Aadhar Card Ko Lock Aur Unlock Kaise Kare - How To Lock And Unlock Aadhar Card In Hindi

हेलो दोस्तों कैसे है आप उम्मीद करते है आप स्वस्थ और इस लॉक डाउन की गाइड लाइन फॉलो कर रहे होंगे मास्क और दुरी का उपयोग कर रहे होंगे दोस्तों यदि आपका भी आधार कार्ड से रेलेटेड कोई सवाल है जैसे आप भी अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पड़े इस लेख में आपकी पूरी मदद करूँगा तो चलिए शुरू करते है  


Aadhar Card Ko Lock Aur Unlock Kaise Kare - How To Lock And Unlock Aadhar Card In Hindi


आधार कार्ड बहुत इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट है अगर हमें कोई भी नया सिम कार्ड लेना हो या फिर हमें बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना हो तो इधर कामों में आधार कार्ड का उपयोग होने लगा है तो जितना इसका उपयोग बढ़ रहा है उतना ही लोग इसको मिस यूज भी कर रहे हैं मतलब आप के आधार कार्ड के नाम पर लोग फर्जी सिम वगैरह रे रहे हैं तो इन सब से बचने का तरीका यह है कि आपको आधार कार्ड को लॉक करके रखना होगा तो यह कैसे करें जानते है 


 आधार का लॉक कैसे होता है


 तो दोस्तों अगर आपने देखा होगा कि किसी भी व्यक्ति को अपना आधार कार्ड सेंड करते हैं चाहे फिर उसकी फोटो भी हमने क्यों ना सेंड की हो तो अगर वह व्यक्ति चाहे तो हमारे आधार कार्ड का मिस यूज कर सकता है अगर वह गलत इंसान है  तो ऐसे में वह लोग क्या करते हैं कि आप के आधार कार्ड के नाम से एक नकली सिम सिम कार्ड ले लेते हैं जो कि फर्जी सिम होता है

 आप के आधार कार्ड के ऊपर बना हुआ सिम होता है तो इस तरह से वो लोग आपके आधार कार्ड का मिस यूज करते हैं इसलिए अगर आपने किसी व्यक्ति को भी इसे आप नहीं जानते हो उसे अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी या कुछ भेजा है तो आपको तुरंत अपने आधार कार्ड को लॉक लगा देना चाहिए 

इससे होगा क्या वह व्यक्ति आपके नाम से कोई भी सिम कार्ड नहीं ले सकता और कोई भी केवाईसी कंपलीट नहीं कर पाएगा तो यह कैसे करना है यानी कि आधार का लॉक कैसे करना है और लोग भी अनलॉक कैसे करना है इसके ऊपर हम आगे समझते हैं 


आधार कार्ड को लॉक करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप 


 दोस्तों अगर आप लोगों ने भी किसी के साथ अपना आधार कार्ड शेयर कर दिया है और अगर आपको ऐसा लगता है कि वह सामने वाला बंदा आपके आधार कार्ड का मिस यूज कर सकता है तो आपको अपने आधार कार को लॉक कर देना है लोग करने से पहले जरूरी बात यह है कि आपको अपने आधार कार्ड का वर्चुअल आईडी नंबर ले लेना है 

क्योंकि बाद में जब आप लोग आधार को अनलॉक करेंगे तो आपको वर्चुअल आईडी नंबर की जरूरत पड़ेगी जो कि इसी वेबसाइट से आप कर सकते हैं तो वर्चुअल आईडी नंबर कैसे जनरेट करना है इसके ऊपर हम कोई एक्स पोस्ट में बात करेंगे तो यहां पर जान लेते हैं कि आप अपने 


आधार कार्ड को Lock कैसे करना है 


स्टेप 1.  इसके लिए सबसे पहले आपकोUidai.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर आना है इसके लिए आप गूगल पर सर्च करेंगे यूआईडीएआई तो आपके सामने सबसे पहले रिजल्ट आ जाएगा यहां पर लिखा हुआ है uidai.gov.in तो आपको इस वेबसाइट में जाना है 


Aadhar Card Ko Lock Aur Unlock Kaise Kare - How To Lock And Unlock Aadhar Card In Hindi
STEP 1


