000 से 5000 तक का रेफरल ट्रैफिक पा सकते है 

guest post करते समय किन बातो का ध्यान रखे ?

गेस्ट ब्लॉग करते समय निम्न बातो का ध्यान रखे -

  • ब्लॉग की Domain Authority और Page Authority अच्छी हो 
  • ब्लॉग के अंदर अच्छा खासा ट्रैफिक आता हो 
  • ब्लॉग नीच टॉपिक से रेलेटेड हो जहा गेस्ट पोस्ट करना आसान हो 
  • ब्लॉग का स्पैम स्कोर कम हो 
  • ब्लॉग अच्छा खासा लोकप्रिय हो 


Blog Commenting जरूर करे 

Blog Commenting जरूर करे



क्या आपने कभी ब्लॉग कमेंट करके ट्रैफिक पाया है यदि हा तो आपको कमेंट करने का फायदा जरूर होगा में खुद कमेंट करके नई ब्लॉग पोस्ट पर अच्छे व्यू लाता हु और तो और हमे no follow बैकलिंक भी मिल जाते है जो काफी अहम् होते है ब्लॉग पर रेफरल ट्रैफिक लाने के 


कमेंट करने हमारे ब्लॉग की Domain Authority और Page Authority बढ़ती है और लोग हमारे ब्लॉग के बारे में जानने के लिए उसपर क्लिक करते है और हमे फायदा होता है 

कमेंट किसी Low Quality Website पर Comments पर नहीं करना है और ध्यान रखे एक दिन में कम से कम 10 ब्लॉग कमेंट ही करे 


ब्लॉग कमेंट करते समय किन बातो का ध्यान रखे ? 

  • ब्लॉग कमेंट करने के दौरान निम्न बातो पर गौर फरमाए -

  • ब्लॉग कमेंट करते समय उस ब्लॉग का Spamming score जरूर चेक करे 
  • ब्लॉग कमेंट करते वक़्त उस ब्लॉग पेज की Domain Authority और Page Authority जरूर देखे \
  • ब्लॉग कमेंट करते समय ब्लॉग के कंटेंट को जरूर पढ़े 
  • ब्लॉग कमेंट करते समय ध्यान रखे उस ब्लॉग की Age कितनी है 

ब्लॉग कमेंट कैसे करे?

नए ब्लॉगर कमेंट करते वक़्त बहुत सी गलतिया करते है जैसे Spamming score चेक ना करना  कमेंट सेक्सन में अपने ब्लॉग का लिंक डाल देना या फिर अपनी जीमेल id का इस्तमाल कर देना ये सब गलत तरीके है 

आपको सही तरीके से ब्लॉग कमेंट करना है ताकि एडमिन आपकी कमेंट को अप्रूवल देने में  सिसक न रखे 


Reply On Comments  

Reply On Comments



जब भी यूजर आपके ब्लॉग कमेंट करता है वो जरूर आपके ब्लॉग में इंट्रेस्ट दिखा रहा है ऐसे में ये जरुरी हो जाता है आप उसके कमेंट का रिप्लाई जरूर दे ऐसा करने पर आपके कम्युनिटी बढ़ती है और यूजर आपकी वेबसाइट पर अधिक टाइम स्पेंड करता है  

जितना ज्यादा आपके ब्लॉग पर कमेंट होगा गूगल  आपके ब्लॉग पेज को ट्रस्टेड समजेगा और इसी वजह से आपका पोस्ट गूगल रिजल्ट में शो करेगा और आप वह से अच्छा ट्रैफिक ले पावोगे 

नोट: हमेशा ध्यान रखे यदि कोई  यूजर आपके ब्लॉग पर Spam Comments करता है तो उसे हरगिज़ अप्रूवल ना दे और हो सके तो तुरंत डिलीट करदे  ऐसे फर्जी कमेंट आपके ब्लॉग रैंक में बाधा बनते है और आपके ब्लॉग के हैक होने का खतरा भी बन सकते है 


