वाहन बीमा क्या है क्यों जरुरी होता है - What is Vehicle Insurance in Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में आज में आप लोगो को बताऊंगा वाहन बीमा क्या है क्यों जरुरी होता है - What is Vehicle Insurance in Hindi के बारे में जब भी हम गाडी लेते है तो उसका बीमा जरूर करते है यदि आप भी अपनी गाड़ी का बीमा कराने जा रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है इसे अंत तक जरूर देखे 


वाहन बीमा क्या है क्यों जरुरी होता है - What is Vehicle Insurance in Hindi


 व्हीकल इंश्योरेंस -What is Vehicle Insurance in Hindi


 दोस्तों व्हीकल इंश्योरेंस हमें किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर आर्थिक नुकसान होने से बचाता है आपके और इंश्योरेंस कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट होता है इसके अंतर्गत एक एग्रीमेंट होता है जिसमें आप प्रीमियम भरते हैं और 

बदले में इंश्योरेंस कंपनी आपको दुर्घटना होने पर स्थिति के आपको नुकसान का पूरा खर्चा करती है ऑटो इंश्योरेंस कंपनी एग्रीमेंट के अनुसार प्रॉपर्टी लायबिलिटी यानी कि कल एंड मेडिकल कवरेज भी देती है 


व्हीकल इंश्योरेंस के प्रकार 

 

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस 


 इस टाइप के इंश्योरेंस में यदि आपके वाहन से दुर्घटना हो जाती है और दुर्घटना के समय दूसरे वाहन के चालक गाड़ी और आदि चीजें को नुकसान होने की स्थिति में इंश्योरेंस कंपनी देती है 

जबकि आपको या आपकी गाड़ी की टूटी के लिए कंपनी किसी भी प्रकार का क्लेम नहीं देती है इसलिए इसे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कैसे और थर्ड पार्टी बीमा अधिनियम के अनुसार आपको अनिवार्य होता है 


स्टैंडर्ड मोटर इंश्योरेंस

 दोस्तों इस प्रकार के बीमा में दुर्घटना होने पर सभी प्रकार के नुकसान जैसे कि वाहन ड्राइवर और वाहन में बैठे लोगों यहां तक कि दूसरे वाहन के लोगों और उनकी गाड़ी की टूट-फूट और नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी देती है 


प्रॉपर्टी कवरेज- किसी भी प्रकार की दुर्घटना जैसे कार्यों की चोरी हो जाने या फिर वाहन के आने पर आपको पैसा देती है यह आता है प्रॉपर्टी कवरेज के अंतर्गत

 लायबिलिटी कवरेज - शारीरिक चोट और संपत्ति के नुकसान के लिए दूसरों को अपनी कानूनी जिम्मेदारी के लिए करता है 

 मेडिकल कवरेज- चोटों और पुर्नवास इलाज की लागत पर भुगतान करता है  


Caseless Car Insurance


आपके पास चार पहिया वाहन है तो आपके लिए Caseless Car Insurance बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है  इसे Zero Deprecation Car Insurance  भी कहते है  

इस प्रकार के बीमे में आपको किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में आप इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किसी भी कार्य जिसमें बिना ₹1 खर्चा किए सब कुछ बनवा सकते हैं यह प्रक्रिया तेज और आसान होती है 

इस प्रकार के बीमा के और भी बहुत सारे फायदे होते हैं लेकिन कैशलैस इंश्योरेंस प्रीमियम इंश्योरेंस पॉलिसी से भी ज्यादा महंगी होती है दूसरे टाइप की जो बीमा पॉलिसी होते हैं उसमें दुर्घटना होने के बाद आपको क्लेम करने की कार्यवाही करते हैं

 फिर आप के नुकसान का निरीक्षण करने के लिए कंपनी लोगों को भेजती है और फिर निरीक्षण क्लेम की राशि निर्धारण करता है इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आपका बहुत सारा समय भी नष्ट होता है 

तब आपको उसका पैसा मिलता है और कभी-कभी वह लोग आपके नुकसान का पूरा पैसा नहीं देते हैं जिससे कि आपको अपने नुकसान का पूरा पैसा नहीं मिल पाता है


 उदहारण से समझे 


 मान लीजिए जैसे कि आपका नुकसान हुआ है ₹25000 का और बीमा वालों ने सर्वेक्षण के दौरान लगा लगता है  ऐसे में निरीक्षक मान लीजिए मात्र ₹15000 का ही नुकसान कंपनी को बताया है तो आपको क्लेम जो मिलेगा वह से ₹15000 का ही मिलेगा 25000 का नहीं मिलेगा यानी कि समय की बर्बादी के साथ-साथ आपके पैसों का भी नुकसान होगा क्या होता है

 cashless car insurance इंश्योरेंस कंपनी द्वारा प्रमाणित कार गैरेज में अपनी गाड़ी बनवाते हैं तो इसमें लगने वाली पूरी लागत बीमा कंपनी ही देती है यानी की पूरी की पूरी मरम्मत का खर्चा बीमा कंपनी देती है 

वह यह प्रक्रिया बहुत ही तेज होती है इसमें ज्यादा कुछ नहीं होता और इसके कारण आपका समय और पैसा दोनों की बचत हो जाती है हालांकि यह पॉलिसी अन्य पॉलिसी से थोड़ी महंगी जरूर है 

लेकिन आपको इससे  फायदा भी बहुत ज्यादा होगा तो दोस्तों आपने अपने कार के लिए कोई इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है या नहीं या फिर आप व्हीकल इंश्योरेंस करवा दे या नहीं यह मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको वाहन बीमा क्या है क्यों जरुरी होता है - What is Vehicle Insurance in Hindi के बारे के बारे में बताया है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url