 स्टेप 2. आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर आधार सर्विस इसका एक ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर आप क्लिक कर देना इस पर क्लिक करेंगे तो आपको वहां पर एक ऑप्शन दिखेगा आधार लॉक एंड अनलॉक तो आपको अपने आधार कार्ड को लॉक करवाना है तो उसके ऊपर क्लिक कर देना है


Aadhar Card Ko Lock Aur Unlock Kaise Kare - How To Lock And Unlock Aadhar Card In Hindi
STEP 2

स्टेप 3.  उसके ऊपर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको सर्विस के बारे में बताया जाएगा यहां पर कुछ नोट भी है जिसे आप पढ़ सकते हैं अगर आपने एक बार अपना आधार का लॉक कर लिया तो आप बाद में उसे कोई भी केवाईसी ऑथेंटिकेशन नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर आपने अपना वर्चुअल आईडी नंबर ले लिया है 

 आधार कार्ड ब्लॉक करने से पहले अपना वर्चुअल आईडी नंबर ले लीजिएगा इसमें यह लिखा गया है कि

 स्टेप 4. अगर आप आधार कार्ड को अनलॉक करना चाहते हैं तो अगर आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर लिया है और बाद में उसे अनलॉक करना चाहते हैं तो आपको वर्चुअल आईडी नंबर चाहिए होगा तो इसलिए आप अपना आधार का लॉक करें तो पहले आईडी नंबर ले 

Aadhar Card Ko Lock Aur Unlock Kaise Kare - How To Lock And Unlock Aadhar Card In Hindi
STEP 4


स्टेप 5.  अब आपको यहां पर दिखेगा तो यहां पर आपको पर्सनल के ऑप्शन पर लेना है उसके बाद अपनी  आधार नंबर डाल देना है उसके नीचे अपना नाम तो आधार कार्ड पर लिखा गया है उसे अपने यहां पर दिखा रहा हैउसके बाद कर देना है आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिस को और आपको यहां पर डालना होगा

स्टेप 6.  अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक नहीं है तो आपको वोटीपी नहीं आ सकता तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ लिंक करना पड़ेगा  यहां से आप अगर ओटीपी डाल दोगे तो आपका आधार कार्ड लॉक कर दिया जाएगा 

स्टेप 7.  ये सिंपल सा प्रोसेस है आप अपने मोबाइल और लैपटॉप से आसानी से अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते है अगर आपको लगता है इसका गलत इस्तमाल हो सकता है इसलिए ये बहुत ही अच्छा अपडेट है जागरूक रहने का दोस्तों अब बात कर लेते है अनलॉक करने के बारे में 

Aadhar Card Ko Lock Aur Unlock Kaise Kare - How To Lock And Unlock Aadhar Card In Hindi
STEP 5



आधार कार्ड को अनलॉक करने का तरीक़ा 

आधार कार्ड को अनलॉक करने का बहुत ही आसान तरीक़ा है अगर आपने अपने आधार कार्ड की वर्चुअल आयडी निकाल ली है तो दोस्तों जिस तरह आपने अपने आधार को लोक किया उसी तरह आपको अनलॉक वाले बटन पर क्लिक करना है 

Aadhar Card Ko Lock Aur Unlock Kaise Kare - How To Lock And Unlock Aadhar Card In Hindi
STEP 6

जैसे ही आप अनलॉक पर क्लिक करेंगे आपसे वर्चुअल आयडी [VID ] डालने को कहेगा 

जैसे ही आप  वर्चुअल आयडी [VID] देते है तब आपको सिक्योरिटी कोड डालना होगा जैसा की फोटो में दिखाया गया है 

दोस्तों इस तरह आप अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकते है 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के बारे में बताया है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे 

दोस्तों हमारे ब्लॉग को फॉलो करे और रोज सीखे तकनीक के बारे में दोस्तों आधार कार्ड को लॉक करना जरूरी है बेहद जरूरी आज रोजाना हैकिंग और बैंकिंग के बारे में आये दिन वारदाते होती रहती है ऐसे में अपने भी किसी को अपना आधार जैसा मैन डॉक्यूमेंट किसी को दिया है जिस पर आपको विस्वाश नहीं है तो आप इस लेख के माध्यम से अपनी सिक्योरिटी कर सकते है 



घर पर रहे स्वस्थ और सुरक्षित रहे 

Next Post Previous Post
1 Comments
  • Wazid
    Wazid December 31, 2021 at 2:44 PM

    Bhai loan chahiye

Add Comment
comment url