Blog Share On Social Sites

Blog Share On Social Sites




आजकल सोशल साइट इतने पॉपुलर है की वहा हमेसा ट्रैफिक रहता है जिसकी मदद से आप आसानी से आपके ब्लॉग पर व्यू ला सकते है 

आपको उन सभी सोशल साइट पर अकॉउंट बनाने है और अपने फॉलोवर बढ़ाने है ताकि ज्यादा से ज्यादा अपने साइट पर ट्रैफिक भेज सके 

अपने ब्लॉग पोस्ट को हमेशा एक साथ सभी सोशल साइट पर शेयर ना करे आपको शेडूल बनाकर इसकी शुरुआत करनी चाहिए और एक एक पोस्ट को शेयर करे 

HTIPS 24 घण्टे में 1 बार सभी Social Sites पर एक Post को Share करती है।

सोशल साइट पर आप खुद का ग्रुप पेज बना सकते है और वहा से ट्रैफिक को अपने ब्लॉग तक ड्राइव करा सकते है और अपने ट्रैफिक  इनक्रीस कर सकते है 

अपने ब्लॉग पर सोशल आइकॉन जरूर रखे ताकि लोग आपके पोस्ट को सोशल साइट पर शेयर जरूर करे 

सोशल साइट से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ?

सोशल मीडिया से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको उन सभी सोशल साइट पर एक्टिव रहना होगा जिस साइट से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है  मतलब यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल साइट पर पब्लिश करते हो वहा से एक दम अचानक ट्रैफिक नहीं ला सकते आपको धीरे धीरे ट्रैफिक मिलेगा 

What is the best social media for bloggers?

मेरे अनुभव से आप इन सोशल साइट से पक्का अपने ब्लॉग पर व्यू बड़ा पाएंगे 


List Post Publish करने से आपके ब्लॉग व्यू में बढ़ोतरी होगी वो एक लिंक से दूसरे लिंक पर ड्राइव होगा जिससे आपको फायदा जरूर होगा 


List Post Publish  करने लिए हमे 1 टॉपिक के बाद उसको कवर करने के लिए  उन टॉपिक के बारे में भी लिखना होता है जिसको रीड करने पर यूजर समज सके 


उदाहरण से समझे 

  • ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाये पूरी जानकारी 
  • बिना कोई SEO के ट्रैफिक लाने का तरीक़ा 
  • ब्लॉग पर ये तरीका अपनाये और फ्री में ट्रैफिक पाए 


Join Google Forums


क्या आप  भी Forums Join करते है नहीं तो कोई बात नहीं Forums Join के बहुत से लाभ है और इस परकीय को करके आप बहुत कुछ सीख सकते है 


Forums के अंदर हमे सवालो के जवाब देने होते है जिनमे ब्लॉग का लिंक ऐड कर सकते है और वहा से  बैकलिंक बनाकर ब्लॉग पर ट्रैफिक का  फायदा भी उठा सकते है 

यदि आप आधा घंटे रोज Fourms के Question के Answers देने में दे तो अच्छा Traffic Forums से Blog पर ला सकते है।


Join Question Answer Sites


प्रश्न उत्तर वाली वेबसाइट पर जाकर लोगो की क्यूरी को दूर करे जब भी आप कोई प्रश्न का उत्तेर देते है आपको उत्तर के अंदर आपके ब्लॉग का लिंक जरूर डालना है 

अगर आप सही और सटीक जवाब देते है आपके ब्लॉग पर जरूर विजिटर आएंगे और इस तरीके से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है 

आप Quora जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर लोगो के सवालो का जवाब देकर अपने ब्लॉग का लिंक डालकर ब्लॉग पर आसानी   से  ट्रैफिक ला सकते है 


