CPC क्या है, Google Adense की CPC कैसे बढ़ाये, Google AdSense CPC Low Hone Ke Karan
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानेगे Google AdSense CPC Low Hone Ke Karan के बारे में दोस्तों में भी आप जैसे ब्लॉगर वालो की तरह ब्लॉग्गिंग करता हु और मुझे ब्लॉग्गिंग करते हुए 3 साल से ज्यादा हो गए है दोस्तों जब नया नया था तो बहुत सी गलतिया की और गलतियों से ही सीखे
दोस्तों मेने Google AdSense को Approve किये 20 महीने हो गए है दोस्तों अपने अनुभव से आपको वो बताने वाला हु जो गलतिया मेने की थी और वो गलतिया आप ना करे काफी ब्लॉगर कम CPC के चलते परेशान रहते है क्युके CPC ही तय करता है की आपके पेज व्यू कम हो या ज्यादा CPC (0.1 $ TO 0.3$ ) कम है तो ज्यादा ट्रैफिक भी फीका लगता है और उप्पर से CTR बड़ा देता है
और आपके वेबसाइट पर कम पेज व्यू है और आपको CPC (1 $ से 2$ ) मिलता है तो आपको इतनी खुशी होती होगी में जानता हु मुझे अभी जो हाईएस्ट CPC मिली है वो है 1.5 $ जो की इंडिया से मिली थी डिस्प्ले ADS पर मुझे कम व्यू यानि 300 पेज व्यू पर 5$ हो गए थे दोस्तों यदि आपको नहीं पता New Blogger AdSense Account Se First 100$ Dollar कैसे करे ? तो क्लिक करके जान सकते है
दोस्तों आज कल गूगल एडसेंसे एप्रूव्ड हो जाता है अगर आप अपने वेबसाइट को पालिसी के मुताबिक बनाते है जब हमारा अद्सेंसे एप्रूव्ड हो भी जाता है तब हमे बहुत खुसी होती है और फिर बाद में ट्रैफिक नहीं आता तो दिमाग ख़राब हो जाता है
क्युके आप जब अद्सेंसे के एप्रूव्ड न होने पर परेशान थे और जब अद्सेंसे एप्रूव्ड हो जाता है तो एअर्निंग न के बराबर होती है इसलिए जब आपकी पर 300 पेज व्यू भी डेली के आते है और कोई पोस्ट वायरल हो जाती है तो आप अच्छा पैसा कमाने लग जाते है लेकिन CPC पर निर्भर करर्ता है और वैसे भी हम जैसे हिंदी ब्लॉगर के लिए CPC बहुत ही कम होती है
ऐसे में ज्यादा एअर्निंग न होने पर बहुत से ब्लॉगर डिमोटिवेट हो जाते है और ज्यादा एअर्निंग के चक्केर में खुद ही अपने ads पर क्लिक करते है या दुसरो से करवाते है ऐसे में उनका Google AdSense disable हो जाता है और उनके ब्लोगिंग का सफर भी
दोस्तों ऑनलाइन पैसा कामना इतना आसान नहीं है आज यूट्यूब और ब्लॉगर के बारे में बच्चा बच्चा जानता है और Competition की बात करे तो नए ब्लॉगर के लिए बहुत मुश्किल है लेकिन आप इन मुस्किलो का सामना कर लेते है Google AdSense से इतना पैसा कमा सकते है के आप सपने में भी नहीं सोच सकते
CPC क्या है – What Is Google AdSense CPC In Hindi
दोस्तों CPC के बारे में तो जानते ही होंगे अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है तो वैसे CPC का मतलब होता है “Cost Per Click” यानि यूजर जब आपके ads पर क्लिक करता है तब आपको CPC मिलती है यानि उस ads पर लगायी गयी bits यह ads के हिसाब से कितनी भी हो सकती है CPC लोकेशन और वेबसाइट पर डिपेंड कारती है
जैसे - आपकी वेबसाइट पर डेली 200 पेज व्यू का ट्रैफिक आता है और आपको 10 क्लिक होते है 0.3 के हिसाब से तो आपकी टोटल कमाई 10X 0.3 =0.30$ हुयी मतलब की 10 क्लिक आये और CPC की वजह से कुछ ज्यादा पैसा बना नहीं
