आधुनिक तकनीकी के महत्व पर निबंध

आधुनिक विज्ञानं तकनीक एक वरदान


आधुनिक विज्ञानं टेक्नोलॉजी पर हम आपके लिए स्पेशल निबंध लेकर आये है  उम्मीद है स्कूल के बच्चे  कॉलेज स्टूडेंट और टेक्नोलॉजी के महत्व  जानेगे

 आर्टिकल में आपको इसके महत्व योगदान और उपयोग के बारे बताएँगे तो चलिए शुरू करते है आधुनिक टेक्नोलॉजी के पर निबंध
आधुनिक तकनीकी के महत्व पर निबंध
आधुनिक तकनीकी के महत्व पर निबंध 

प्रस्तावना  Introduction 


आज मानव ने अपने  विज्ञानं तकनीक में बहुत बड़ा कदम उठाया है और अब इस तकनीक के बिना रहना बहुत मुश्किल हो गया है इस तकनीक से हमारे जीवन से रिलेटड सारे  काम आसान सुविधाजनक और तेज़ कर दिए है यदि विज्ञानं आज इस तकनीक तक नहीं पहुँचता हमारा जीवन बहुत कठिन और मुश्किल बन जाता इन तकनिकी अविष्कारों ने हमें बहुत से फायदे दिए है

स्मार्ट फ़ोन्स ,कम्प्यूटर्स, इंटरनेट, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज ,पानी की मोटर , पावर बाइक, जहाज , ट्रेने ,बेस, और यातायात के सभी साधन , और बहुत सही आधुनिक तकनीक की सहायता से आसान और तेज़ काम हो पाया है चिकित्सा क्षेत्र में दवाइया  उपकरण  रोबोट टेक्नोलॉजी से इलाज संभव बना दिया है और आज तकनीक इतनी आधुनिक है हम इसके बगैर रह नहीं सकते

आधुनिक तकनीकी के महत्व



शिक्षा के क्षेत्र में योगदान 


आज के इस कोरोना काल में सभी स्कूल और कॉलेजों को  बंद करना पड़ा और ये सही भी है स्वास्थय है तो ज़िंदगी में सब कुछ हासिल किया जा  है एक दिन हम इस कोरोना वाइरस मुसीबत का जल्दी ही वेक्सीन बना लगे

आज इस कोरोना काल में शिक्षा को बहुत बुरा असर पड़ा लेकिन हमारी एडवांस तकनीक से बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है लाइव ऑनलाइन क्लासेज वीडियोस और हर प्रकार के सवालो को पढ़ाया जा रहा है

इंटरनेट की सहायता से विधार्थी कुछ सेकेंडो में अपने सवालो का जवाब ढूंढ सकते है और ऑनलाइन क्लासेस पे टीचर से किसी भी प्रकार के हार्ड से हार्ड सवालो का हल निकल सकते है


कृषि के क्षेत्र में योगदान


आज के समय में किसान विज्ञानं की मदद से मोर्डर्न खेती कर रहा है और खेती में अच्छा खासा उत्पादन हो रहा है हमारे पास अच्छे हाई क्वालिटी के बीज  खाद और कीटनाशक दवाइया मौजूद है  जिससे खेत में अच्छी उपज हो रही है

नई नई तरह के मशीने उपकरण ट्रैक्टर जैसे आधुनिक मशीनों से खेती करने में आसानी हुए है इस तकनीक ने पशुपालन और मुर्गीपालन में अधिक उत्पादन होने लगा है गेहू की फसल या और भी फसलों को आधुनिक मशीनों द्वारा काटा जा  रहा है और अब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है आलू गाजर मूली आदि को भी जमीन से निकाल देती है और उनकी छटनी भी मशीने कर  देती है

चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान

आज के  समय में विज्ञानं बहुत आगे बढ़ रहा है आज  हर बीमारी का इलाज संभव है और कर रहे है पहले हर साल बीमारी और रोगो से लाखो लोग मौत के घाट उतर जाते थे लेकिन आज तकनीक से इलाज संभव हो पाया है आधुनिक तकनीक से सहायता से कैंसर और एड्स , मधुमेह पार्किसन हार्ड अटैक जैसी बीमारियों का इलाज सम्भव हो पाया है

यातायात के क्षेत्र में योगदान


आज तकनीक की मदद से बहुत तेज़ और आसान हो गया है पहले यातायात के साधन न होने पर किसी जगह पहुंचना बहुत मुश्किल होता था  लेकिन तकनीक की मदद से तेज तर्रार ट्रेने चल पड़ी है जो आपका सफर आसान और तेज कर देती है और आप कुछ घंटो में मंज़िल पा  सकते हो

