Kacchi Ghani Machine Price,कच्ची घानी तेल का बिज़नेस 2022

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस लेख के माद्यम से जानगे Kacchi Ghani Machine Price के बारे में और साथ ही जानगे की कच्ची घानी का तेल कैसे बनता है दोस्तों आपने कच्ची घानी का तेल के बारे में कभी न कभी तो सुना ही होगा 

पुराने जमाने में लोग कच्ची घानी का तेल बेलों की मदद से निकलते थे और जो तेल निकलता था वह शुद्ध और बहुत फायदेमंद होता था क्युके उसमे किसी प्रकार का केमिकल इस्तमाल नहीं होता था और स्वाद में भी बहुत अच्छा लगता था 

Kacchi Ghani Machine Price,कच्ची घानी का तेल 2021



दोस्तों आज के समय में बहुत सी बड़ी कंपनिया आ गयी है, जैसे डीप ज्योति रिफाइंड, स्कूटर, वनस्पति, पता नहीं कोण कोण सी आ गयी है जिनके तेल में अशुद्वियो को हटाने के लिए केमिकल का इस्तमाल करते है दोस्तों उस केमिकल से तेल तो रिफाइंड हो जाता है पर उस केमिकल की वजह से हमारे शरीर को नुकसान उठाना पड़ता है दोस्तों ये तो अलग बात है 

आज के इस पोस्ट में हम कच्ची घानी का तेल क्या होता है और कैसे निकलते है साथ ही हम कच्ची घानी का तेल की मशीन के बारे में कोनसी मशीन कच्ची घानी का तेल के लिए बेस्ट है और हम घर पर ही मशीन लगाकर शुद्ध तेल निकाल सकते है और चाहे तो घर बैठे भी तेल का बिज़नेस कर सकते है जिसमे हमारा अच्छा मुनाफा भी होगा

कच्ची घानी का तेल कैसे बनता है 


कच्ची या फिर घानी से बनाये जाने वाले पारम्परिक तरीके से पुराने जमाने में लोग इन घनियो से तेल निकालते थे जिन्हे हम कच्ची घानी का तेल कहते है 
इस तेल को पहले कोहलू द्वारा बनाया जाता था जिसमे पुराने जमाने के लोग अपने बेलों को चक्की से बांदकर जब बेलो को चलाया जाता और उस चक्की में जिस किसी भी किस्म का तेल निकालना होता था उसके बीज उस चक्की में डाले जाते और वह पीस पीस कर तेल के रूप में आ जाता था 

दोस्तों अब वो पुराना जमाना गया अब नया जमाना आ गया आज बेलो की जगह इन नई नई तकनीकों की मशीन ने लेली है और फटाफट तेल निकाल देती है पहले बहुत टाइम लगता था 

Also Read-



Kacchi Ghani Machine Price


दोस्तों वैसे तो मार्किट के अंदर बहुत सी ऐसी  कच्ची घानी का तेल की मशीने आ गयी है कुछ तो बहुत एडवांस है और कुछ सेमी ऑटो है बहुत सी हाई इलेक्ट्रिक पावर वाली है और बहुत सी लौ वाली दोस्तों कच्ची घानी का तेल की मशीन की कीमत उनके फीचर के हिसाब से अलग अलग है हमे अपने हिसाब और बजट से मशीन को खरीदना है इस लेख के माद्यम से हम आपको 5 ऐसी कच्ची घानी का तेल की मशीन बताने वाले है जो शायद आपके लिए बेहतर साबित होगी चलिए शुरू करते है 

1. Electric Kachi Ghani Machine / Wooden Cold Press Machine, Weight: 550 Kg, Size: 5 Ftx5ft





दोस्तों इस घानी मशीन की कीमत मात्र ₹ 50,000/ Unit है और इसके फीचर भी शानदार है फीचर देखे 

Product Specification

Capacity

240 Kg / day

Usage/Application

Groundnut/coconut, mustard, sesame, Amond, Olive, Mustard Oil extraction

Power

3 HP

Driven Type

Electric

Size

5 ftX5ft

Weight

550 kg

Machine Dimension

5 ftX5ft

Brand

Anveelifecare

Minimum Order Quantity

1 Unit


Product Description

; font-variant-east-asian: normal; font-variant-numeric: normal; vertical-align: baseline; white-space: pre-wrap;">Wooden Cold Press Machine with CG Motor.

Good Life and 1 Year warranty in Motor and SS parts.


2.Semi-Automatic Kachi Ghani Oil Machine



दोस्तों ये मशीन Semi-Automatic Kachi Ghani Oil Machine है जिसकी पर यूनिट रेट 80,000 है बात करे इस मशीन के फीचर की तो फीचर देखे -


Product Specification

Automation Grade

Semi-Automatic

Usage/Application

Kachi Ghani Oil

Hp Power

2-3 HP

Power Source

Electricity

Operating Voltage

220 V

Body Material

Mild Steel


3. Semi-Automatic 2 hp Single Chamber 4 Bolt Oil Expeller, Capacity: 1-5 Ton/Day



इस आयल मशीन की कीमत पर यूनिट 1.51 लाख रूपये है इस मशीन की ख़ास बात यह है की 1 पेस पर भी लोड उठा लेती है ये 2 hp की मोटर लगी हुयी है और 4 बेल्टों का चैम्बर भी दिया हुआ है


इस मशीन के फीचर देखे आप अपना बिज़नेस आसानी से कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है


