Ola aur Uber Company Me Car Kaise Lagaye, uber se car kaise kharide

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के इस ब्लॉग में जानेगे Ola aur Uber Company Me Car Kaise Lagaye के बारे में दोस्तों आपके पास कोई कार या बाइक है तो आप Ola Uber Me Bike Kaise Lagaye इसकी जानकारी आगे आपको विस्तार से दी गई है। दोस्तों आपको Ola Me Gadi Lagani Hai तो आपको Ola Me Car Lagane Ka Tarika पता होना चाहिए 


Ola aur Uber Company Me Car Kaise Lagaye, uber se car kaise kharide


दोस्तों अगर आपके पास कोई कार है तो आप उसे Ola aur Uber में लगा सकते हैं और बिजनेस कर सकते हैं आज के समय में बिजनेस करने के बहुत से तरीके हैं इससे आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं दोस्तों ओला और उबर के द्वारा भी आप अपनी कार या बाइक लगाकर पैसे कमा सकते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करते हैं


 ओला में कार कैसे लगाए?


 दोस्तों ओला में आप अपनी नई या पुरानी कार भी लगा सकते हैं बस जरूरी है कि आपकी कार अच्छी स्थिति में होनी चाहिए अगर आप अपनी कार के लिए ड्राइवर रख रहे हैं तो उसके पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है और अगर आप अपनी कार को खुद ओनर के रूप में चला रहे हो तो लाइसेंस का होना जरूरी नहीं है क्योंकि आपके पास ऑलरेडी लाइसेंस होगा ही 


ओला में गाड़ी रखने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है 


 दोस्तों अगर आप ओला कैब को एक ड्राइवर के तौर पर अटैच कर रहे हैं तो आपका कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस लगेगा और इसके साथ ही आपका एड्रेस प्रूफ आप का आईडी प्रूफ और पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट का होना चाहिए लेकिन 

अगर आप एक ओनर के रूप में अपनी कार को ओला से अटैच कर रहे हैं तो इसके लिए सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आपके पास होना चाहिए आपका जो सर्टिफिकेट होगा उसके आधार पर ही आप अपना नया चालू खाता भी खुलवा सकते हो  दोस्तों यह तो आपने बात कर ली डॉक्यूमेंट थी और आप जानते हैं कि 


ओला के साथ बिजनेस कैसे करें

 तो इसके लिए सबसे पहले तो मैंने आपको आगे तो डॉक्यूमेंट बताएं उसे आप को एकत्रित कर लेना है उसके बाद अपनी नजदीकी ओला कैब्स के ऑफिस में जाइए और वहां पर सम्पर्क कर सकते हैं आपकी कार से संबंधित जितने भी डॉक्यूमेंट है उन्हें आपके ऑफिस में सबमिट कर दीजिए

 और वहां पर आपको अपनी कार को ले जाना होगा ओला कैब आपकी कार की स्थिति को चेक करेगा इसके बाद अगर आपकी कार का वेरिफिकेशन सही हो जाता है तो आपको कंपनी से एक एप्लीकेशन मिलेगा और एक नया फोन दिया जाएगा इसके बाद 

आपको एक नया बैंक अकाउंट ओपन करना होगा इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी तो कि मैंने आपको आगे बता दिए हैं इसके बाद आपकी कार ओला कैब के साथ अटैच हो जाएगी तो इस तरह से Ola के साथ बिजनेस कर सकते हो तो 


 ओला में ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कैसे करें


दोस्तों ओला में कार अटैच करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा उसके बाद ही आप अपनी कार को Ola से अटैच कर सकते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट जोकि है https://partners.olacabs.com/ जाना होगा अगर आप गूगल में सर्च करते हैं तो आपके सामने इसका रिजल्ट आ जाएगा यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा 




उसे आपको पूरी तरह से सही सही भरना होगा इंटरव्यू फुल नेम आपको दिखेगा तो यहां पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है उसके बाद इंटरव्यू फोन नंबर मैं आपको अपना फोन नंबर टाइप करना है उसके बाद आप से पूछेगा इंटरसिटी अपने शहर का नाम जिस शहर में रहे हैं उसका नाम आपने डालना है

 तो फॉर्म में पूरी जानकारी देने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद में ज्यादा जानकारी के लिए अगर आप चाहते हैं तो आप इसके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं जो कि आपको गूगल से मिल जाएगा तो हमने बात कर ली और आप जानते हैं कि


Uber बिजनेस कैसे करें? 