ऐसा करने पर आपके ब्लॉग पर 100% ट्राफिक जरूर देखने को मिलेगा 


Create a Youtube Channel


Create a Youtube Channel



आज के समय में यूट्यूब ट्रैंड  पर है और आप यह से अच्छा खासा ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर ला सकते है ये ट्रैफिक बढ़ाने के लिए बहुत मददगार साबित होगा 


यूट्यूब से ट्रैफिक लाने लिए आपके यूट्यूब चॅनेल पर उस पोस्ट से रेलेटेड वीडियो बनाकर दिष्क्रिप्सन में उस बपोस्ट यूआरएल जरूर डाले जिससे आप ब्लॉग पर व्यू ला सके 


यूट्यूब पर काम करने पर आप इस प्लेटफार्म से पैसा कमा सकते है आपको ब्लॉग से रिलेटेड वीडियो बनाकर लोगो को जानकारी देना है और आप ऐसा करके गूगलके प्लेटफार्म ब्लॉग और यूट्यूब दोनों से पैसा कमा सकते है 

Search engine भी Visual contents को जल्दी इंडेक्स करता है इसलिए आप अपने ब्लॉग पर यूट्यूब वीडियो को जरूर एम्बेड करे 

ऐसा करने पर आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल में रैंक करेगी और आपकी वेबसाइट पर व्यू भर भर के आएंगे 


ब्लॉग को Mobile के लिए Optimize करें


मोबाइल यूजर सबसे ज्यादा है और अगर आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली नहीं है तो आपको बहुत नुकशान हो सकता है आपको मोबाइल फ्रेंडली जरूर बनाना चाइये ताकि मोबाइल यूजर को ब्लॉग पोस्ट पढ़ने  दिक्कत न हो

 
जितना अधिक आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली होगा ब्लॉगर खुद ऐसे ब्लॉग को recommended करेगा इसलिए Google ने Blogs को optimize करने के लिए Mobile Friendly Test Tool बनाया है।


जिसकी मदद से अपनी Blog का Mobile Friendly Test कर सकते हैं और Google में Blog को Rank करने के Chances बड़ा सकते है।



Trends Article लिखते रहे 

Trends Article लिखते रहे



जिस टॉपिक से रिलेटेड आप ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हो वो ट्रैंड जरूर होना चाहिए यदि आप ऐसे टॉपिक पर पोस्ट लिखते है और वो गूगल के पहले पेज पर है तो आप 

पोस्ट पर एक दिन में लाखों Views आ जाते है जिसकी वजह से आपकी पूरी Website या Blog की Rank बढ़ जाती है।


ट्रेंडिंग पोस्ट कैसे लिखे ?

ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने के लिए आप Google trends का उपयोग कर सकते है आपका ट्रैंड टॉपिक  सकता है जैसे कोरोना वायरस बारे में या फिर कोई बड़ा इवेंट फिर आप किसी बेस पर लिख सकते हो जो अच्छा खासा वायरल हो रहा हो 

नोर्मल ट्रैंड  लिख सकते है जैसे ईद दीपवाली या यु कहे किसी त्यौहार इवेंट या और भी टॉपिक जिनके बारे  लिखकर आपने ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते है 



Blog पर नियमित Update रहे 

 
Regular Traffic बढ़ाने के लिए आपको Blog पर Regular New Posts Update करती रहनी चाहिए क्युके जितना ज्यादा आप नया लिखते जायेंगे आपके ब्लॉग  उतने ज्यादा न्यू यूजर आएंगे और जितना ज्यादा आपका ब्लॉग पोस्ट अच्छा होगा आपको ट्रैफिक साथ  साथ आपके ब्लॉग की लोकप्रियता भी बढ़ेगी 


गूगल नई पोस्ट को इंडेक्स करता है और आपके ब्लॉग  इंडेक्स होने पर ट्रैफिक जरूर आएगा ताकि आपकी 
मेहनत फल आपको जरूर मिलेगा 



