गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करे ? gav me mashinary business ideas, कंप्यूटरलीवो

 हेलो दोस्तों स्वागत है है आपका हमारे ब्लॉग में उम्मीद करता हु आप स्वस्थ और इस कोरोना जैसे महामारी से सुरक्षित है और लॉक डाउन का पालन कर रहे होंगे दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानगे गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करे के बारे में 

दोस्तों हमने बहुत से गांव बिज़नेस के बारे में बताया हुआ है आप बिज़नेस वाले बटन पर क्लिक करके जान सकते है दोस्तों अगर आप नहीं जानते गांव में पैसे कैसे कमाए तो ये पोस्ट भी देख सकते है क्लिक करके 

तो दोस्तों जान लेते है गांव में कौन कौन से बिज़नेस है जिन्हे आप मशीन लगाकर बिज़नेस कर सकते है चलिए शुरू करते है आज का हमारा ये लेख 


गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करे ? कंप्यूटरलीवो


1. आटा चक्की मशीन लगाकर करे बिज़नेस 


दोस्तों जब भी गांव में मशीनरी बिज़नेस की बात आती है हमे गांव में आटा चक्की मशीन लगाकर बिज़नेस शुरू करना चाहिए है ये बिज़नेस छोटा है लेकिन आप इसे बड़े लेवल पर कर सकते है बस आपको आटा चक्की मशीन प्राइस जान लेनी है और खरीद लेनी है 

बिज़नेस कैसे करना है - दोस्तों आप सोच रहे होंगे इस बिज़नेस में कितना मुनाफा होगा दोस्तों आपको अंदाज़ा नहीं है जो लोग इस बिज़नेस को कर रहे है वह आज सिंगल घर से डबल घर बना लिए है कार तक खरीद लाये है अपने लिए दोस्तों बताना ये चाहता हु

 

अगर आप दिन भर में 10 किवंटल गेहूँ की पिसाई करते है 3 रूपये किलो के हिसाब से तो दिनभर के आप 1000*3 = 3000 रूपये दिनभर आप बैठे कमा सकते है और अगर महीने की बात करे तो आप महीने का 30*3000 = 90000 रूपये कमा सकते है  जिसमे यदि आपका 30000 रूपये का खर्च भी हो जाते है तब भी आप 90000-30000 = 60000 रूपये बच जाते है 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 15 - 20 स्क्वायर फ़ीट की जरूरत होगी आपको मशीन, 3 फेस लाइट कनेक्शन दोस्तों इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 1 लाख रूपये तक का खर्च आ सकता है लेकिन मेने आपको मुनाफा बता दिया है आप आसानी से कवर हो जायेंगे 


2. सिलाई मशीन से करे शुरुआत 


दोस्तों शहर हो या कस्बा या फिर छोटा सा गांव ये सिलाई मशीन की जरूरत हर जगह है आज छोटे छोटे टेलर लाखो रूपये छापने लगे है हा यह सच है शुरुआत में दिक्कत आती है पर जब आप इस बिज़नेस को करेंगे गांव आप हजारो रूपये महीने के कमाएगे इस बात की गारंटी हम लेते है 

इस बिज़नेस में आपको ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा आपको 1 सिलाई मशीन लेनी है सिलाई मशीन की कीमते जाने 2021 इस पर हमने पूरा लेख लिखा हुआ है और यदि सिलाई मशीन बार बार धागा तोड़ती है तो इस पर भी पूरा का पूरा लेख लिखा हुआ है क्लिक करके देख सकते है 


टेलरिंग का बिजनेस


  • एक दूकान का इंतजाम करना थोड़ा बड़ा ले 
  • एक साइन बोर्ड बनवाना ताकी लोगो को दिखे 
  • कम से कम 5 बड़ी आलमारी बनवाना चाहिए ताकि बिज़नेस करने का लेवल बड़ा हो 
  • 20 बड़े हैंगर बनवाना कपड़े टांगने के लिए 
  • एक काउंटर तैयार करवाना कस्टमर पर्पस 
  • आवश्यकतानुसार सिलाई मशीन, रफू मशीन और कैंची रखना जो की हर टेलर की जरूरत है 
  • कपड़े सिलने के लिए अलग – अलग रंग के धागे रखना ये अपनी जरूरत के अनुसार रखे 


कुल कितनी लागत


  • दुकान का किराया – 5000/- प्रति माह दोस्तों अगर दुकान खुद की है तो बेहतर 
  • साइन बोर्ड – 5000/- एक बार ही खर्च आएगा पर काम परमानेंट हो जायेगा 
  • 5 बड़ी आलमारी – 5000*5= 25000/ कपड़ो के लिए 
  • 20 बड़े हैंगर 500*20= 20000/- टांगने के लिए 
  • सिलाई मशीन – 25000/- बढ़िया क्वालिटी की मशीन 
  • रफू मशीन – 5000/- One Time Investment 
  • कैंची – 1000/- बेहतर 
  • धागा – 1000/- आप अपने हिसाब से देखे 


