कंप्यूटर का महत्त्व | importance of computer in hindi
कंप्यूटर का महत्त्व - What Is Computer
आज के युग में कंप्यूटर के बिना जीवन अधूरा है बिना कंप्यूटर के जीवन को जीना बहुत ही मुश्किल हो गया है आज कंप्यूटर जीवन के हर क्षेत्र में उपयोग किया जाता है कंप्यूटर के माध्य्म से बिज़नेस और रोजगार में बढ़ोतरी हुई है
कंप्यूटर का महत्त्व importance of computer in hindi |
कंप्यूटर माध्यम से गणना करना , इंटरनेट के मध्यम से पूरे विश्व में किसी से भी सम्पर्क करना, ऑफिस कार्यालयों में क्लार्क ,ट्रेनों में , फ्लाइट जेट में बैंको में और बिज़नेस आदि कार्यो को संभालना आसान हुआ है
आखिर कम्प्यूटर का अर्थ क्या है What Is Computer
कंप्यूटर शब्द एक लेटिन भाषा का शब्द है जिसका मतलब गणना और हिंदी भाषा में संगणक होता है कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो डाटा और निर्देश के रूप में इनपुट लेता है जब एक बार इनपुट प्राप्त हो जाने के डेटा प्रोसेसिंग शुरू करता है
कम्प्यूटर का फुल फॉर्म - Commonly Operator Machine Particularly Used For Technical Education Research
कम्प्यूटर की परिभाषा (Computer Definition) कम्प्यूटर एक ऐसी मशीन होती है जिसका उपयोग अनेक प्रकार की गणना करना होता है जो डेटा data को लेता है और निर्देनानुसार उसको प्रोसेसिंग करता है और फिर हमें आउटपुट देता है
कम्प्यूटर के अविष्कारक चाल्स बैबेज है ये एक ब्रिटिश गणितज्ञ थे इन्होने 1822 में पहला कम्प्यूटर बनाया था जिसके बाद इन्हे फादर ऑफ़ कम्प्यूटर के नाम से जानने लगे
कम्प्यूटर के तीन भाग होते है
1. कार्यप्रणाली वाले
2. उद्देश्य के आधार पर
3. आकर के आधार पर
कार्यप्रणाली वाले कंप्यूटर
- Analong Computer
- Digital Computer
- Hybrid Computer
उद्देश्य के आधार पर
- General Purpose Computer
- Spacial Purpose Computer
- Super Computer
- mainframe Computer
- Micro Computer
- Mini Computer
कम्प्यूटर के भाग Parts Of Computer
- CPU
- Monitor
- Keyboard
- Mouse
- Printer
कम्प्यूटर के महत्त्व -Benefits Of Computer In Hindi
अब तक आपने कंप्यूटर के प्रोसेस पढ़ा है कंप्यूटर के फायदे अनेक फायदे है जो हमारी ज़िन्दगी से जुड़े हुए है हमारे काम को आसान और तेज़ बनाते है आइये जानते है कंप्यूटर के क्षेत्र में होने वाले कम्प्यूटर के उपयोग के बारे में
कम्प्यूटर शिक्षा का उद्देश्य - कम्प्यूटर का शिक्षा में उपयोग
आज कम्प्यूटर ने पूरी शिक्षा प्रणाली को बदल दिया है कम्प्यूटर इंटरनेट की मदद से किसी भी जरूर जानकारी को गूगल सर्च करके प्राप्त कर सकता है इसलिए आज पुरे विश्व में कंप्यूटर का बोलबाला है कम्प्यूटर की मदद से आज हर स्टूडेंट काफी नॉलेजबल बन गया है एक क्लिक पर अपने मुबिक सर्च क्र सकता है
कम्प्यूटर के आधार पर शिक्षा की मदद से स्टूडेंट को पाट्यक्रम समझने में आसानी हुए है कंप्यूटर ने बच्चो को ही नहीं बल्कि शिक्षकों को भी उपयोगी बनाया है सीखने की तेजी कंप्यूटर दवारा बढ़ती जा रही है और बच्चे अब वेस्ट रहते है
