Visa बनाने का आसान तरीका हिंदी में - How To Apply For Visa In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग कंप्यूटेरलीवो आज बात करेंगे Visa बनाने का आसान तरीका हिंदी में - How To Apply For Visa In Hindi के बारे में दोस्तों जब हमे बहार जाना हो तो वीजा ही याद आता है यदि आप वीजा बनवाने की सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है इसे अंत तक जरूर पढ़े 


Visa बनाने का आसान तरीका हिंदी में - How To Apply For Visa In Hindi
Visa बनाने का आसान तरीका हिंदी में - How To Apply For Visa In Hindi


Visa बनाने का आसान तरीका हिंदी में - How To Apply For Visa In Hindi

 दोस्तो सबसे पहले जान लेते हैं कि वीजा बनवाने के लिए क्या करना चाहिए तो दोस्तों वीजा अप्लाई करने के लिए आपको स्पॉन्सर की जरूरत पड़ती है अगर आपको टूरिस्ट वीजा के लिए अप्लाई करना है तो आप किसी टूरिस्ट एजेंसी की मदद ले सकते हो या फिर आप वीजा के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो या दिल्ली में जाकर उनकी एंबेसी से वीजा अप्लाई करके भी आप इसे प्राप्त कर सकते हो तो दोस्तों यह सारे तरीके होते हैं वीजा लेने के मैं आपको सलाह दूंगा कि आप ज्यादातर एजेंसी के ही मदद लीजिए ताकि उसमें आपको सारे डाक्यूमेंट्स अच्छे-अच्छे क्लियर हो जाएंगे और सब कुछ आपको अच्छे से करके दे देंगे 


Documents


  • Current Passport 
  • 1Passport  Size Photo
  • Visa Payment Receipt
  • Original Interview Appointment Letter 


 वीजा के लिए अप्लाई कैसे करें 


 वीजा बनवाने के लिए पहले आपको एंबेसी में जाकर वहां चक्कर लगाने पड़ते थे उसके बाद आपके सारे कागजातों की जांच की जाती थी फिर आपके घर की जांच होती थी

 और भी कुछ अन्य काम थे जो कि करने के बाद भी आपको किसी देश के लिए वीजा मिलता था इससे आपका बहुत समय भी बर्बाद होता था

 लेकिन अब वीजा बनवाना बहुत ही आसान हो चुका है इंटरनेट के जरिए आप वीजा का आवेदन करके मात्र 5 दिनों में ही इसे प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको एक छोटी सी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है 

अगर आप किसी ट्रैवल एजेंट की मदद लेते हैं तो यह सारे काम वह आपको करके देता है और बदले में थोड़ी सी फेस चार्ज करता है तो दोस्तों जैसे कि अगर आप अमेरिका या किसी भी देश का वीजा पाने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होता है

 इसके लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं और फॉर्म को भी भर सकते हैं इस फॉर्म में आपसे आपके बारे में कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाती है जैसे कि आप किस देश के और किस देश में जाना चाहते हैं यह आपको पूछा जाएगा उसके बाद आप की नागरिकता क्या है

 मतलब आप किस देश के नागरिक हो यह भी आपसे पूछा जा सकता है फिर आपकी जन्म तिथि जान की डेट ऑफ बर्थ भी आपको डालनी होगी इस फॉर्म में उसके बाद अपना एक ईमेल एड्रेस और

 आप कौनसी डेट को जाना चाहते हैं वह सब आपको डालना पड़ता है इन सब को पूरा करने के बाद आप पेज को प्रिंट कर लीजिए और इसे आप अपने पास रख लीजिए जब आप इंटरव्यू देने जाएंगे तो यह सारे आप के डाक्यूमेंट्स हो गए 



जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे


आप लोगों को अपने जरूरी दस्तावेज अब आप इंटरव्यू देने के लिए जाए तो वीजा के लिए आपको अपने दस्तावेज जमा कराने होते हैं तो जरूरी दस्तावेज यानी कि आपका पासपोर्ट आपका आवेदन पत्र यानी कि जो ऑनलाइन फॉर्म भरा हुआ