मुनाफा 


दोस्तों आज के टाइम पुरुष के कपड़ो की सिलाई 500 रूपये से 750 रूपये है और लेडीज़ ब्लूज की सिलयी रेट 400 रूपये है आप दिन भर में 2 शूट तो आराम से तैयार कर देंगे तब आप ही अंदाज़ा  देखिए आप आराम से डेली के 1000 से 1500 रूपये कमा सकते है और महीने का 30000 हजार से 45000 रूपये 

3.पत्तल दोना मशीन बिज़नेस 


दोस्तों लॉक डाउन में इस बिज़नेस को करने में दिक्कत है लेकिन हम आपको इस बिज़नेस को करने के लिए जरूर सलाह देंगे क्युके लॉक डाउन हटने के बाद इस बिज़नेस से आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे दोस्तों आपको पत्तल दोना मशीन खरीद लेनी है अगर हम  बात करे - 

4. Pattal Dona Machine Prices 2021

दोस्तों शादी समारोह या पार्टी में किसी भी ओकेज़न में पत्तल दोने की जरूरत होती है ऐसे में आप अपना पत्तल दोने का बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा सकते है तो इससे पहले जान लेते है Pattal Dona Machine की कीमत के बारे में 


Pattal Dona Making Machine


Pattal Dona Making Machine
Pattal Dona Making Machine

दोस्तों इस Pattal Dona Making Machine की कीमत 40000 रूपये है आप  मशीन की मदद से दोना पत्तल और डिस्पोज की मेनुफेक्चरिंग कर सकते है 

इस मशीन को खरीदने के लिए [क्लिक करे]


5. चप्पल बनाने की मशीन का बिज़नेस 


दोस्तों चप्पल बनाने का बिज़नेस गांव से कर सकते है आपको बस चप्पल बनाने की मशीन खरीदनी है दोस्तों इस मशीन की कीमत 1 लाख से शुरू होती है और आप अपने प्रोडक्शन के हिसाब से यानि आप कितना बड़ा बड़ा बिज़नेस करना चाहते है उस हिसाब से आप ऑटो मशीन  फुल सेमि मशीन खरीद सकते है और ये बिज़नेस कर सकते है 

6. खोवा बनाने वाली मशीन का बिज़नेस करे 


दोस्तों इस मशीन की सहायता से आप खोया भी बना सकते है दोस्तों इस मशीन को खरीदने की लागत थोड़ी महँगी होती है क्युके ये आपको लगभग 2 लाख से शुरू होती है 


7. ईट बनाने वाली मशीनरी बिज़नेस 


दोस्तों गावो में ईट बनाना बहुत ही अच्छा बिज़नेस कर सकते है आज कल बहुत सी मशीने आ गई है जो ईट बनाने का काम करती है और ये मशीने आराम से सीमेंट की ईट बना सकते है इस मशीन की कीमत 2 लाख से शुरू होती है बाकि आपके बिज़नेस पर निर्भर करती है जितना बड़ा आप बिज़नेस करेंगे आपको उस हिसाब से मशीन ख़रीदे 

8. साबुन बनाने वाली मशीन 


दोस्तों साबुन का बिज़नेस आपके लिए फायदेमद साबित हो सकता है इस बिज़नेस में इन्वेस्ट थोड़ा ज्यादा होगा क्युके आप साबुन बनाने के लिए मशीन का इस्तमाल कर सकते है इस मशीन की कीमत लगभग 5 लाख से शुरू होती है आप अपने हिसाब से जैसा बिज़नेस लेवल रखेंगे उस हिसाब से मशीन ले सकते है 

9.  डिस्पोजल बनाने की मशीन का बिज़नेस 

दोस्तों आज के टाइम डिस्पोजल काफी डिमांड  है अगर आप डिस्पोजल बनाने का बिज़नेस करते है तो ये आपके लिए काफी फायदे मंद साबित होगा इस बिज़नेस के लिए भी आप मशीन खरीद सकते है ताकि जल्द ही डिस्पोजल तैयार कर सके 

10. बेकरी आयटम मेकिंग मशीन 


दोस्तों अगर आप बेकरी का काम बिज़नेस करना चाहते है तो आजकल बेकरी आयटम बनाने वाली मशीन उपलब्ध है इस मशीन से आप किसी भी तरह का माल बना सकते है ये मशीन भी बहुत टाइप की आती है बाकि आप अपने हिसाब से बिज़नेस लेवल के अनुसार परचेस कर सकते है 


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको गाँव मे मशीनरी बिजनेस कैसे करे ? के बारे में बताया है दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे 

यदि आप लोगो का कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट करके जरूर बताये दोस्तों हमारे ब्लॉग को फॉलो करे ताकि हमारे ब्लॉग पर पब्लिश होने वाले लेख को मिस ना कर सके अगर आपको अच्छा लगा हो तो लाइक कर दीजिए ग्रुप में और भी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url