आज बुलेट ट्रेन से कोंन  वाकिफ नहीं है नहीं है यह ट्रैन जापान,चीन , ताईवान और दूसरे देशो में चल रही है जिसकी स्पीड 300 किमी/घंटा से भी अधिक हो सकती है

यह ट्रेन बहुत फ़ास्ट है और कुछ घंटो में आप दूर का सफर आसानी से और कम टाइम में कर सकते है हमारे भारत देश में भी बुलेट ट्रेन सेवा जल्दी ही आ जाएगी इसकी योजना सरकार बना रही है ये सेवा थोड़ी महंगी होती है जेट जहाज बहुत तेज़ है इसकी मदद से आप दूसरे देश आसानी से पहुंच सकते है

अमरीका से भारत आने के लिए सिर्फ 14 घंटे लगते है एक जेट फाइट को पहुंचने में


संचार के क्षेत्र में योगदान

आधुनिक तकनीक की मदद से मानव ने संचार को बहुत विकसित किया है आज अंतरिक्ष में बहुत से एस्ट्रोनॉड स्पेस  गतिविधियों पर नज़र रखे हुए है अलग अलग तरह के सेटेलाइट विभिन्न प्रकार की सूचनाएं देते रहते है ये हमारी पृथ्वी ऑर्बिट में चक्कर लगते रहते है और हर तरह आपदा मौसम की जानकारी देते  रहते है

आज सुनामी आपदा और तूफ़ान  पता पहले ही पता चल जाता है इन सेटेलाइट की मदद से भारत देश ने स्पेस में 108 उपग्रह  छोड़े है इनकी मदद  फोन कलिंग और वीडियो कालिंग सकते है


रोजमर्रा के जीवन में विज्ञानं आधुनिक तकनीक का योगदान


आज व्हाट्सप्प फ़ेकबुक और ट्विटर  की मदद से अनजान व्यक्ति से बात कर सकते है और उन्हें अपना दोस्त भी बना सकते है आज कल ऑनलाइन दोस्त बनाना आसान  है फ़ेकबुक जैसी सोशल साइट से आप किसी  बना सकते है किसी को किसी प्रकार की जानकरी से गाइड कर सकते है आगे कोई गुमशुदा है आप इसकी मदद से उसे ढूंढ सकते है

इस तकनीक से सर्दी को गर्मी में बदल सकते है और गर्मी को सर्दी में फ्रिज जैसे उपकरण हमारे लिए फ्रेस फ़ूड रखते है एयर कंडीशनर गर्मी में ठंडी हवा देता है वासिंग मशीन अपने गंदे कपड़ो को धोती है इस टेक्नोलॉजी ने हमारा काम आसान और तेज़ कर दिया है

आज मोबाइल से ही हर खबर से उप टू डेट रहते है ऑनलाइन मनी ट्रांसफर  सकते है डेबिट और क्रेडिट जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते है आज डिजिटल का जमाना  पेसो को लेकर घूमने की टेंशन ख़त्म


बिजली उप्तादन क्षेत्र में योगदान 

विज्ञानं टेक्नोलॉजी की मदद से आज सारा देश प्रकाश से जगमगा रहा है है ये आदुनिक तकनिकी की देन है आज गावो शहरों में बिजली के सयंत्र लगाए जा रहे है सोलर पैनल परमाणु ऊर्जा और विद्दुत ऊर्जा बायो गैस जैसे से से बिजली का उत्पादन आसान  हो चूका है

बिजली के उत्पादन से गावो में काफी विकास हुआ गांव के लोग अंधरे से उजाले की और जा रहे है लोगो को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपयोग कर  ने में आसानी हो रहिए है आपने काम अच्छे से कर रहे है

खेल के क्षेत्र में योगदान


आज जिस तरह हर खेल क्षेत्र  में तकनिकी का उपयोग हो रहा है वो लाजवब है छोटी छोटी बारीकियों को आसानी से देखा जा सकता है पुराने समय में ये तकनीक नहीं थी आज कल एंड्राइड और कंप्यूटर गेम का जमाना है

हर बच्चा और बूढ़े मोबाइल पर गेम खेल रहे है और अब क्रिकेट फुटबॉल ऑलम्पिक और एशियन खेलो को टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाता है मोबाइल और टेबलेट की मदद से आप होटल मैदान पार्क आदि में एक क्लिक पर देख सकते है