 और आपको एक फोटो भी जमा करने के लिए आपको अपने देश में उसकी जो एंबेसी है जिस दिन आप जाना चाहते हो उसमें जाना पड़ता है जैसे कि आप अगर अमेरिका जाना चाहते हैं

तो भारत में यूएस की जो एंबेसी है यूएस एंबेसी इन इंडिया उस पर जाना होगा तो u.s. एंबेसी हमारे देश में जगह पर है एक नई दिल्ली उसके बाद चेन्नई में हैदराबाद में है कोलकाता मुंबई और बेंगलुरु में भी है तो जहां आपको नजदीक पड़ता है 


 कुछ जरूरी बातें


 मैं आपको बता देना चाहता हूं जाकर रिलेटेड जब आप आवेदन केंद्र में पहुंच जाए तो आप अपना टोकन नंबर लेकर सीट पर बैठ जाइए और अपनी बारी का इंतजार कीजिए

 फिर आप का टोकन नंबर बोल कर आप को बुलाया जाएगा एप्लीकेशन काउंटर पर दोस्तों आप सभी जरूरी दस्तावेजों को एप्लीकेशन काउंटर पर दिखाए ताकि उन्हें इनकी जांच करने में मदद हो सके

 तो आप अपने वीजा की जो अपने साथ लेकर जाएगा तो आपको वीजा अप्लाई करने के बाद प्राप्त हुई थी तो वीजा बनाने की प्रक्रिया के अलावा यूएसए एंबेसी में आपका एक इंटरव्यू भी लिया जाता है

 इंटरव्यू के दौरान जाते हैं कि आप इतने शिक्षित हो या नहीं कि आपको अमेरिका जाने का वीजा दिया जाए तो यहां आपकी उंगलियों के निशान लिए जाते हैं इसके बाद अगर आपका भी सामान्य हो जाता है तो आपको सूचित कर दिया जाता है कि आपको आपका वीजा प्राप्त हो चुका है


 विजा एप्लीकेशन रिजेक्ट क्यों होती है 


तो वीजा एप्लीकेशन में कोई कोई गलत जानकारियां कर दी गई है कि आपके द्वारा फॉर्म में दी गई है तो फिर आपके विजा एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है

एप्लीकेशन आपका कोई भी है या उस पर कोई भी मामला पेंडिंग चल रहा है तो भी आपको नहीं मलता है 

 उसे देश की सुरक्षा पर किसी तरह का खतरा है तो भी आपको नहीं देते 

चाहने वाले व्यक्ति के पास यात्रा के लिए कोई वजह ना हो तो भी आप को वीजा देने में रिजेक्ट कर सकते हैं

 तो जिस देश में वह आप जा रहे हो वहां रहने का कोई अगर इंतजाम ना हो तो भी आपका भेजा रिजेक्ट हो सकता है 

तो यात्रा और दूसरे देश में ठहरने के लिए l-cetriver इंश्योरेंस अगर आपके पास ना हो तो भी आपकी विजा एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकती है 

 Visa क्यों इतना जरूरी होता है 


 किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ती है तो हो गया आपका पासपोर्ट और दूसरा Visa  है तो अगर आपको किसी दूसरे देश में जाना है तो आपको सरकार से एक परमिशन लेटर लेना होता है इसे हम वीजा कहते हैं बिना वीजा के आप किसी भी दूसरे देश में नहीं जा सकते अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही जरूरी है


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Visa बनाने का आसान तरीका हिंदी में - How To Apply For Visa In Hindi के बारे में बताया है यदि आपको हमारे दवारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी  शेयर जरूर करे अगर आपका कोई स्वाक या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 


Next Post Previous Post
2 Comments
  • Unknown
    Unknown May 6, 2021 at 12:46 PM

    Thank you so much sir, for your valuable and helpful article. Know how to apply visa very easily Once again thanks a lot for explaining us. your explaining technique is excellent. Keep it up and provide us more articles like this.

  • Jyotish Sahni
    Jyotish Sahni May 13, 2021 at 12:40 PM

    Aapne hume bahut achhe se samjhaya ki online visa kaise apply kare

Add Comment
comment url