घर से चीटियां भगाने के 10+ घरेलु तरिके हिंदी भाषा में - Computer Livo

अपने घर को कितना भी साफ रखें, लेकिन इस सीजन में चींटियां कहीं न कहीं नजर जरूर आ जाती हैं। अगर आप भी चींटियों से परेशान हैं तो आप भी कुछ क्लीनिंग हैक्स का प्रयोग कर सकती हैं। कुछ प्राकृतिक चीजों से आप चींटियों को घर से भगा सकते हैं


घर से चीटियां भगाने के घरेलु उपाय 


घर से भगाने के 10 घरेलु तरिके हिंदी भाषा में - Computer Livo


नींबू और संतरा 

नींबू और संतरे जैसे खट्टे फल एकनेचुरल रिपेलेंट है। जहां चींटियां हैं वहां नींबू के छिलके रख दें या रस छिड़क दें। चींटियां वहां से हट जाएंगी।


 हल्दी

चींटियां को भगाने के लिए हल्दी भी अच्छा उपाय है। किचन या अन्य किसी जगह पर चींटियां हैं तो आसपास थोड़ी-सी हल्दी छिड़क दें। वे तुरंत वहां से हट जाएंगी। ध्यान रखें, हल्दी उन पर न डालें।


यह पढ़े : घर और किचन से चीटियां कैसे भगाये


लौंग 

लौंग की गंध तेज होती है। उससे भी चींटियां भाग जाती हैं। उसकी गंध को और बढ़ाने के लिए एसेंशियल ऑयल उसमें डाल दें। उसके बाद चींटियों वाली जगह पर लौंग का पाउडर बुरक दें। उससे भी वे हट जाएंगी। 


मिंट स्प्रे

 पुदीने की भी तीखी गंध होती है। अगर अपने किचन या अन्य जगहों पर जहां चींटियां हैं, वहां मिंट स्प्रे कर दें तो चींटियां वहां से हट जाएंगी और दुबारा नहीं आएंगी।


नमक 

नमक भी चीटियों का दुश्मन है यदि आप पानी में नमक को मिलाकर उसका स्प्रे चींटी लगने वाली जगहों पर करें, तो घर में चीटियां लगनी बहुत जल्द खत्म हो सकती है।


काली मिर्च 

काली मिर्च का इस्तमाल वैसे तो मसाले के रूप में किया जाता है लेकिन जब आपके घर या किचन में चीटियों आतंक है तो आप काली मिर्च का इस्तमाल कर सकते है  यदि चीटियां ज्यादा लग रही हो, तो उन जगहों पर काली मिर्च का छिड़काव कर दे चीटियां अपने आप वह जगह खाली करके चली जाएगी । काली मिर्च को पानी  जिससे उसमे दुर्गंद पैदा होगी जो चीटियों को कतई बर्दास्त नहीं है 


सिरका 

यदि आपके पास सफ़ेद सिरका है तो इसे पानी में मिला ले इससे भी चीटियों को घर से भगाया जा सकता है चीटियों को सिरके की सुगंध से नफरत होती है इसलिए ये आपके लिए अच्छा घरेलु उपाय है 


नीम का तेल 

नीम का तेल यह असरदार होता है चीटियों को घर से भगाने के लिए जहा पर चीटिया अत्यधिक लग रही हो तो इसका छिड़काव जरूर करे चीटिया वहा से चली जाएगी 


टी ट्री ऑयल

यदि आप टी ट्री ऑयल की कुछ बूंद को पानी के साथ मिलाकर उसका स्प्रे चींटी लगने वाली जगह पर करें, तो कुछ ही हफ्तों में आपके घर से चीटियां लगनी बंद हो सकती हैं।


पेपरमिंट ऑयल

यदि आप पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें स्प्रे कर दें, तो चिट्टियां आपके घर से हमेशा के लिए खत्म हो सकती हैं।


निष्कर्ष 


इस पोस्ट में हमने चीटियों को घर से चीटियां भगाने के 10 घरेलु तरीको के बारे में जाना है इस गर्मी के सीजन में हमे चीटियों के ढेर घर या किचन की ठंडी जगहों पर अक्सर देखने को मिलता है कुछ तो काली चींटी होती है या लाल, लाल चींटी ज्यादा खतरनाक होती है इसके काटने से शरीर पर लाल धब्बे हो जाते है 

यदि आपको उपरोक्त दिए गए चीटिया भगाने के तरीको में से कोई फायदा ज्यादा देर असर नहीं करता है तो  विनिगर का इस्तमाल कर सकते है ये आपको किसी मेडिकल स्टोर पर मिल जायेगा ये चीटियां मारने की दवा है चीटियों को विनिगर की स्मेल बुरी लगती है। आप इसे पानी में मिलकर पोछा लगा सकती है जिससे आप चीटियों से सेफ रह सकते है 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url