गांव में चलने वाले बिजनेस- New Business Idea For Village 2021

आज कल गांव में बिज़नेस को लेकर  युवा काफी  कन्फ्यूज्ड होते है कोनसा बिज़नेस करे जिससे मुनाफा अच्छा हो गांव में अच्छी आमदनी अच्छा पैसा मिल सके लेकिन ये सब करने के लिए गांव में कोनसा बिज़नेस करे ये अहम् सवाल है बिज़नेस बजट 1 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए का हो सकता है ये बिज़नेस आईडिया आपको काफी अच्छे साबित होंगे और आपको मुनाफा भी होगा 


यह भी पढ़े - गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस- लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस


मोबाइल ज़ेरोक्स और एसेसिरीज (MOBILE ZEROX AND ACCESSORIES)

अगर आप युवा है और बिज़नेस को लेकर कन्फ्यूज्ड है तो आपको गांव में ये मोबाइल ज़ेरोक्स और एसेसिरीज का बिज़नेस जरूर करना चाहिए इस बिज़नेस को आप 30 हजार से लेकर 50 हजार रूपये के बजट में कर सकते है आपको किसी चौराहे पर दुकान खोलनी है और छोटे मोबाइल रखने है और साथ  ज़ेरोक्स मशीन रखनी है साथ ही साथ  कुछ स्मार्टफ़ोन और एसेसिरीज रखनी है और भी आइटम आप रख सकते है 

जैसे -

मोबाइल एंड डी टी एच रिचार्ज 

मोबाइल रिपेयरिंग 

ऑनलाइन मोबाइल 

फोटोग्राफी 

चाइना मोबाइल सेल यह भी पड़े 

सिम सेलिंग 

ऐसे बहुत से आईडिया है जो आप मोबाइल ज़ेरोक्स की दुकान ओपन करके गांव में डेली 1000 रूपये से 3000 रूपये कमा सकते है ये आपकी दुकान की लोकेशन और मेहनत पर निर्भर करता है 


मोबाइल ज़ेरोक्स और एसेसिरीज (MOBILE ZEROX AND ACCESSORIES)
 गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021



यह भी पढ़े - गांव में पैसे कमाने के 60+ तरीके


मोटर साइकिल एंड साइकिल सर्विस सेंटर  ( MOTOR CYCLE AND CYCLE SERVICE CENTER)

गांव में लोग साइकिल और मोटर साइकिल का ज्यादा उपयोग करते है आप अपने गांव में सर्विस सेंटर खोल सकते है और पैसा कमा सकते है  इस बिज़नेस में आप निम्न प्रकार का काम कर सकते है 

ऑटो पार्ट्स 

पंचर

रिपेयर 

सेलिंग 

चेंजिंग 

वॉशर 

निम्न प्रकार के काम कर सकते है इस बिज़नेस में मुनाफा अधिक होता है और आजकल हर कोई मोटरसाइकिल का इस्तमाल करता है ऐसे में आपको इस बिज़नेस पर पूरा फोकस करना चाहिए  


मोटर साइकिल एंड साइकिल सर्विस सेंटर  ( MOTOR CYCLE AND CYCLE SERVICE CENTER)
 गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021


यह भी पढ़े - अपने बिज़नेस को कैसे बढ़ाये ? -कारोबार बढ़ाने का नया तरीक़ा


दोना पत्तल लघु उद्योग बिज़नेस (DONA PATTAL BUSINESS HINDI )

दूना पत्तल का बिज़नेस का आईडिया गांव में बेहतर विकल्प हो सकता है इस बिज़नेस के लिए आपको कोई डिग्री नहीं चाहिए होती है हर कोई शख्स इस बिज़नेस को कर सकता है इस बिज़नेस को साधारण 30 हजार से लेकर 1 लाख में किया जा सकता है बिज़नेस में आपको दोना पत्तल बनाने के लिए इन चीज़ो को आवश्यकता होगी 

जैसे -

मोटा कागज और पेड़ की पत्तिया 

पॉलीथिन का पैकेट 

प्रिंटिंग केमिकल 

डाई एंड प्रिंटिंग 

पोली केटेड पेपर 

दोना पत्तल बनाने की मशीन का इंतज़ाम करना होगा ताकि आप इसका उत्पाद कर सके ज्यादा जानकारी के लिए सर्च करे दोना पत्तल बिज़नेस इन हिंदी 


दोना पत्तल लघु उद्योग बिज़नेस (DONA PATTAL BUSINESS HINDI )
 गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021


यह भी पढ़े - ग्राहक बढ़ाने की शानदार योजना |Great customer engagement plan


न्यू फैंसी डिज़ाइन कपड़ो का बिज़नेस (NEW FANCY DESIGN CLOTH BUSINESS) 

