Google My Business Kya Hai | How To Register & Apply Google My Business In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट  गूगल बिज़नेस के बारे में कैसे आप गूगल माय बिज़नेस में रजिस्टर करे और कैसे वेरीफाई करे क्या ये सब फ्री है सारी जानकारी आपको इस पोस्ट के माद्यम से मिल जाएगी 

दोस्तों यदि आप कोई बिज़नेस करते है और अपने बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में मतलब अपनी दुकान पर कस्टमर कैसे लाये या कैसे बढ़ाये आप अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है तो आपको बस इस पोस्ट को पढ़ना है दोस्तों अपने बिज़नेस का फ्री में प्रचार कैसे करे इसके बारे में भी आपको बताऊंगा अगले पोस्ट में लेकिन अभी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े 


Google My Business Kya Hai | How To Register & Apply Google My Business In Hindi

गूगल माय बिजनेस क्या होता है


 दोस्तों यह गूगल का एक फ्री टूल है इसका यूज करके स्मॉल मीडियम या फिर लार्ज बिज़नेस मे अपने नेम फिजिकल ऐड्रेस और फोन नंबर 

डिटेल को ऑनलाइन गूगल सर्च और मैप पर ऐड कर सकते हैं और उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं यह गूगल लोकल लिस्टिंग या गूगल बिजनेस लिस्टिंग के नाम से भी जाना जाता है


  गूगल माय बिजनेस के क्या-क्या फायदे हैं


 दोस्तों इस टूल की मदद से आप ऑनलाइन अपने बिजनेस को मैनेज करने के साथ-साथ कस्टमर के साथ इंट्रैक्ट भी कर सकते हैं और अगर आपके पास बिजनेस वेबसाइट है तो आप गूगल माय बिजनेस के द्वारा लोकल ट्रैफिक भी बढ़ा सकते हैं 

और अगर आप होम डिलीवरी सर्विस देते हैं तो आप यहां से फोन नंबर के द्वारा ऑर्डर भी ले सकते हैं और आपका कारोबार गूगल बिजनेस पर  वेरीफाई हो जाता है

आप अपने बिजनेस डिटेल के साथ साथ अपने प्रोडक्ट ओर सर्विस इसके बारे में भी कस्टमर को जानकारी दे सकते हैं तो दोस्तों इस तरह के बहुत फायदे हे गूगल माय बिजनेस के तो दोस्तों आप जानते हैं कि 

गूगल माय बिजनेस पर रजिस्टर कैसे करें 


तो दोस्तों अगर आपको अपना बिजनेस गूगल सर्च में लाना है और अपने बिजनेस का एड्रेस मैप पर ऐड करना है तो इसके लिए आपको गूगल में बिजनेस पर रजिस्टर करना होगा

 अगर आप गूगल माय बिजनेस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास बिजनेस का नाम उसका फिजिकल ऐड्रेस उसका फोन नंबर होना चाहिए और अगर आपकी वेबसाइट है तो उसे भी आप रजिस्टर कर सकते हैं तो आप जानते हैं कि 

गूगल माय बिजनेस पर अप्लाई कैसे कर सकते हैं 

तो दोस्तों इस में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल माय बिजनेस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है इसे आप गूगल में सर्च करोगे तो आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट मिल जाएगी आपको गूगल में सर्च करना है कि गूगल माय बिजनेस करोगे तो आपको गूगल पर  वेबसाइट है वह मिल जाएगी उस पर आपको क्लिक कर देना है 

या फिर आप प्ले स्टोर से गूगल माय बिजनेस ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीके से हो जाता है फिर प्ले स्टोर पर आपको गूगल माय बिजनेस लिखना है और फिर उस ऐप को इंस्टॉल कर लेना है अपने फोन में उसके बाद अपना जीमेल आईडी लोगिन करने के बाद आप मोबाइल से भी अप्लाई कर सकते हो 

