बैंक में चालू खाता कैसे खोले - How To Open Current Account In Bank

आज के इस पोस्ट में जानगे कैसे आप खुद का बैंक में चालू खाता जिसे हम करंट अकाउंट भी बोलते है कैसे आप घर बैठे खोल सकते है यानि ऑनलाइन यदि आपको ऑनलाइन करंट अकाउंट ओपन करना नहीं आता तो हम आपको ऑफलाइन यानि आप पर्सनली बैंक में जाकर कैसे खोल सकते है इसके बारे में बताया है इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े 

दोस्तों इसे आप जब चाहे अपने खाते में से अपनी जरूरत के हिसाब से रुपए निकाल सकते हो आप अगर सफ़र पर जाते हैं तो अपने साथ रुपए ले जाने की जरूरत भी आपको नहीं होती क्योंकि आप एटीएम कार्ड ले जाते हो आप जब चाहे पैसे एटीएम कार्ड की मदद से निकाल सकते हो

बैंक में चालू खाता कैसे खोले - How To Open Current Account In Bank


 करंट अकाउंट क्या होता है 


 करंट अकाउंट का उपयोग व्यापारिक लेन-देन में करते हैं व्यापारिक अकाउंट में अगर आप लेनदेन करते हैं तो इसकी कोई एक निश्चित सीमा निर्धारित नहीं होती है आप इस अकाउंट में जितना चाहे उतना ट्रांजैक्शन कर सकते हो

 करंट अकाउंट में खाताधारक को जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलता है यानी कि अगर वह चालू खाता खोल आता है तो उस पर उसे कोई ब्याज नहीं मिलता जबकि अगर बचत खाता खोलता  है तो आपको ब्याज भी मिलता है 

लेकिन यहां हम करंट अकाउंट की बात कर रहे हैं तो इसमें आपको ब्याज नहीं मिलता और दोस्तों इस खाते की सुविधा व्यापारियों के लिए बहुत उपयोगी भी होती है क्योंकि चालू खाते में खाताधारक को और ड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है 

बैंक में खाता कैसे खोलें


 बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए तभी आप बैंक में खाता खोल सकते हो यह डॉक्यूमेंट आपके फॉर्म में लगाए जाते हैं

 और यह बैंक खाता खोलने के लिए बहुत ही जरूरी होता है तो पहले हम डॉक्यूमेंट की बात करते हैं तो दोस्तों बैंक में चालू खाता खोलने के लिए आपके पास सबसे पहले होना चाहिए 


  1. Partnership Deed
  2. Pan Card
  3. 3 Passport Size Photos
  4. Certificate of incorporation 
  5. Address Proof (Electric Bill, Voter Id, Aadhar Card, Passport, Landline Bill) One Document Required
  6. Identity Proof (Pan Card, Aadhar card Voter Id) One Document Need


चालू खाता खोलने की प्रक्रिया 


अगर आप किसी बैंक में करंट अकाउंट खोलने जा रहे हो तो ऊपर आपको मैंने जो भी डॉक्यूमेंट बताए हैं उन सभी डॉक्यूमेंट की एक-एक कॉपी लेकर आपको बैंक में जाना होगा बैंक जाकर आप हेल्पडेस्क से खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिए

 अब आपको इस फॉर्म को पूरा सही सही भरना  होता है और इस पर अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को लगाकर जमा करने होते हैं अब डाक्यूमेंट्स की कॉपी इसमें लगा दीजिये  अब बैंकों ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन अकाउंटिंग भी ओपन कर दी है

और इसकी सुविधा भी आप ले सकते हो आप बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है और आपको अपने जो डाक्यूमेंट्स है उसके अनुसार सही सही डिटेल्स पर नहीं होती है 

और डॉक्यूमेंट को स्कैन करके वहां पर अपलोड करना होता है तो ऐसे आप ऑनलाइन पर खाता खोल सकते हो लेकिन सारी बैंक के यह सुविधा प्रदान नहीं करती तो कुछ बैंक के अगर आपके एरिया में तो वहां पर आप पर्सनली जाकर अपना करंट अकाउंट खोल सकते हो 