  • दोस्तों आपकी कार अच्छी स्थिति में होनी चाहिए अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं
  •  कार टी-परमिट की होनी चाहिए Uber में Yellow Number की प्लेट की गाड़ी मतलब कमर्शिअल गाड़ी चलने की परमिशन है
  •  5 साल से ज्यादा पुरानी कार को में नहीं लगा सकते यह भी इनका एक नियम है 
  •  कंपनी आपको एक स्मार्टफोन देगी जिसमे Uber का एप्लीकेशन होगा 
  • Uberके  कर्मचारी होंगे वह आपकी कंपनी की गाइडलाइन आपको प्रदान करेंगे
  •  आपको बैंक में अपना चालू खाता खुलवाना होगा ताकि आप पैसे कलेक्ट कर सके तो ऐसे आप कर सकते हो और आप जानते हैं कि


 Uber के साथ बिजनेस करने के लिए और अपनी कार लगाने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी 


  1. Pan Card
  2. Driving Licence
  3. Tourist Permit
  4. Valid Car RC Book
  5. Fitness Certificate
  6. Car Insurance Paper
  7. Police Verification
  8. Address Proof
  9. Car Original Paper
  10. Passport Photo 

Uber में अपनी कार कैसे लगाए


 दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको Uber की ऑफिशल वेबसाइट जोकि है https://www.uber.com/in/hi/drive/  उस पर जाकर रजिस्टर करना होगा फिर यहां आपको जो रजिस्टर फॉर्म मिलेगा उसे आपको सही-सही पूरा पढ़ना होगा जैसे कि आप को पूछा जाएगा कि आपका फर्स्ट नेम एंड लास्ट नेम तो दोस्तों फर्स्ट ने मैं आपको अपना नाम टाइप करना है वह लास्ट में मैं आपको अपनी सरनेम टाइप करनी होगी

Ola aur Uber Company Me Car Kaise Lagaye, uber se car kaise kharide


 उसके बाद आपसे ईमेल को पूछा जाएगा तो आप अपना ईमेल एड्रेस जोकि वैलिड है वह यहां पर डाल दीजिए उसके बाद फोन नंबर यह पूछेगा तो आप उसको फोन नंबर भी फील कर दीजिए उसके बाद आप से पूछेगा कि आप क्या पासवर्ड रखना चाहते हैं तो आप जो भी पासवर्ड डालना चाहते हैं

 उसे आप यहां पर इंटर कर सकते हैं उसके बाद आएगी सिटी तो आपके शहर का नाम आपको इसमें इंटर करना होगा उसके बाद एक इनवाइट कोड का भी ऑप्शन होता है युवर में जहां आप जो भी कोड देना चाहते हैं वह आप देख सकते हैं यह ऑप्शनल होता है अगर आप चाहे तो दे सकते हैं वरना ना दे तो भी चलेगा उसके बाद आता है 

लास्ट में सबमिट का बटन तो दोस्तों पूरा फॉर्म भरने के बाद आखिरी में सबमिट बटन पर आपको क्लिक कर देना है इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आप अपनी कार को ऊपर में लगा दी सकेंगे 


निष्कर्ष 

दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Ola aur Uber Company Me Car Kaise Lagaye, uber se car kaise kharide के बारे में बताया है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये दोस्तों इस तरह आप समज गए होंगे कार से पैसे कैसे कमाए आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url