दोस्तों एक और वेबसाइट दोनों जगह से चेक करने का तरीका एक जैसा ही होता है तो आपको सबसे पहले स्टार्ट नाउ बटन पर क्लिक करना होता है इसमें आप अपने बिजनेस का नाम दर्ज करें उसके बाद आपके सामने जो खुलकर आएगा उसमें आपको अपने बिजनेस का नाम देना है

 कि आपका बिजनेस किस नाम से है और फिर बिजनेस का पूरा एड्रेस पिन कोड के साथ अगर भरे और आप सब अगर डिलीवरी करते हैं तो आप उसमें डिलीवरी का एक बॉक्स होगा उसको मार्क जरूर करें 

उसके बाद आप कितनी दूरी तक अपने सर्विस इसको प्रोवाइड कर सकते हैं वोट डालिए इसमें आप बिजनेस लोकेशन के हिसाब से 1 किलोमीटर डिस्टेंस या फिर पिन कोड के माध्यम से भी कर सकते हैं कि आप कौन सा बिजनेस है आपका है 

यदि आपकी कॉफी शॉप है आपकी स्कूल है आपकी कोई शॉप है तो उस हिसाब से आपको ही करना होता है फिर आपको पूछा जाएगा कि आप लोगों को क्या दिखाना चाहते हैं तो मतलब आप अपने बिजनेस रिलेटेड लोगों को क्या दिखाना चाहते हैं

 जो लोगों को गूगल सर्च करने पर दिखता है तो यहां पर आप अपने बिजनेस का फोन नंबर और अगर आपकी वेबसाइट है तो उसका यूआरएल डाल सकते हो अगर वेबसाइट नहीं है तो आप बाकी के दोनों ऑप्शन में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हो अब आपका बिजनेस गूगल पर सबमिट हो जाएगा

 ऐसे ही होता है तो यह गूगल पर सर्च करने लगेगा जब भी कोई आपका एक बार गूगल में बिजनेस वेरीफाई हो जाता है तो जब भी कोई आपसे प्रोडक्ट सर्च करेगा गूगल में तो होगा लोकल लिस्ट में आपका ही एड्रेस और आपने अगर जो फोन नंबर और वेबसाइट डाली हुई है 

तो डायरेक्ट आपके मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट करेगा या तो आप की वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंचेगा तो दोस्तों अब जान लेते हैं कि 

गूगल माय बिजनेस वेरीफाई कैसे करें

 दोस्तों हमने पूरा सेटअप कर दिया एप्लीकेशन लेकिन हम इस को वेरीफाई कैसे करा सकते हैं इसके बारे में जानना है तो दोस्तों पूरा सेटअप जो है वह कंप्लीट कर लेने के बाद आपको इस को वेरीफाई करना होगा जो भी आपने डिटेल की है उसको सबमिट करने के बाद बारी आती है 

इसको वेरीफाई कराने की क्योंकि बिना बिजनेस एड्रेस वेरीफाई किये है आपका बिजनेस गूगल सर्च नहीं होता है तो दोस्तों गूगल बिजनेस लिस्टिंग के वेरिफिकेशन के लिए पोर्टल के माध्यम से आपके लोकेशन पर सेंड करता है और उसे दर्ज करने के बाद ही आपका बिजनेस गूगल वेरीफाइड होगा

 और इसके लिए आपको अपना नाम भी दर्ज करना होगा और  10 से 12 दिन के अंदर ही पिन कोड डाक पोस्ट के माध्यम से आपके लोकेशन पर पहुंच जाता है और उसमें ओपन करें और वेरीफाई ऊपर क्लिक करें

 उसके बाद जो पोस्टर में आपको जो कोड मिला है उस कोड को आपको दर्ज करना है और आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है 

निष्कर्ष 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने जाना गूगल माय बिज़नेस क्या है फ्री अकाउंट कैसे बनाये और वैरिफॉय कैसे करे के बारे में सारी जानकारी दी है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या जवाब है हमे कमेंट करके जरूर बताये 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url