जॉइंट करंट अकाउंट खोल सकते हो 


जॉइंट अकाउंट क्या होता है इस पर बात करते हैं जॉइंट रूप से खाता खुलवा रहे हैं या किसी संस्था के नाम पर या अपनी कंपनी के नाम पर दोनों के साथ दो या दो से ज्यादा लोग मिलकर जॉइंट करें अकाउंट भी खुलवा सकते हैं 

यह दोस्त एक बहुत ही अच्छा बेनिफिट होता है बैंक का खाता खोलने का फॉर्म भरते समय खाते के सभी पार्टनरों की जमा राशि में भूमिका और लेन-देन के अधिकार भी उस में लिखने होते हैं 

ज्वाइंट करंट अकाउंट खुलवाने के लिए उसमें सभी खाताधारक के डॉक्यूमेंट और फोटो को जमा करने होते हैं तब आप जॉइंट करंट अकाउंट खोल सकते हो उसी बैंक में 


 चालू खाता किसके लिए खोल सकते हो


  1.  चालू खाता व्यक्तिगत चालू खाता कारोबारी उद्देश्य के लिए आप खुलवा सकते हो
  2.  पूरे परिवार के लिए भी आप करंट अकाउंट यानी कि चालू खाता खुलवा सकते हो 
  3.  साझेदारी वाली पार्टनरशिप के लिए भी आप चालू खाता खुलवा सकते हो
  4.  कंपनी या निजी सार्वजनिक क्षेत्र के लिए चालू खाते ओपन किए जा सकते हैं
  5.  ट्रस्ट सोसायटी एसोसिएशन क्लब के लिए अपना करंट अकाउंट खुलवा सकते हो बैंक में
  6.  लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप करंट अकाउंट खुलवा सकते हो 
  7. किसी संस्था के प्रोजेक्ट ऑफिस के लिए भी अकाउंट खोला जा सकते हैं 
  8.  संस्था कार्यालय के लिए करंट अकाउंट ओपन हो सकते 
  9. प्रतिनिधि कार्यालय के लिए चालू खाता खुलवा सकते हो

 करंट अकाउंट के कुछ जरूरी बातें 


 दोस्तों करंट अकाउंट के लिए आपको एक निर्धारित राशि हमेशा अपने अकाउंट में जमा रखनी होती है जो सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा होती है ज्यादातर बैंक इसके लिए 5000 से 25 हजार तक की धनराशि निश्चित करते हैं 

जो आपको हर समय अपने अकाउंट में रखनी होती है और निर्धारित राशि से कम होने पर बैंक आपसे निर्धारित राशि के हिसाब से पेनल्टी वसूल करता है करंट अकाउंट पर कोई भी बैंक इंटरेस्ट नहीं देता है लेकिन कुछ बैंक है जो ग्राहकों के लिए खास करंट अकाउंट पर ऑफर प्रदान करते हैं जिसमें कि वह एक निर्धारित जमा राशि पर ब्याज देते हैं तो

 दोस्तों सबसे पहला पॉइंट है कि आप अगर करंट अकाउंट खुलवा रहे तो बैंक के नियमों के हिसाब से कुछ ना कुछ पैसे चाहिए 5000 से 25000 के बीच में जो बैंक में पैसे कम से कम आपके बैंक अकाउंट में होने ही चाहिए

 दूसरा पॉइंट है कि बैंक में ब्याज नहीं देता करंट अकाउंट पर खास करंट अकाउंट है तो कुछ बैंक का ऑप्शन लगाकर ब्याज देती है तो यह आपको ध्यान रखना पड़ेगा अकाउंट खुलवाने से पहले 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में आपने सीखा बैंक में चालू खाता कैसे खोले - How To Open Current Account In Bank यदि आपको हमारी आज की ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या जवाब है हमे कमेंट जरूर करे 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url