आज का जमाना मॉर्डर्न होता जा रहा है ऐसे में गावो में लोग कपडे की न्यू डिज़ाइन और फैंसी कपड़ो का चलन बढ़ता जा रहा है ऐसे में आपको शहरो में आकर आपको ऐसे कपड़ो को खरीदना है जो काफी चलन में हो और ध्यान रहे ये सस्ते और किफायती हो क्युके गांव में लोग सस्ते मॉल की ज्यादा डिमांड करते है आप गांव में अपनी खुद की शॉप खोल सकते है या फिर आप गांव में घूमकर इस बिज़नेस को कर सकते है इस बिज़नेस  आदमनी है और ये बिज़नेस सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस है कपडे की डिमांड हमेसा बड़ी है ऐसे में आपको नुकसान का तो सवाल ही नहीं बनता इस बिज़नेस को आप 10000 हजार से शुरू कर सकते है ये आपके बजट पर निर्भर करता है 


न्यू फैंसी डिज़ाइन कपड़ो का बिज़नेस (NEW FANCY DESIGN CLOTH BUSINESS)
 गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021


यह भी पढ़े - कपडे बेचने का तरीक़ा | The way to sell clothes


फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट बिज़नेस (FAST FOOD RESTAURANT BUSINESS)

गांव में फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस काफी चलेगा इस बात की गारंटी हम लेते है गांव के लोग फ़ास्ट फ़ूड खाने को लोग काफी पसंद करते है इस बिज़नेस को आप 10 हजार से शुरू कर सकते है आपको बस अपनी क्वालिटी पर ध्यान रखना होगा कस्टमर खुद आपके पास चलकर आएगा गांव की नई जनरेसन बदल गयी है खाने को लेकर गांव के युवा काफी रूचि रखते है इसलिए आपको इस बिज़नेस पर फोकस करना है आपको ये वैरायटी फ़ास्ट फ़ूड में जरूर रखनी चाहिए 

जैसे 

पेटिस 

पानी पूरी 

भेल पूरी 

स्प्रिंग रोल 

मोमोस 

चाउमीन 

सैंडविच 

जैसे फ़ास्ट फ़ूड को ज्यादा रखना चाहिए लोग इन डिसेस में ज्यादा रूचि रखते है इस बिज़नेस को करने पर आपको काफी मुनाफा होगा आपको इस बिज़नेस जो जरूर करना चाहिए 


फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट बिज़नेस (FAST FOOD RESTAURANT BUSINESS)
 गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021


न्यू फुट वियर शॉप (NEW FOOT WEAR SHOP) 

फुट वियर शुरू से ही चलन में रहा है आज नए नए फुट वियर  चलन में है इस बिज़नेस को कम बजट में यानि आपकी हैसियत से किया जा सकता है आपको नई वेरायटी की चप्पल जूते रखने है जो कम दाम में आते हो आपको अपनी दुकान खोल लेनी है बिज़नेस को 10 हजार से शुरू कर सकते है

 

न्यू फुट वियर शॉप (NEW FOOT WEAR SHOP)
 गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021


यह भी पढ़े -प्रोडक्ट (माल ) बेचने का तरीका | The way of selling the product


बुक स्टोर बिज़नेस (NEW BOOK STORE BUSINESS )

आज कल पढ़ाई पर माता पिता काफी जोर दे रहे है गावो में रहने  वाले बच्चो पर वे खुद नहीं पढ़ पाए लेकिन अपने बच्चो के भविष्य लेकर काफी चिंतित रहते है इसलिए गाँवो में ये बिज़नेस  काफी बड रहा है आपको अपने बुक शॉप में रजिस्टर बैग पैन कॉफी ऐसे बहुत सेआइटम रखना है इसमें आपका काफी मुनाफा हो सकता है


बुक स्टोर बिज़नेस (NEW BOOK STORE BUSINESS )
 गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021


यह भी पढ़े -  बगैर डिस्काउंट के अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे और ज्यादा मुनाफा कमाए


न्यू सिलाई बिज़नेस (NEW SILAYI BUSINESS)

ये बिज़नेस काफी पुराना है और सदियों से चला  इस बिज़नेस को सिर्फ सिलाई वाला ही कर सकता है अगर आपको कपडे सिलने का सोक है या फिर आपको ये काम आता है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते है और अच्छा बिज़नेस कर सकते है 


न्यू सिलाई बिज़नेस (NEW SILAYI MACHINE )
 गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021


समोसा और कॉफी की दुकान (SAMOSA AND COFIEE SHOP )

गांव में ज्यादातर लोग इस धंधे कोकरते देखा है इस बिज़नेस में रिस्क कम है शायद लोग जगह जगह समोसे चाय सर्व कर रहे है अगर आपको कोई बिज़नेस समज नहीं आ रहा है तो  आप अपना हुनर इस बिज़नेस में लगा सकते है ये काफी अच्छा बिज़नेस साबित होगा और आपका फायदा भी कराएगा 

समोसा और कॉफी की दुकान (SAMOSA AND COFIEE SHOP )
 गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021

निष्कर्ष 

आशा करता हु आपको  ये  आईडिया  गांव में चलने वाले  बिजनेस- New Business Idea For Village 2021 जरूर पसंद आये होंगे आपको गांव में इनमेसे कोई भी बिज़नेस करना है सारे बिज़नेस कम पेसो  में कर सकते है अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url