क्रिकेट मैदान में इस तकनीक को बखूभी इस्तमाल करते है स्कोरबोर्ड प्रोजेक्ट के तोर पर किसी भी जगह किसी भी एंगल्स में दिखाया जा सकता है मैदान के अंदर 3 डी  फोटो के साथ प्लेयर का स्टेथिक दिखाया जाता है


मनोरंजन के क्षेत्र में योगदान

आज बड़े बड़े डायरेक्टर इस तकनीक की मदद से मूवी सीन को बदल देते है नकली चीज़ को बिलकुल असली बना दिया जाता है जिससे दर्शको का मनोरंजन में इंट्रेस्ट बढ़ रहा है देशो के अंदर 3 डी सिनेमाघर मौजूद है

घरो के अंदर ही  बहुत से खेल टीवी कंप्यूटर और मोबाइल पर आसानी से खेल सकते है लूडो और कैरम जैसे गेम्स को  आज जो ट्रेंडिंग में चल रहा है pubg mobile बच्चे इस गेम को बहुत खेल रहे है

जगह जगह माल्स सर्कस पार्क बन रहे है जो मनोरजन करने के लिए बेहतरीन जगह है ये टेक्नोलॉजी की दें है जो हमारे जीवन को बदल रही है


डाक सेवा में तकनीक का योगदान


आज के ज़माने में डाक हवाई जहाजों दवारा भेजी जा रही है आज किसी डाक को भेजने में टाइम नहीं लगता तुरंत में डाक पार्सल कर सकते है आज ऑनलाइन शॉपिंग जोरो शोरो से चलन में आ रही है घर बैठे ही अपनी मन पसंद वस्तुए आर्डर कर सकते है

 इंटरनेट के माध्यम से गहने पुस्तके फ़ोन कंप्यूटर घड़ी लैपटॉप जैसी आइटम ऑनलाइन माँगा सकते है अब मार्किट में घूमने की जरुरत  अब तो घर की सब्जिया भी ऑनलाइन आर्डर कर सकते है फ्लिपकार्ड ऐमज़ॉन जैसी ऑनलाइन वेबसाइट से

खनिजों और पेट्रोलियम जैसे क्षेत्र में योगदान 


इस तकनीक की मदद से पता चल जाता है किस स्थान पर सोना चाँदी लोह तत्व मौजूद है व्यवसाय अब बढ़ोतरी का रहे है फैक्ट्री और कारखानों में काम करने वाले वर्करों का काम आसान हो गया है

बड़े बड़े कार्यो को जटिल मशीने आसानी से कर देती है जिससे वर्करो की जान मॉल का खतरा नहीं रहता है
आद्योगिक क्षेत्र में इजाफा हुआ है जटिल मशीनों के आने से काम में वर्दी हुई है जिससे वस्तुओ की दामों में गिरावट आयी है



दोस्तों इस पोस्ट में आपको आधुनिक तकनीकी के महत्त्व के बारे में विस्तार से बताया है टेक्नोलॉजी से हर चीज़ आराम दायक हो गयी है और व्ही अब कोई हार्ड वर्क नहीं करना चाहता

आधुनिक तकनिकी से मानव को बहुत फायदा हुआ है व्ही दूसरी तरफ इसके बहुत से नुकसान है जिसके गलत इस्तमाल से आपका जीवन संकट में आ सकता है
आज पैदल कोई नहीं चलना चाहता सभी वाहनों का उपयोग करते है माल्स में या कही भी सीढ़ियों का इस्तमाल नहीं करते लिफ्ट का इस्तमाल करते है अगर शरीर को थोड़ा भी दुख नहीं दोगे तो ये आपको मोटापा और कहि दूसरी जानलेवा बीमारियों में डाल देता है

आज कल के बच्चे अपनी पढ़ाई के बजाय सोशल साइट्स और गेम पर अपना ज़्यदातर टाइम बर्बाद कर रहे है विज्ञानं की इस तकनीक से बंदूके जानलेवा हथियार बनाये जा रहे है जिससे न जाने कितने जाने (मोते ) जा रही है

परमाणु हथियार  मिसाइल और हाइड्रोजन जैसे बम आज तेजी से बन रहे है ये इतने घातक है की पूरी दुनिया खत्म हो सकती है हमें आधुनिक तकनीक का इस्तमाल पॉजिटिव रूप में करना चाहिए हमें आधुनिक तकनीक को अभिशाप नहीं बल्कि वरदान मानना चाहिए

उम्मीद करता हु आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे

यह भी पढ़े















Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url