पुरानी  ब्लॉग पोस्ट को Update करे 


आपने जितनी भी पुरानी  ब्लॉग पोस्ट है उन्हें हमेशा अपडेट करते रहे समय के अनुसार जानकरियाँ बदलती रहती है 

Posts को Update करते समय आपको Posts में new Photos और Videos लगाना लगाना अधिक असर दायक होता है इसलिए Posts Visual Contents जरूर जोड़े।

पुरानी Posts को Update करने से आपकी पुरानी Posts नयी हो जाती है Google और अन्य Search Engine आपकी Posts को दुबारा Index करता है जिससे आपकी Posts भी Search में First पेज पर आने लगती है और पुरानी Posts पर भी Traffic बढ़ जाता है।



Transform Content


यह Points आपके लिए बहुत फायदे मंद ===होने वाला है क्योंकि इसके लिए आपको अधिक मेहनत नही करनी है और ट्रैफिक Boost होने वाला है।

Blog की सभी posts के लिए EBOOKS बनाकर ===Ebooks में अपने Blog की links भी दीजिये ताकि जिनके पास ब्लॉग POSTS को पढ़ने का समय नही है== वह आपकी Ebooks को download करके बाद में पड़ सकेंगे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करेगे जिससे ==आपके blog का advertisment होगा और अधिक लोग आपके ब्लॉग और आएंगे।

आप blogs की सभी posts को videos में transform ==करके भी दूसरी sites पर शेयर करके अपने blog का traffic बड़ा सकते है और videos से भी पैसे ==कमा सकते है


 Reduce bounce Rate

Reduce bounce Rate


Search engines में अपनी posts को rank करने के लिए---- blog की bounce rate को जितना कम हो सके उतना कम करना है। आप अपने blog या website की bounce rate---- को Google analytics  या Alexa ranking के द्वारा देख सकते है।

Bounce Rate को कम करने---- के लिए आपको Blog articles को interesting और उपयोगी बनाना होगा posts में जितनी अधिक photos और videos का उपयोग करेंगे--- Bounce rate उतनी कम होगी लेकिन videos और images topic से संबंधित होने के साथ साथ उपयोगी होना--- बहुत जरूरी है।

 Increase CTR


Click through Rate (CTR) का मतलब आपकी-------- posts search Engines  मे दिखने के बाद कितनी लोगो ने आपकी पोस्ट पर click किया। मतलब यदि आपके ----blog की कोई post search engine में 100 बार लोगो को दिखी तो 60 बार लोगो ने आपकी post पर click--- किया तो आपकी post की CTR 60 होती है।

किसी भी ब्लॉग की CTR को Google analytics--- account में या alexa ranking site पर देखी जा सकती है और CTR को बढ़ाने के लिए आपको BLOG POSTS के---- title और meta tag को आकर्षक बनाना होता है।

ब्लॉग के title और meta tag को imorove करने की लिए आप---- WordPress plugin Yoast या All in one Seo उपयोग करे।

 Build Email List

Email marketing को कभी neglect न करे क्योकि--- email के द्वारा आप blog का 30% Traffic increase कर सकते है।

email के द्वारा readers को --अपने blog पर आने के लिए invite कर सकते हैं।

Email List Build करने के लिए सबसे---- पहले एक अच्छा subscription box blog पर लगाये।

free ebook या कोई Guide की pdf बनाकर--- download करने के लिए subscription जरूरी करदे।

अपने subscriber को schedule में email भेजे -----जैसे 2 दिन में एक email या  सप्ताह में एक email भेजे।

 Post on medium.com

Medium.com भी Traffic बढ़ाने का अच्छा ==source है क्योंकि medium.com से आपको backlinks मिलती है और यदि आपका content अच्छा है== तो medium.com से अच्छा traffic आपके blog पर  drive हो सकता है। अभी medium.com पर जाए और signup करके post== करना चालू करे।