वही आपकी वेबसाइट पर डेली 200 पेज व्यू का ट्रैफिक आता है और आपको 10 क्लिक होते है 0.10$ के हिसाब से तो आपकी टोटल कमाई 10X 0.10$ =1 $ हुयी तो आपको बेहद खुश होगी क्युके आपको 0.30$ से डाइरेक्ट 1$ मिला है
दोस्तों अब जान लेते है Google AdSense CPC Low Hone Ke Karan के बारे में
Google AdSense CPC Low Hone Ke Karan
- दोस्तों अगर आपका ब्लॉग नया है और Google AdSense से अभी monetize हुआ है तो ये आपको पता होना चाहिए की गूगल शुरू शुरू में आपको 0.2$ से 0.3$ ही आपको देगा क्युके आपके ब्लॉग पर Low Quality Ads आते जिनसे CPC भी कम होती है वही जब आपकी नई वेबसाइट रहती है तो गूगल आपकी साइट पर ट्रस्ट कम करता है जिसके Google AdSense CPC Low Hone Ke Karan है
- दोस्तों यदि आपकी वेबसाइट Hindi भाषा में है तब भी हमे इंडिया से बहुत कम CPC मिलता है कभी कभी यदि फोरियन कंट्री से क्लिक आते है तो आपको अच्छा CPC मिल जाता है लेकिन आपका ब्लॉग English भाषा में है तो आपको ठीक ठाक CPC मिल जाता है
- दोस्तों CPC कम या ज्यादा होने का मैन कारण आपका ब्लॉग साइट किस नीच टॉपिक पर है दोस्तों आपका वेबसाइट टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, इंशोरेंस, बैंकिंग जैसे टॉपिक पर है तो आपको CPC अच्छा मिलेगा लेकिन आपका ब्लॉग वेबसाइट न्यूज़, निबंध, शायरी, हिंदी कहानिया, जैसे नीच टॉपिक पर है तो CPC Low ही मिलेगा
- दोस्तों आपका ब्लॉग से 100$ जब तक पुरे नहीं हो जाते जब तक CPC Low ही रहता है लेकिन जब आप अपना 1st पेमेंट ले लेते है तब गूगल को ट्रस्ट हो जाता है वह आपके सब्र को आज़माता है दोस्तों आपको लॉन्ग टाइम पैसा कमाना है तो सब्र करना होगा ये भी एक Google AdSense CPC Low Hone Ke Karan होता है
- दोस्तों जब आप अपने किसी मिलने वालो से सेल्फ क्लिक करने के कहते है तो गूगल को पता चल जाता है की आपके वेबसाइट पर Invalid Click हो रही है ऐसे में गूगल आपके CPC को बेहद कम कर देता है और यदि आप Invalid Click करवाते है तो आपका Google AdSense Suspend भी हो जाता है
- कुछ ब्लॉगर ऐसे कीवर्ड Stuffing करते है जिनकी CPC ज्यादा ज्यादा होती है और वह ये तब करते है जब उनकी कोई पोस्ट वायरल हो जाती है जिस पर अच्छे व्यू आ रहे है ऐसे में भी Google को पता चल जाता है की आप Keyword Stuffing करके गड़बड़ कर है ऐसे में भी आपकी CPC बहुत कम कर दी जाती है
- दोस्तों ज्यादा पोस्ट लिखने से आपकी साइट पर व्यू तो आ जायेंगे लेकिन जो कीवर्ड रैंक होंगे उनकी CPC ही कम है तो ज्यादा CPC कैसे मिलेगी फिर आप सर्च करते है मुझे CPC कम क्यों मिल रही है इसलिए जब भी पोस्ट लिखे तो कीवर्ड की CPC जरूर चेक करे
Google AdSense की CPC कैसे बढ़ाये
दोस्तों CPC INCREASE करने का कोई उपाय नहीं है गूगल अपने एल्गोरिदम को चेंज करता रहता है दोस्तों आपको Google AdSense की CPC बढ़ानी है तो आपको इन देशो को टारगेट करना है जहाँ आपको कुछ क्लीक में ही अच्छा पैसा बन जायेगा आपको
Google AdSense की CPC बढ़ानी है तो इन देशो को टारगेट करे
