Adhunik Takniki Ke Dushparinam | आधुनिक तकनिकी के दुष्परिणाम
आधुनिक तकनिकी के दुष्परिणाम
आज का यूग टेक्नोलॉजी विज्ञानं का युग है विज्ञानं के हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का साया है हमारा सारा जीवन आधुनिक तकनिक से जुड़ चूका है इसके बगैर जीवन की सम्भावना करना थोड़ा मुश्किल है चाहे घर का काम हो या बाहर इस टेक्नोलॉजी की मदद से आसानी सेकर सकते है
Adhunik Takniki Ke Dushparinam आधुनिक तकनिकी के दुष्परिणाम |
इस बात में कोई दोहराई नहीं है की आधुनिक तकनीक हमारे जीवन का का हिस्सा बन चुकी है इसकी मदद से काम आसानी से हो जाते है और कई तरह के बेनिफिट हमें होते है लेकिन जितने फायदे टेक्नोलॉजी के है उतने ही इसके नुक्सान है
आइये जानते है आधुनिक तकनीक के दुष्परिणाम के बारे में
आधुनिक तकनीक के नुकसान
आधुनिक तकनीक के निम्न प्रकार के नुकसान होते है
यह भी पढ़े आधुनिक तकनिकी के फायदे
जानलेवा एंड्राइड गेम्स
आज पुरे विश्व में गेम्स को काफी पसंद किया जा रहे है जिससे बच्चो को गेम्स ज्यादा खेलने पर लत लग जाती है
आज कल pubg mobile game काफी ट्रेंडिंग में है बच्चे इस गेम को इतना खेलते है की उन्हें इस गेम की आदत हो जाती है और वे इस गेम के एडक्टिव हो जाते है की उन्हे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है
और भी खतरनाक गेम्स मौजूद है ब्ल्यू व्हेल मेमो आदि जिनसे बच्चो को अपनी जान गवानी पड़ती है कभी कभी ऐसा लगता है काश टेक्नोलॉजी का विकास नहीं होता
कंप्यूटर और मोबाइल पर अश्लीलता का बढ़ना
आज जिओ इंटरनेट मुफ्त सेवा और हाई फ़ास्ट नेट स्पीड बच्चो को और भी मौका मिल रहा है अश्लील मूवी अश्लील वीडियो और अश्लील स्टोरी इंटरनेट पर पढते और देखते रहते है जिनसे इनका जीवन बहुत खराब परिस्तियो से गुजरना पड़ता है
शिक्षा को नुकसान
बच्चे शिक्षा से दूर हो रहे और अपना सारा टाइम फालतू के सोशल साइट पर गुजार रहे है और जो अपनी इम्पोर्टेन्ट शिक्षा को महत्त्व नहीं दे रहे दिनभर इंटरनेट लगे रहते है अपने फ्यूचर से भटक रहे होते है
अपना टाइम पढ़ाई में लगाए इंटरनेट का उपयोग पढ़ाई के लिए करे जिससे आपका फ्यूचर ब्राइट होगा
और आपका मानसिक अच्छी चीज़ो में लगेगा और इस अश्लीलता भरे जंजाल बहार निकालेगा
सुरक्षा प्रणाली नुकसान
आज ऑनलाइन का दौर है इसने इस तकनीक ने अपना टाइम को बचाया है ऑनलइन पैसा लेना और देना बहुत आसान हो गया है और भी बहुत से काम चुटकियो है जो ऑनलाइन से बेखबर है हैकर ऐसे इंसानो को आसानी से बेवकूफ बना लेते है और उनका अकाउंट को हैक कर लेते है
आज हमारे भारत देश में सायबर क्राइम की घटना आये दिन आती रहती है किसी के अकाउंट से इतने रूपये उड़ा लिए किसी का एटीएम कार्ड हैक कर लिया
सोशल मीडिया पर नुकसान
आज कल सोशल साइड पर ब्लैकमेल वीडियो छेड़खानी और बलत्कार जैसी वीडियो आम हो रही है जिनसे लड़के और लड़किया इन साइट की चपेट में आ रही है जिनसे इंसानो ज़िन्दगी पर बहुत असर पड़ता है
इस तरह टेक्नोलॉजी असामाजिक तत्व बहुत बुरा तमाचा पड़ा है लोग इसकी चपेट में नुक्सान झेल रहे है जब अश्लील वीडियो सोशल साइट वायरल होगी आत्महत्या आम बात हो जाएगी और हो भी रही है
दुर्घटना और कमजोरी
मार्किट में बहुत सी कम्पनिया सस्ते और चिप मोबाइल ला रही है जीने ढंग से मॉडिफाई नहीं किया और आये दिन मुनाफे के चक्कर में ऐसा करती जा रही है जिनसे इनके ब्लास्ट होने का खतरा बड़ा रहता है और आये दिन
ऐसी खबरे अखबारों में प्रकासित होती रहती है
ज्यादातर मोबाइल्स फ़ोन्स इस्तमाल करने से हमारे दिमाग पर बहुत बुरा प्रभाव पद रहा है मांगे और ब्रांड फ़ोन्स के अंदर रेडिसयन की मात्रा बहुत अधिक आने लगी है जिनसे कमजोरी का खतरा रहता है
परिवारों में बढ़ता अकेलापन
टेक्नोलॉजी के इस विकास से लोग अपने अपने मोबाइल में लगे रहते है अगर किसी को कुछ कहना है तो मैसेज के जरिये अपनी बात रख देते है जिनसे उनका मिलना बहुत कम हो जाता है
और दो परिवारों के बिच दूरिया बढ़ने लगती है आज बच्चे मैदान में जाने के बजाय स्मार्ट फ़ोन पर अपना टाइम व्यतीत करते रहते है मैदान खली है पहले बच्चो में भाईचारा बढ़ता था एक दूर से मैदानों में मिलते थे
आज पहले जैसा जीवन नहीं रहा
दोस्तों मेने इस पोस्ट में आपको आदुनिक तकनीक से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया है आधुनिक तकनीक के फायदे भी बहुत है है अलगे पोस्ट आधुनिक तकनीक के बारे में ही लिखेंगे
उम्मीद करता पोस्ट अच्छी लगी होगी इसे अपने दोस्तों में शेयर करे और हमे सब्सक्राइब जरूर करे
यह भी पढ़े
यह भी पढ़े आधुनिक तकनिकी के फायदे
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है
की बोर्ड क्या है
कंप्यूटर जनरल नॉलेज
आधुनिक तकनिकी के दुष्परिणाम thanks nice information