होम लोन लेने की सारी जानकारी -What is Home Loan And How To Apply Online In Hindi - SBI Home Loan
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज जानगे होम लोन की जानकारी के बारे में साथ ही जानगे होम लोन emi के बारे में और डाक्यूमेंट्स प्रोसेस भी और है होम लोन लेते समय आपको क्या ध्यान रखना है आपको बताएंगे चलिए पहले जान लेते है
होम लोन कौन कौन ले सकता है?
इस पोस्ट में मैं आपको About SBI Home Loan को लेकर चलेंगे ताकि आपको अच्छे से इसमें समझ आ सके तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि भारत में कोई भी व्यक्ति एसबीआई बैंक से होम लोन ले सकता है लेकिन कुछ होम लोन के नियम और शर्तें जिन के बेस पर होम लोन दिया जाता है वह अलग अलग होती है
तो पहले हम बहुत जान लेते हैं दोस्तों लोन उसी व्यक्ति को मिल सकता है Eligibility For Home Loan In SBI जिसकी इनकम कम से कम ₹200000/ 1 साल के अंदर होनी चाहिए उस व्यक्ति को ही होम लोन दिया जा सकता है और वह व्यक्ति एसबीआई होम लोन भी ले सकता है
होम लोन देने से पहले बैंक आपके काम को देखता है यानी कि आप किसी तरह से इनकम करते हैं यह बैंक जानने की कोशिश करता है इस पर गौर किया जाता है और अगर आप कहीं पर नौकरी कर रहे हैं तो आपके उसकी सैलरी स्लिप भी देखी जा सकती है
या फिर कोई बिजनेस वगैरा अगर आप करते हो तो उसमें आप अपना पेमेंट प्रूफ भी दिखा सकते हो और अगर आप किसी भी गांव में रहते हो और खेती करते हो तो आप अपनी जमीन का प्रूफ भी दिखाकर होम लोन ले सकते हैं तो
29 sec
होम लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत - Home Loan Documents SBI
आपका पहचान पत्र उसके बाद आपका आयु प्रमाण पत्र उसके बाद रेजिडेंट सर्टिफिकेट चाहिए होगा
और साथ में आपको पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप लगानी होगी काफी बैंक 6 महीने की सैलरी स्लिप
होम लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लगेगा जो बैंक देगा फॉर्म में आपके दो या एक फोटो भी लग सकती है और साथ में आपके हस्ताक्षर भी लगेंगे अपने बैंक की पासबुक में पिछले महीने की पासबुक भी आपको दिखा सकती है
आपका टैक्स रिटर्न कॉपी भी आपको देनी पड़ेगी और इन सब डॉक्यूमेंट के अलावा
मैं आपको बता दूं दोस्तों का एक बार आप बैंक से कर्मचारी से खुद पूछ लीजिए कि इनके अलावा भी कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे
होम लोन कैसे ले
तीन से चार बैंक से पता कर ले कि इन सभी बैंक में उनके रोल और रेगुलेशन और साथी इंटरेस्ट रेट और पेनल्टी के बारे में आप अच्छे से जान लीजिए और हो सके तो
किसी बैंक से रिलेटेड अपने दोस्त या रिश्तेदार से भी बात कर ले इसके बाद जो भी बैंक आपको अच्छा लगे उस बैंक में जाकर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें होम लोन के लिए
एसबीआई में होम लोन अप्लाई करने के लिए या फिर किसी भी बैंक में होम लोन अप्लाई करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इस बैंक से आप लोन लेना चाहते हैं एक बार उसकी ऑफिशियल वेबसाइट को आप जरूर देखिए