- United States (0.76$)
- Australia
- Canada
- Marshal islands
- United Kingdom
- Germany
- Switzerland
- Brazil
- New Zealand
- Italy
दोस्तों यदि आप इन कंट्री को टारगेट करेंगे और अच्छे कीवर्ड पर वर्क करेंगे तो आपको 500% रिजल्ट मिलेगा
दोस्तों Google Adense की CPC बढ़ाने का जो दूसरा तरीका है वह है HIGH CPC कीवर्ड जो आपको मालामाल बना देंगे देखे इन कीवर्ड को
HIGH CPC कीवर्ड
- Insurance: $55 CPC
- Loans: $47 CPC
- Gas/Electricity: $41 CPC
- Mortgage: $38 CPC
- Attorney: $37 CPC
- Credit: $37 CPC
- Lawyer: $31 CPC
- Donate: $28 CPC
- Conference Call: $23 CPC
- Degree: $18 CPC
- Loans $61.23
- Insurance $56.89
- Mortgage $55.36
- Credit Card $43.35
- Attorney $41.27
- Degree $28.49
- University $28.39
- Cloud Hosting $27.65
- Trading $25.37
- Bitcoin $23.56
- Insurance $54.91
- Loans $44.28
- Attorney $47.07
- Credit $36.06
- Lawyer $42.51
- Claim $45.51
- Trading $33.19
- Transfer $29.86
- Gas/Electricity $54.62
- Rehab $33.59
- Treatment $37.18
- Cord Blood $27.80
ये दोनों तरिके आपको मालामाल बना देंगे यदि आप इन कीवर्ड को बड़े कंट्री में अपने ब्लॉग को रैंक करा देते है तो यहां कुछ और टिप्स दे रहा हु गूगल अद्सेंसे CPC को बढ़ाने के जैसे की
वेबसाइट का नीच HIGH CPC वाला सेलेक्ट करे
दोस्तों जब भी आप वेबसाइट बनाये तो HIGH CPC कीवर्ड नीच टॉपिक जरूर चेक करे जिससे आपकी इनकम जल्द से जल्द बड़े और आप अच्छे पैसे कमा पाए Internet marketing, web development, finance, gaming और health आदि टॉपिक (Niche) high AdSense CPC देते हैं।
Quality Content लिखें
ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले यह जानने की कोशिश करें कि आपके रीडर इंटरनेट पर क्या खोज रहे हैं और फिर उनकी खोज के अनुसार कंटेंट लिखने का प्रयास करें।
High Performing Ad Formats
Large Rectangle (336 x 280 pixels)
Medium Rectangle (300 x 250 pixels)
Leaderboard (728 x 90 pixels)
Wide Skyscraper (160 x 600 pixels)
इसके अलावा मोबाइल के लिए आप 320 x 100 Ad size का उपयोग कर सकते है।
लोकेशन टारगेट करे
visitor की location बहुत मायने रखती है। USA Location वाले visitor का single click आपको $ 1 से $ 5 तक या इससे भी अधिक का CPC दे सकता है और जबकि Asian location के click पर आपको $ .01 से $ 1 तक का CPC मिलेगा।
निष्कर्ष
दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको CPC क्या है, Google Adense की CPC कैसे बढ़ाये,Google AdSense CPC Low Hone Ke Karan के बारे में बताया है दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे
यदि आप लोगो का कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये दोस्तों हमारे ब्लॉग को फॉलो करे ताकि हमारे ब्लॉग पर पब्लिश होने वाले लेख को मिस ना कर सके अगर आपको अच्छा लगा हो तो लाइक कर दीजिए ग्रुप में और भी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें