गैस स्टोव साफ़ करने का सही तरीक़ा जाने -हिंदी में 2022





गैस स्टोव साफ रखने के नुक्शे जाने 

home made remedies



हेलो स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट कंप्यूटेरलीवो पर आज हम आप को गैस स्टोव साफ करने के घरेलु नुख्से बताने जा रहे है इसके लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पड़े घर में साफ सफाई रखना बहुत अनिवार्य है 

अगर हम बात करे गैस स्टोव की तो यह बहुत महत्वपूर्ण होता है क्युकी गैस हमारी ज़िन्दगी से जुड़ा हुआ हिस्सा है अगर आपके रसोई का गैस स्टोव साफ़ सुथरा रहेगा तो आपका शरीर भी स्वसाथ रहेगा 

गैस स्टोव साफ़ करने का तरीका 

जब हम अपनी रसोई में काम करने के लिए घुसते है और अगर हम गैस स्टोव को साफ़ सुथरा न मिले तो हमारा काम करने का मूँड खराब हो जाता है गैस स्टोव को ज्यादातर काम में लेने पर गैस स्टोव पर तेल और खाने का हिस्सा जम जाता है 

गैस स्टोव साफ़ करने का सही तरीक़ा जाने -हिंदी में
गैस स्टोव साफ़ करने का सही तरीक़ा जाने -हिंदी में 


और दाग काफी पुराने होने पर उन्हें साफ़ करने में हमें बहुत मेहनत लगती है में ऑफिस में काम करता हु और मेरे लिए गैस स्टोव को साफ़ करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए में आपको यह कुछ टिप्स देने जा रहा हु जो में खुद गैस स्टोव को अच्छे से साफ़ करता हु

यह भी पढे सिलाई मशीन की कीमते जाने हिंदी में ? 2020

तरीका नंबर #1 -ग्रेटस की करे सफाई 

ग्रेटस उसको बोलते है जिस पर बरतन रखते है जब हम खाना बनाते है और अगर इस पर कुछ गिर जाये तो वो जम जाता है और ये इतना मुश्किल से साफ़ होता है की हमें बार बार मेहनत करनी पड़ती है इसे आसानी से निकालने के लिए


1/4 अमोनिया घोल में आप इस ग्रेट्स को रख सकते है और कुछ घंटो के बाद आपके ग्रेट्स पर जमी गन्दगी आसानी से निकल जाएगी फिर आप ग्रेट्स को पानी में धोले ग्रेट्स चमक उठेगा


तरीका नंबर #2 -स्टोव की सफाई 

गैस स्टोव की सफाई करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन हमारे भारत देश में ग्रामीण महिलाये साइंस के टेक्नोलॉजी से अनजान होती है वो गैस स्टोव को अच्छे से साफ़ नहीं रख पाती है

गैस स्टोव को साफ़ रखने के लिए आपको बेकिंग सोडा का इस्तमाल कारना है बस आपको स्टोव के अंदर बेकिंग सोडा को डालना है फिर उसके बाद आपको गरम पानी का इस्तमाल करना है ३० मिनिट के बाद आप उस पर लगे तेल को आसानी से साफ़ कर लोगे

तरीका नंबर #3 -बर्नर की सफाई करे 

बर्नर को साफ करने के लिए आपको एक पिन की जरूरत पड़ेगी बर्नर के छेद के अंदर जमी गन्दगी को नकलने के लिए आपको पिन की सहायता से छेद के अंदर से जमी हुए गन्दगी निकले

और चिपचीपे ऑइली को साफ़ करने के लिए आपको फिर से बेकिंग सोडा की जरुरत पड़ेगी बेकिंग सोडा की मदद से आप बर्नर को हलके से रगडिये बर्नर अपने आप साफ़ हो जायेगा सूखने के बाद आप बर्नर को फिक्स कर दे

Conclusion 

हमने आपको इस आर्टिकल में घरेलु चीजों से रेलेटेड बताया है गैस स्टोव को कैसे साफ़ रखे इस आर्टिकल का लिखने का एक ही उद्देश्य था की आप आसानी से गैस स्टोव साफ रख सके अगर कोई सवाल है तो हमें जरूर कमेंट करे 





Next Post Previous Post
1 Comments
  • https://smarttechguys.com/fighting-games-for-pc/
    https://smarttechguys.com/fighting-games-for-pc/ December 6, 2020 at 10:31 PM

    https://smarttechguys.com/fighting-games-for-pc/

    very nice to see and read the article.

Add Comment
comment url