Product Specification

Automation Grade

Automatic

Usage/Application

Soybean Oil

Power

0-5

Automatic Grade

Semi-Automatic

Capacity

1-5 ton/day

Condition

New

Brand

Indian Machine Mart

Minimum Order Quantity

1 Unit

Product Description

2 H.P. Single Chamber 4 Bolt Oil Expeller With Gear Model (1 Phase)


दोस्तों हमने इन मशीनो के बारे में तो जान लिया है अब जान लेते है के घर बैठे इन मशीनो से तेल का बिज़नेस कैसे करे 


घर बैठे इन मशीनो से तेल का बिज़नेस कैसे करे 


कोल्ड ऑयल फ्रेश मेकिंग बिजनेस के बारे में हम लोग कच्ची घानी का तेल भी बोलते हैं लेकिन यह इसका स्टैंडर्ड इंग्लिश नाम है और इसी के नाम से यह मार्केट में बिकता भी अच्छे दामों पर अगर आप कच्ची घानी का बिज़नेस करके बेचेंगे तो आपको ज्यादा दाम भी मेलगा अब हम बताते हैं आपको किस प्रकार से आप

किस किस टाइप के तेल बना सकते हैं


दोस्तों इन मशीनो की मदद से आप किसी भी तरह का तेल निकाल सकते है जैसे की -

  • Almond Oil -बादाम तेल
  • Ground Nut Oil -मूँगफली का तेल
  • Sesame Oil-तिल का तेल ( सोयाबीन, तिल्ली , अलसी, और भी कई तरह के )
  • Musterd Oil-सरसो का तेल
  • Coconut Oil - खोपरे का तेल
और भी कई तरह के तेल निकाल सकते है

कच्ची घानी मशीन का तेल कैसे निकलता है


कच्ची घानी मशीन का तेल कैसे निकलता है


 फोटो से समझ लेते है की तेल कैसे निकलता है दोस्तों जिस का भी आप का भी तेल निकाल रहे है उसके बीज इस मशीन में डाले जैसे इसमें मूंगफली का तेल निकाला जा रहा है तो मशीन है बहुत बढ़िया ढंग से इन बीजो को पिसाई कर रही है और उसके बाद इसमें तेल निकलेगा फिर बाद में इधर से नीचे से तेल निकाल लिया जाता है और

कच्ची घानी मशीन का तेल कैसे निकलता है



तब हम फिल्टर में ले जाकर पैकिंग करते हैं पैकिंग भी बहुत ही सिंपल होता है और तब आप इसको पैकिंग करते हैं और यह पैकिंग एकदम होता है इसके लिए कोई मशीन लेने की जरूरत भी नहीं है

तेल का बिज़नेस कैसे करे


तेल का बिज़नेस करने के लिए आपको इन चीज़ो की आवश्य्कता होगी

1 आपके कम्पनी का नाम रखना होगा
2 अच्छी लोकेशन
3 स्पेस 300 स्क्वायर फुट
4 मशीनो की जरूरत
5 स्टाफ रखना होगा
6 तेल की मार्केटिंग
7 लीगल आवश्यकता

आपके कम्पनी का नाम रखना होगा


दोस्तों बिज़नेस करने शुरू करने से पहले आपको अपनी कम्पनी का अच्छा सा ब्रांड नाम रखना होगा ताकि आपका प्रोडक्ट आपकी कंपनी का नाम छोटे और आपका बिज़नेस अच्छा चले

अच्छी लोकेशन


किसी भी बिज़नेस के लिए उसकी लोकेसन काफी अच्छा प्रभाव डालती है दोस्तों यदि आप गांव में रहकर इस बिज़नेस को करेंगे बहुत अच्छा फायदा होगा और किसी बड़े किराये और बेकार के खर्चो से भी बचेंगे

स्पेस 300 स्क्वायर फुट


दोस्तों इस बिज़नेस के लिए आपको कम से कम 300 स्क्वायर फुट का जगह का इंतज़ाम करना होता है ताकि आप मशीनो और पैकिंग की सुविधा अनुसार हो आपको किसी दूसरी चीज़ के लिए परेशानी न इसलिए अपनी जरूरत के अनुसार जगह का इस्तमाल करे

मशीनो की जरूरत


दोस्तों मेने आपको मशीनो के बारे में पहले ही बता दिया है आपको कोल्ड प्रेस आयल एक्सट्रैक्टर मशीन की जरूरत होगी जिसकी किम्मत लगभग 150000 रूपये की आती है और आप हमारे द्वारा बताये गए कच्ची घणी तेल की मशीन की कॉस्ट भी देख सकते है

दोस्तों अब रौ मटेरियल की बात करे तो जिस भी मटेरियल का तेल निकलना होगा उसके बीज की जरूरत होगी -
कच्ची घानी का तेल


दोस्तों अगर प्रोडक्शन की बात करे तो

कच्ची घानी का तेल

Factory Setup Cost ( One Time Investment )

machine and packaging item :- 370000 deposit for permises/shed :- 50000 counter aur branding :- 20000 Electricity bills :- storage room :- miscellaneous :- 100000 Total Setup = 4,50000
                +

Oprational Cost ( One Month)

Raw Materal         97000
Worker 2x8000   = 16000
Senior Staff 1         10000
Marketing                 2000
Transportation         2000
water                        500
electricity                  3000
rent                        10000
miscellaneous 10000


Total = 150000


Profitability ?

Monthly Production

1 kg selling price = 150 rs
if selling 1000 ltr oli per month

then total = 150x1000 =150000


musterd oil prices 20 pr kg CAKE

2500 kg musterd oil cake the selling prices 20x2500= 50000


so total 150000+50000= 200000

दोस्तों इस बिज़नेस में काफी मुनाफा है आप अपने हिसाब से बचत कर सकते है दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Kacchi Ghani Machine Price,कच्ची घानी तेल का बिज़नेस के बारे में बताया है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url