Life Insurance Claim Process कैसे करे, How To Claim Life Insurance Policy In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज जानेगे कैसे हम  Life Insurance Claim Process कैसे करे, How To Claim Life Insurance Policy In Hindi के बारे में यदि आपको ये प्रोसेस पता है तो हमे कमेंट करे यदि आप नहीं जानते तो इस पोस्ट को  पड़े चलिए शुरू करते है 


Life Insurance Claim Process कैसे करे, How To Claim Life Insurance Policy In Hindi


Life Insurance Claim Process कैसे करे, How To Claim Life Insurance Policy In Hindi


Life Insurance Claim Process कैसे होता है 


 दोस्तों क्लेम का प्रोसेस करने के लिए आपको सबसे पहले लाइफ इंश्योरेंस क्लेम का एक फॉर्म भरना होता है और उसमें सारी जानकारी सही-सही से भर दे नहीं होती है इसमें आपको पॉलिसी नंबर बीमित व्यक्ति का नाम मौत की तारीख स्थान और कारण जैसी डिटेल्स बतानी है 

जैसे कि अगर आपने बीमा कराया है तो आपको पॉलिसी नंबर पता होगा जिसके नाम पर इंश्योरेंस था उस व्यक्ति का नाम आपको पता होगा की डेथ कब हुई उसकी तारीख और स्थान कौन सा था यह सारी चीजें आपको पता होगी तो यह सब आपको लाइफ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस करते समय फॉर्म में भर देना है

 यह फॉर्म आप अपने नजदीकी ब्रांच से ले सकते हैं या फिर इसकी  ऑफिशल वेबसाइट होती है आपने पॉलिसी कहीं से भी ले रखी हो आप  LIC की वेबसाइट पर जाएं और वहां से भी आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हो और आप चाहे तो ब्रांच में जाकर भी फॉर्म ले सकते हो

 अगर आपने पॉलिसी किसी अपने एजेंट के पास रखी है तो उनका संपर्क आपको जरूर करना चाहिए क्योंकि वह आपको इस मामले में काफी मदद करता है लाइफ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस करने के लिए आपको उसके पास जाना चाहिए उसके बाद प्रोसेस में तो आपका फॉर्म भर देना है इसमें आपको सारी डिटेल सही सही देनी होती है 

DOCUMENTS 


लाइफ इंश्योरेंस क्लेम का प्रोसेस करेंगे तो कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी त दोस्तों एक होगा डेथ सर्टिफिकेट जो कि जिस व्यक्ति की डेथ हुई है जिसका लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी थी उस व्यक्ति की जो डेथ हो चुकी है तो उसका डेट सर्टिफिकेट लगेगा उसका आयु प्रमाण पत्र पॉलिसी के दस्तावेजों की पॉलिसी जो उसने ले रखी है 

उसके दस्तावेज लगेंगे और अस्पताल का प्रमाण पत्र अगर व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया है तो उसके बाद आईआरडीएआई के नियम अनुसार बीमा कंपनियों को बीमा की जो भी रकम होती है उसे क्लेम करने के लिए 30 दिन के भीतर उसकी क्लेम की रकम जारी कर देनी होती है और 

अगर इंश्योरेंस कंपनी को इसमें ज्यादा छानबीन करने की जरूरत हो तो भुगतान करने की प्रक्रिया और क्लेम प्राप्त होने के बाद 6 महीने के अंदर पूरी हो जानी चाहिए यानी कि 6 महीने के अंदर अंदर आपको आपका पैसा मिल जाना चाहिए और क्लेम की प्राप्त होने की जो पूरी प्रोसेस कंपलीट हो जानी चाहिए

 यह 30 दिन का समय भी उनको जारी कर देनी चाहिए लेकिन अगर इंश्योरेंस कंपनी को लगता है कि आप कुछ छुपा रहे हैं और उनको चेक करने की जरूरत है तो 6 महीने का समय भी लग सकता है तो जैसा की लाइफ इंश्योरेंस में व्यक्ति की डेथ के बाद आपको इंश्योरेंस कवर मिलता है

 आपको डेथ सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र पॉलिसी दस्तावेज डॉक्यूमेंट के साथ आप फॉर्म भर देंगे जानकी क्लेम फॉर्म भर देंगे इंश्योरेंस का तो आपका लाइफ इंश्योरेंस क्लेम प्रोसेस हो जाएगा अगर आपको इसमें ज्यादा जानकारी नहीं है तो अपने एजेंट के पास चाहिए और उनसे संपर्क कीजिए 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Life Insurance Claim Process कैसे करे, How To Claim Life Insurance Policy In Hindi के बारे में जानकारी दी है यदि आपको हामरी पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url