 Create free Courses

यदि आपके blog की posts-- लोगो को कुछ भी सिखाती है तो आप ebooks बनाकर udemy और techable पर free courses प्रदान कर सकते है। ebooks-- में आपके blogs की links होगी जिससे आपके blog पर अच्छा traffic generate होगा।

यह मत सोचिए कि बहुत कम traffic --आएगा इसलिए समय बर्बाद नही करना चाहिए थोड़े थोड़े traffic से ही आप 10,000 page views आसनी से अपने ब्लॉग और ड्राइव-- कर पाएंगे इसलिए यदि किसी जगह से एक भी पेज view मिलता है तो उसके लिए काम कीजिये --आओ जल्दी ही लाखो पेज views per day-- अपने blog पर देखेंगे।

 Use SSL Certificate

Google ने कुछ अब Secured Websites अगर --blogs को Rank करना और Unsecured website और Blogs को Down करना चालू कर दिया है और-- Google chrome browser में Unsecured websites और Blogs को Warning दिखाना शुरू कर दिया है जिससे-- यदि आप SSL Certificate का उपयोग नही करते है तो आपकी website या blog के लिए chrome browsser-- का 90% traffic loss में जा रहा है।

Free SLL Certifcate के लिए Cludflare बहुत ही बेहतर --website है जिसका उपयोग करके आप free में Website और blog को secure कर सकते है इसलिए --Traffic increase करने के लिए आज ही अपनी website  या blog के लिए 5 मिनट में FREE SSL Certificate-- का setup जरूर करें।

Use Browse Cache

अपनी Website या Blog के लिए-- Browser Cache का उपयोग जरूर करे क्योकि यह --आपकी वेबसाइट या Blog के लिए यह Mobile या Computer में Store-- कर देता है जिससे यदि दुबारा कोई-- पेज को visit करता है तो पेज को load होने में बहुत ---कम समय लगता है।

Browse cache enable करने के लिए-- आप W3 total cache या Wp Super --cache plugin का उपयोग कर सकते है।

 Accept Guest Post

दूसरे bloggers को-- blog पर guest post के लिए invite करने से भी-- आपके blog पर new bloggers के आने से decent amount-- का traffic आपके blog पर आएगा और-- external links और author को देखकर-- भी google और other search engines में आपके-- blog की ranking बढ़ेगी।

Guest post accepte करने का सबसे बड़ा फायदा  यह है कि आपको बिना मेहनत के बहुत अच्छा contents और एक post मिलती है जो आपके readers के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है इसलिए अपने blog पर guest post जरूर accepte करे।

 Active on social media

आज के समय मे सबसे ज्यादा-- traffic social sites पर है जहा 24 घण्टे --लाखो का traffic होता है

इसलिए कुछ समय social sites-- पर अपने blog को promote  --करने में जरूर दे और अच्छा traffic अपने blog पर Drive करे।

 Never Anger Google

Google दुनिया-- का सबसे बड़ा Search Engine है इसलिए --इससे हमेशा दोस्ती बना कर रखे क्योकि एक गूगल ही ऐसा रास्ता है जो --आपको Success तक पहुच सकता हैं।

यदि आप Google से दोस्ती करके --उसेक Term और Conditions के हिसाब से काम करेंगे-- तो एक दिन आपके Blog पर लाखों का Traffic सिर्फ --गूगल की मदद से मिलेगा।

Google आपको Block न करे-- इसके लिए हमेसा ध्यान रखे और-- कभी Fake Traffic, Fake Backlinks ना बनाये और Google को --धोखा देकर Success होने की कोशिस कभी ना करें।

उम्मीद  है Blog पर traffic कैसे बढ़ाये की यह जानकारी आपको बेहद पसंद आयी होगी और इसको पढ़कर आप Blog पर ट्रैफिक Increase जरूर कर पाएंगे।

Blog पर Traffic बढ़ाने की जानकारी से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो कमेंट में जरूर पूछे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url