Bank Loan कैसे मिलता है - लोन कैसे ले लोन की सारी जानकारी
scroll Last/Step
दोस्तों आज के समय में बैंक लोन लेना कोई बड़ा मुश्किल काम नहीं होता है यह आपको आसानी से मिल जाता है बस आपको कुछ रूल्स एंड रेगुलेशन के साथ-साथ उनकी टर्म्स एंड पॉलिसी का ख्याल रखना पड़ता है और साथ ही आपको समय-समय पर बैंक की किस्ते भी देनी पड़ती है तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे
Bank Loan कैसे मिलता है - लोन कैसे ले लोन की सारी जानकारी
बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं जाने
- Personal Loan
- Home Loan
- Car Loan
- Study Loan
- Gold Loan
- Business Loan
और भी बहुत सारे बैंक लोन होते हैं तो इन सब के बारे में हम आगे डिटेल में समझते हैं
पर्सनल लोन क्या होता है और यह आपको कैसे मिलता है
इंसान अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए लेता है और इसीलिए इसे पर्सनल लोन भी कहते हैं क्योंकि हर इंसान की जरूरत अलग-अलग होती है तो इस हिसाब से वह अपने लिए एक पर्सनल लोन ले लेता है
दोस्तों हर तरह का बैंक आपको पर्सनल लोन आसानी से दे देता है आपको बस लोन लेते समय उनकी टर्म्स एंड कंडीशन और उनकी पॉलिसी को ध्यान से पढ़ना होगा तो आपको पर्सनल लोन किसी भी बैंक से मिल जाएगा
पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट से आपके पास होने चाहिए
Passport Size Photo
Income Proof
Identity Proof
Aadhar Card
Pan Card
Banks Copy
Salary Slip
Electric Bill
6 Month Bank Statement
एड्रेस प्रूफ के तौर पर बिजली का बिल भी देना होता है अगर आपके पास यह सब डॉक्यूमेंट है तो आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाएगा किसी भी बैंक से लोन ले लेकिन आप उस बैंक से लोन लीजिए इस की ब्याज दर बहुत ही कम हो
यानी कि अगर आप कम ब्याज दर वाली बैंक से लोन लेंगे तो आपको ही फायदा होगा आपको ब्याज रेट कम पड़ेगा तो यह आप चेक कीजि गा कि कौन सी बैंक दूसरे बैंक के मुकाबले में सबसे कम इंटरेस्ट रेट देती है तो उसी बैंक से आप पर्सनल लोन लीजिएगा
होम लोन क्या है और यह आपको कैसे मिलता है
अगर आप घर बनाना चाहते हो या फिर आपके घर में कोई अधूरे काम को आप पूरा करना चाहते हो या नहीं उसकी मरम्मत करवाना चाहते हो लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है की आप घर बना सको
तो ऐसी स्थिति में बैंक आपको घर बनाने के लिए होम लोन भी देती है इसकी मदद से आप आसानी से खुद का घर बना सकते हो या फिर कर का कोई कामकाज भी करवा सकते हो तो
दोस्तों होम लोन की अगर बात करें तो होम लोन दो प्रकार के होते हैं -
Fixed Home Loan
Floating Home Loan
Fixed Home Loan- यह एक ऐसा होम लोन होता है जहां पर आप को पहले से ही इंटरेस्ट होता है वह तो किया होता है उसी इंट्रेस्ट के अनुसार आपको वह लोन चुकाना होता है
एग्जांपल- के तौर पर मैं आपको बताऊं तो मान लीजिए कि आपने ₹500000 का होम लोन लिया है और आपको यह लोन 5 साल में चुकाना है वह भी 11% इंटरेस्ट के साथ 11% आपका ब्याज लगेगा तो आपको या लोन 11% इंटरेस्ट के साथ ही चुकाना होगा इसमें कोई भी भेदभाव नहीं होगा
Floating Home Loan- यह कैसा होम लोन होता है जहां पर मार्केट के हिसाब से इंटरेस्ट लगता है एड्रेस बदलता रहता है
एग्जांपल- के तौर पर तो मान लीजिए कि आपने ₹500000 का Floating Home Loan लिया है और उस समय 11% आपको लगा था लेकिन अगर मार्केट में कहीं रेट ऑफ इंटरेस्ट में उतार-चढ़ाव आया है तो आपको उसी उतार-चढ़ाव के अनुसार अपना ब्याज चुकाना होगा होम लोन के लिए
होम लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए
Home Property Documents
Identity Proof
Passport Size Photo
6 Month Bank Statement
बिजनेस लोन क्या है और यह आपको कैसे मिलता है
अगर आप एक छोटा मोटा बिजनेस खोलना चाहते हो लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप बिजनेस खोल सके तो इसके लिए बैंक आपको बिजनेस लोन भी देता है
इसकी मदद से आप अपना खुद का बिजनेस खोल सकते हैं तो तो भारत सरकार ने भी बिजनेस लोन देने के लिए एक नई स्कीम बनाई थी इसका नाम है मुद्रा लोन
इसको आप एक बिजनेस लोन ही समझ सकते हो और अगर आप बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हो तो आप मुद्रा लोन ही लीजिए क्योंकि इसकी इंटरेस्ट रेट आपको काफी सस्ती पड़ती है क्योंकि यह गवर्नमेंट से निकाली हुई स्कीम है
Car Loan And Study Loan
कार लोन -
अगर आप कार खरीदना चाहते हो लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप कार खरीद सको तो ऐसी स्थिति में बैंक आपको यह सुविधा देता है कि आप कार लोन लेकर गाड़ी खरीद सकते हो और इसी के लिए इस एक कार लोन भी कहते हैं
स्टडी लोन -
अगर आप स्टूडेंट हो तो कि आगे पढ़ना चाहते हो लेकिन पैसे ना होने की वजह से आप आगे की स्टडी नहीं कर पा रहे हो तो ऐसी स्थिति में बैंक आपको पढ़ने के लिए भी तभी लोन देता है और जब आपकी जॉब लग जाती है तब आप आसानी से वह लोन चुका सकते हो तो इसको एजुकेशन लोन भी बोलते हैं
लोन लेते समय आपको क्या-क्या बातें ध्यान रखनी चाहिए
कोई भी लोन लेते समय फिर चाहे आप पर्सनल लोन लो बिजनेस लोन लो कार लोन लो या फिर अपना होम लोन लो कोई भी लोन लेते समय आपको यह पता करना चाहिए कि यह लोन कब तक चलेगा यानी कि जो बैंक लोन आपने लिया हुआ है वह कितने सालों तक चलेगा इतनी जानकारी आपको होनी ही चाहिए
उसके बाद जो चीज आपको ध्यान रखनी है वह है इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट दोस्तों ब्याज आपको कितना लगेगा इस लोन के ऊपर वह भी आपको जान लेना चाहिए
और आपको अपना एलिजिबिलिटी स्टेटस पिक जरूर देखना चाहिए तो अगर आप एलिजिबल हो अपने लोन को चुकाने के लिए तभी आप इस लोन को लीजिए वरना ना लीजिए अगर आप इतने पैसे कमा लेते हो कि आप इस लोन को चुकाने की काबिलियत रखते हो तभी आप बैंक से लोन लीजिए
वरना फिर ना लीजिए और लोन की टर्म्स ऑफ कंडीशन को आप जरूर पढ़ लीजिए क्योंकि यह पढ़ने के लिए आपको बहुत ही जरूरी है
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको बताया है Bank Loan कैसे मिलता है - लोन कैसे ले लोन की सारी जानकारी में यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये