मोटर (कार)Insurance Claim प्रोसेस कैसे करे,How To Claim Vehicle Insurance In Hindi

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज बात करेंगे मोटर (कार)Insurance Claim प्रोसेस कैसे करे,How To Claim Vehicle Insurance In Hindi, के बारे में दोस्तों जब भी किसी कार एक्सीडेंट या बाइक एक्सीडेंट हो जाता है

 ऐसे में हमे मोटर कार या बाइक Insurance Claim करने में दिक्कत होती है दोस्तों कार या बाइक का Insurance  क्लेम करना बहुत आसान होता है चलिए समझते है इस पोस्ट से 


मोटर (कार)Insurance Claim प्रोसेस कैसे करे, How To Claim Vehicle Insurance In Hindi


मोटर (कार)Insurance Claim प्रोसेस कैसे करे,How To Claim Vehicle Insurance In Hindi
मोटर (कार)Insurance Claim प्रोसेस कैसे करे, How To Claim Vehicle Insurance In Hindi

 दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि गाड़ी हमारी जो होती है उसका एक्सीडेंट हो जाता है तो उसका हमें इंश्योरेंस क्लेम करना पड़ता है तो

 इसके लिए आपको इंश्योरेंस क्लेम का फॉर्म एक आता है उसे पढ़ना पड़ता है और सारी जानकारी सही-सही भरनी होती है  उनके साथ आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आपका ड्राइविंग लाइसेंस और एक्सीडेंट की पुलिस रिपोर्ट भी अटैच करनी होती है 

 फॉर्म में आपको पूरी जानकारी जैसे की एक्सीडेंट की तारीख और समय एक्सीडेंट किस जगह पर हुआ उस जगह का नाम एक्सीडेंट में शामिल गाड़ियों के नाम और नंबर और उसका मॉडल नंबर और एक्सीडेंट कैसे हुआ उसका पूरा विवरण देना होता है

 इंश्योरेंस क्लेम के फॉर्म में दोस्तों आप किसी भी और थोड़ा डीलर द्वारा या फिर किसी सर्विस सेंटर द्वारा आपका जो भी नुकसान हुआ है उसका भी मूल्यांकन करवा सकते हैं और उसको भी आपको फॉर्म में लिखना पड़ता है

 कुछ मामलों में आपको गवाहों के नाम और उसके फोन नंबर भी देने पड़ते कमर्शियल गाड़ियों के लिए आपको एफ आई आर की कॉपी भी एक ही आपको देनी पड़ती है कि जो भी कमर्शियल व्हीकल है आपका तो आपको एफ आई आर की जो पुलिस FIR  जो आपने की है उसकी एक कॉपी भी आप को साथ में अटैच करनी पड़ती है

 

आप चाहे तो इस काम के लिए किसी भी एजेंट कॉपी हायर कर सकते हैं क्योंकि वह आपके व्हीकल इंश्योरेंस का जो क्लेम का जो पैसे से उसका सारा काम संभाल लेता है तो आप अगर किसी एजेंट को जानते हैं तो उसे हायर करलीजिये 


निष्कर्ष 


 वरना मैंने आपको बता दिया है क्या इसका प्रोसेस किस तरीके से होता है तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में इतना ही आपने जाना की मोटर (कार)Insurance Claim प्रोसेस कैसे करे, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमें कमेंट करके जरूर बताये 


No Recoil Obb File (Step 3)

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url