जीवन बीमा क्लेम कैसे करे - How To Claim Jivan Bima Insurance In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में इस पोस्ट में जानगे जीवन बीमा क्लेम कैसे करे - How To Claim Jivan Bima Insurance In Hindi के बारे में यदि आप भी जीवन बीमा क्लेम करने जा रहे है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े यदि आप जीवन बीमा के बारे में नहीं जानते तो यहां क्लिक करके जान सकते है 



जीवन बीमा क्लेम कैसे करे - How To Claim Jivan Bima Insurance In Hindi
जीवन बीमा क्लेम कैसे करे - How To Claim Jivan Bima Insurance In Hindi


जीवन बीमा क्लेम कैसे करे - How To Claim Jivan Bima Insurance In Hindi


 जीवन बीमा की अवधि पूरी होने के बाद उसे मेच्योरिटी क्लेम किया जा सकता है या बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर भी यानी कि उसका डेथ क्लेम भी किया जा सकता है जब बीमा का क्लेम करना होता है तो हमें पता नहीं होता है

 कि जीवन बीमा का क्लेम हम कैसे करें अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाए तो परिवार के लोगों को भी पता नहीं होता कि डेथ क्लेम कैसे करें और कहां करना है यह भी हमको पता नहीं होता और कैसे कागज जरूरी होंगे इसके लिए जो क्लेम के साथ लगाने जरूरी है

 इसके बारे में हमको कुछ पता नहीं होता है इंश्योरेंस क्लेम आसानी से मिल जाए इसके लिए यह जरूरी है कि क्लेम के समय ही सभी जरूरी डॉक्यूमेंट क्लेम फॉर्म के साथ आप लगा दे दोस्तों जब एक जीवन बीमा पॉलिसी वाला व्यक्ति जिसे के जीवन बीमा धारक कहा जाता है

 वह मर जाता है तो बीमा कंपनी को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी आपको दावा पेश कर देना चाहिए यानी कि क्लेम कर देना चाहिए और इसी के तहत नामांकित व्यक्ति ऐसा कर सकता है  कोई करीबी व्यक्ति या कोई एजेंट ने अपने कराया हो जीवन बीमा वह भी क्लेम कर सकता है 

कि तारीख उसके बाद आन और कारण की जानकारी देनी होती है कि किस कारण से इनकी मृत्यु हुई है दोस्तों बीमा एजेंट का यह कर्तव्य है कि वह जीवन बीमा धारक के परिवार को दावे को पूरा करने के लिए और बीमा कंपनी से प्राप्त करने के लिए उसकी मदद करें 

जरूरी डॉक्यूमेंट 


  •  सबसे पहले लगेगा क्लेम भरने का फॉर्म जिसे बीमा कंपनी प्रदान करती है वह फॉर्म आपको लगाना होगा 
  • उसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र लगेगा यानी की डेथ सर्टिफिकेट जिसकी मृत्यु हुई है
  •  उसके बाद इंश्योरेंस पॉलिसी दस्तावेज 
  • अगर कोई हो तो डीड ऑफ असाइनमेंट 
  •  दावा करने का कानूनी साक्षी अगर कोई आपके पास है तो वह भी चाहिए  अगर पॉलिसी या नाम अंकित नहीं है इसका मतलब है कि यदि किसी को पॉलिसी में नामांकित नहीं किया गया है तो कानूनी उत्तराधिकारी जो होगा उसे ही क्लेम मिलेगा 
  • अगर जरूरी हुआ या लागू हुआ तो बीमा कंपनी आपसे मेडिकल अटेंडेंट सर्टिफिकेट या फिर अस्पताल का सर्टिफिकेट उसके बाद नहीं होता का प्रमाण पत्र
  •  पुलिस की पूछताछ रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जैसे अन्य दस्तावेज भी मांग सकती है 
  • बीमा कंपनी आमतौर पर पॉलिसी धारक को तारीख से कम से कम 2 से 3 महीने पहले डिसचार्ज वाउचर के साथ सूचना देगी इसमें दे मेच्योरिटी वैल्यू का ब्यौरा भी दिया जाएगा 
  • पॉलिसी धारक को डिसचार्ज वाउचर पर हस्ताक्षर करना होता है दोस्तों जो कि एक रसीद की तरह ही होता है इस पर विटनेस के हस्ताक्षर भी होते हैं और इसे भुगतान के लिए मूल पॉलिसी बांड के साथ बीमा कंपनी को वापस भेजना होता है
  •  आपको अगर पॉलिसी किसी अन्य व्यक्ति या इकाई के पक्ष में असाइन की गई है तो जैसे कि होम लोन कंपनी तो दावे की राशि केवल असायनी को दी जाएगी व्यक्ति को नहीं दी जाएगी 


 कौन-कौन सी सावधानी आपको रखनी चाहिए 


बीमा कराते समय दोस्तों बीमा धारक को यह ध्यान रखना चाहिए कि बीमा पॉलिसी के पेपर कहां पड़े हुए हैं यह परिवार में जिम्मेदार व्यक्ति को पता होना ही चाहिए पॉलिसी के साथ पॉलिसी स्टेटस अपने एजेंट का विजिटिंग कार्ड भी आपको रखना चाहिए जिससे जब जरूरत पड़े तो आप उस एजेंट से संपर्क कर सके और अगर आपको कोई समस्या आती है

 अगर आपको जीवन बीमा का क्लेम कैसे करें या क्लेम करने से पहले ही पता होगा तो दोस्तों आप आसानी से क्लेम बनने में कर सकेगी और अगर सभी कागजात सही होंगे तो बीमा कंपनी को भी क्लेम निपटाने में आसानी होगी इसलिए इतना काम आप जरूर करें 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको जीवन बीमा क्लेम कैसे करे - How To Claim Jivan Bima Insurance In Hindi के बारे  है यदि आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये 

दोस्तों आपने इस पोस्ट में सीखा है कैसे जीवन बीमा क्लेम कर सकते है आपका कोई सवाल है कमेंट करके बताये आपको आपके सवाल का जवाब तुरंत मिलेगा 



No Recoil File Free Download (Step 4)

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url