और वहां पर आपको ऑनलाइन होम लोन का ऑप्शन भी मिल जाएगा और बैंक की अपनी वेबसाइट होती है तो आप पहले चेक कर ले कि उस बैंक में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नहीं एसबीआई बैंक की बात करें तो यहां पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन होम लोन अप्लाई नहीं भी करना चाहते तो आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से इसके लिए आपको जिस बैंक से लोन लेना है उस बैंक में जाना होगा बैंक में जाने के बाद आप किसी भी कर्मचारी से लोन के बारे में पता कर सकते हैं
वह कर्मचारी आपको एक स्पेशल कर्मचारी से मिलवा आएगा तो की लोन के बारे में ही बातचीत करता है तो आपको उससे बात करनी होगी उसके बाद लोन देने वाला कर्मचारी आपको पूरी प्रोसेस यानी कि आपको कितने दिन में लोन मिलेगा और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और सब आपको बताएगा
वह कर्मचारी आपको उस समय पर जो जो बातें बता रहा है जो डॉक्यूमेंट दो प्रोसेसिंग फीस जो इंटरेस्ट रेट यह सब आप साथ-साथ एक कागज पर लिखते रहिए इस तरह से सभी बैंक के होम लोन को आप कंपेयर करके आप किसी एक बैंक के होम लोन को चुने और उसके लिए अप्लाई कर दीजिए
होम लोन की EMI कितनी होती है
दोस्तों होम लोन की ईएमआई आपके होम लोन की वैल्यू पर डिपेंड करती है यानी कि आपने जितना ज्यादा लोन लिया है उतनी ज्यादा कॉस्ट की यह मैं हो सकती है कई बार आपकी यह मैं बहुत ही कम भी हो सकती है लेकिन उसका टाइम पीरियड उस समय काफी ज्यादा हो सकता है
आपके लोन भरने का जितना ज्यादा टाइम पीरियड होगा उतने ही कम किसमें आपको यह माई बनेगी लेकिन इस दौरान बैंक आपसे ब्याज के रूप में पैसा भी ज्यादा वसूल करेगा तो यहां पर आप कोशिश कीजिए कि आप जल्द से जल्द पैसा भर सके दोस्तों होम लोन की ईएमआई इतनी होनी चाहिए कि आप आसानी से कर सके और आप पर ज्यादा ब्याज भी ना लगे
कुछ जरूरी बातें जिनका आप को ध्यान रखना चाहिए होम लोन लेने से पहले
- Loan Approval Process
- Loan Period
- Interest Type- Fixed Or Floating
- Professing Fee
- Term And Condition
- Tax Benefit
- Interest Rate
- EMI
- Loan Repayment Terms
- Quantum Of Loans
- Penalty For Late
- Home Loan Transfer Process
आप लोन लेने से पहले तीन से चार बैंक से पता जरूर करें क्योंकि प्राइवेट बैंक आपको बहुत ही जल्द लोन दे देगा और आपके सामने लुभावनी बातें भी बताएं बताएगा लेकिन आपको इन बातों को ध्यान में नहीं रखना है और समझना है कि प्राइवेट बैंक आपसे हमेशा ज्यादा ब्याज वसूलने की कोशिश करता है
इसलिए आप उसे समझे और उनके पेनल्टी भी काफी ज्यादा होती है तो तो होम लोन मिलने के बाद आप हर महीने अपने यह में पढ़ते रहे कभी भी अपना चेक बाउंस ना होने दें क्योंकि ऐसा होने पर एक तो आप को पेनल्टी भी लगेगी और दूसरा आपका बैंक में स्टेटस भी खराब हो जाएगा जिससे भविष्य में लोन लेने के लिए आपको दिक्कत भी आ सकती है
दोस्तो जिस प्रॉपर्टी के लिए आप होम लोन ले रहे हैं वह लोन के दौरान कभी भी उस प्रॉपर्टी को बेचने की कोशिश ना करें इससे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आप बैंक से यह भी पता कर ले कि अगर आप टाइम पीरियड से पहले ही अपना होम लोन चुकाना चाहते हैं तो उसमें ब्याज कम होगा या फिर नहीं होगा इसके बारे में आप बैंक मैनेजर से जरूर पूछें
29 sec