पासपोर्ट कितने तरह के होते है - How Many Types of Passport In India (Hindi)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम बात करेंगे  पासपोर्ट कितने तरह के होते है How Many Types of Passport In India (Hindi) के बारे में दोस्तों आपको नहीं पता पासपोर्ट कितने प्रकार  तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए 


पासपोर्ट कितने तरह के होते है - How Many Types of Passport In India (Hindi)



भारत में 3 तरह के पासपोर्ट बनाये जाते है

  • नीला पासपोर्ट
  • सफ़ेद पासपोर्ट
  • महरून पासपोर्ट

ये तीनो पासवर्ड अलग अलग होते  है इन तीनो पासपोर्ट का महत्त्व भी अलग होता है सातवा होता है विदेश जाने के अलावा यह आपकी एक आईडेंटिटी कार्ड के रूप में भी काम आ सकता है पासपोर्ट को अब तक की सबसे बड़ी आईडेंटिटी कार्ड के रूप में जाना जाता है 



 नीला पासपोर्ट



नीला पासपोर्ट का क्या महत्व होता है और यह क्यों बनाया जाता है दोस्तों नीला रंग का पासपोर्ट भारतीय आम नागरिक की नागरिकता को बहुत ही बड़ी पहचान है और पासपोर्ट का नीला रंग भारतीयता होने को दर्शाता है नीले रंग का पासपोर्ट साधारण लोगों के लिए बनाया जाता है यानी कि आप


और हम जैसे लोगों के लिए नीले रंग का पासपोर्ट इसलिए नीले रंग का बनाया जाता है ताकि देश में सुरक्षा के लिए लिहाज से आपकी पहचान की जा सके कि अधिकारियों को जांच करने में कोई परेशानी ना आए इसलिए आम नागरिकों के लिए नीला पासपोर्ट बनाया जाता है पासपोर्ट में आपकी फोटो हस्ताक्षर पता और आपका मोबाइल नंबर जैसे जानकारियां पासपोर्ट पर दी गई होती है पासपोर्ट बनने के बाद आप विदेश का वीजा लगाकर दुनिया में कहीं भी जा सकते हैं



 सफ़ेद पासपोर्ट



सफेद रंग का पासपोर्ट नीले रंग से एकदम अलग होता है सफेद रंग का पासपोर्ट एक आम आदमी जो सरकारी विभाग में काम करता है और सरकारी काम के लिए विदेश जाता है तो यह सफेद पासपोर्ट उनके लिए बनता है


सफेद पासपोर्ट सरकारी सफेद पासपोर्ट सरकारी अधिकारी के काम को दर्शाता है विदेश में सुरक्षाकर्मियों को भी जांच करने में कोई मुश्किल नहीं होती पासपोर्ट के सफेद रंग से पता चल जाता है कि यह किसी देश का सरकारी अधिकारी है और यह सरकार की काम के लिए यहां आया गया हुआ है सरकारी पासपोर्ट बनवाने के लिए एक अलग से एप्लीकेशन बड़वानी पड़ती है जिसके बाद वेरिफिकेशन होता है फिर इसके बाद सफेद रंग का पासपोर्ट आपका बन जाता है 



महरून पासपोर्ट


मेहरून रंग के पासपोर्ट के दोस्तों इस पासपोर्ट को राजनीतिक पासपोर्ट से भी जाना जाता है यह पासपोर्ट सरकार के उच्च अधिकारियों को ही जारी करवाया जाता इस पासपोर्ट की एक खास विशेष पहचान गए कि इस पासपोर्ट में किसी भी प्रकार का वीजा नहीं लगता है याद रखें


दोस्तों यह सिर्फ दो राजनीतिक लोग होते हैं उन्हीं के लिए बनाया जाता है या वीवीआईपी लोगों के लिए बना जाता है इसमें कोई भी देश का वीजा नहीं लगता मरोड़ के पासपोर्ट से सरकार के उच्च अधिकारी बिना वीजा के विदेश आने-जाने के पावर रखते हैं और इस पासपोर्ट के कारण उन लोगों को सामान्य लोगों से जल्दी ही इमीग्रेशन मिल जाता है



यह भारतीय राजनीतिक और सैन्य सरकारी अधिकारी जैसे कि आईपीएस और आईएएस के ऐसे उच्च अधिकारियों को मारूंगा पासपोर्ट जारी किया जाता है



निष्कर्ष



दोस्तों इस पोस्ट मेने आपको पासपोर्ट कितने तरह के होते है - How Many Types of Passport In India (Hindi) के बारे में बताया है उम्मीद करता हु आपको पासपोर्ट के बारे में पता चल गया होगा अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो लिखे शेयर जरूर करे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url