इंटरनेट के द्वारा टेस्ट और दस्तावेज पेपर आदि तैयार करना आसान हो गया है और आजकल ऑनलाइन एडमिशन की प्रकिया आ चुकी है शिक्षा के क्षेत्र में कम्यूटर दवारा स्टूडेंट्स को काफी उन्नति मिली है
कार्यस्थल में कंप्यूटर का महत्व
पुराने टाइम पर काम को करना बहुत मुश्किल और आसान नहीं होता था लेकिन अब कंप्यूटर के माध्यम से काम आसानी और तेज़ तरीके से कर सकते है जैसे डेटाबेस बनाने आवशयक जानकारी को इकट्ठा करने तथा और कई तरह के कार्यो को करने के लिए किया जाता है
कंप्यूटर पूरी तरीके से लोगो के लिए सुरूचिबद्ध लाभ के लिए हुआ है कंप्यूटर इंटरनेट के कनेक्ट के साथ साथ इसकी काफी उपयोगिता बड़ी है ऐसे कई तरह के ऑफिस कार्यालय है झा इंटरनेट के माद्यम से काम को सुरुचि पूर्ण किया जाता है
इस प्रकार अपने दैनिक जीवन के कार्यो को पूरा करने के लिए कंप्यूटर को इस्तमाल किया जाता है कंप्यूटर के माद्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर आदि सुविधाएं बदली है जिससे लोगो का काफी टाइम बच गया है कंप्यूटर सबकी जरुरत बन गया है
दैनिक जीवन में कंप्यूटर का महत्व
आज कंप्यूटर की इतनी मान्यता है की ये हर घर में मौजूद है इसका उपयोग निजी कामो को करने के लिए भी किया जाता है इसके अंदर आप गेम्स आदि को इस्टॉल करके खेल सकते है कंप्यूटर के माद्यम से बच्चो को नई नई चीज़े सीखने को मिली है और वे हर रोज कुछ न्य शिकते है और अपने दिमाग को डेवेलोपमेंट कर रहे है
ये के बहुत बड़ा स्टेप है क्युकी आज कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत अनिवार्य हो गया है इसलिए कंप्यूटर की शिक्षा हर बच्चे को जरुरी है
कंप्यूटर जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारे लिए अति आवशयक बन गया है ये मनोरंजन के साथ साथ हमारे कमो को आसनी से करने में माहिर है आज आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करे कंप्यूटर के बिना सब अधूरा है
मनोरंजन के कंप्यूटर का महत्व
आज कंप्यूटर ने अपने आप को बदल लिया है कंप्यूटर से लेपटॉप लैपटॉप से टेबलेट और टेबलेट से स्मार्ट फ़ोन में खुद को बदल लिया है क्युके ये हलके वजन में होते है और इन्हे कही भी ले जाया जा सकता है इस प्रकार कंप्यूटर के माद्यम से ऑनलाइन मूवी देख सकते है गाने सुन सकते है
और अपनी पसंद का काम आसानी से कर सकते है वीडियोस का मजा ले सकते है हम कहि पर भी को किसी भी जगह कंप्यूटर के माद्यम से एक सर्च पर जोक्स आदि पढ़ सकते है
इस पोस्ट में मेने आपको कंप्यूटर के महत्त्व के बारे में बताया है कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चूका है अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हमें सब्सक्राइब जरूर करे
अगर आपका कोई सवाल है हमें कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करे इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे
यह भी पढ़े
आधुनिक तकनीक का महत्त्व
आधुनिक तकनीक के दुष्परिणाम
मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे
कंप्यूटर क्या है
कंप्यूटर के बारे में रोचक जानकरी
Nice article on Best Essay in Hindi and keep share more blogs.