घर को सीलन और फंगस से बचाने के टिप्स -बेहतरीन टिप्स
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और घरेलु नुक्से के बारे में झा में आज आपको बताऊंगा घर को सीलन और फंगस से बचाने के टिप्स के बारे में जैसे ही मानसून में परिवर्तन आता है कभी गर्म तो कभी ठंडा जैसे जैसे मानसून बदलता है
हमारे घर के कोनो में फंगस और सीलन और अलग लग तरह के इंफेक्शन aadi होने लगते है जो हमारे लिए किसी परेशानी से काम नहीं है ये हमारे स्वास्त्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते है ये नई नई तरह की बीमारिया और कीटाणुओं को जन्म देते है
बारिश के मौसम में घर की सीलन और फंगस के कुछ तरीके आप के साथ शेयर करना चाहता हु जो आप लोगो को इस मुसीबत से निजात दिला पायंगे तो आईये सुरु करते है
यह भी पढे :लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में
घर को सीलन और फंगस से बचाने के टिप्स -बेहतरीन टिप्स |
हमारे घर के कोनो में फंगस और सीलन और अलग लग तरह के इंफेक्शन aadi होने लगते है जो हमारे लिए किसी परेशानी से काम नहीं है ये हमारे स्वास्त्य के लिए हानिकारक साबित हो सकते है ये नई नई तरह की बीमारिया और कीटाणुओं को जन्म देते है
बारिश के मौसम में घर की सीलन और फंगस के कुछ तरीके आप के साथ शेयर करना चाहता हु जो आप लोगो को इस मुसीबत से निजात दिला पायंगे तो आईये सुरु करते है
यह भी पढे :लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में
घर में क्यों आती है सीलन ?
सब जानते है जैसे ही बरसात का मौसम तेज होने लगता है शूक्ष्मजीव और कीटाणुओं की संख्या में बढ़ोतरी होने लगती है इन कीटाणुओं की वजह इन्सुलिन का न होना घर की ठीक तरीके सा साफ़ सफाई का न होना घर के अंदर धुप का आना न होना और हवा का पास न होना
यही कारन है की हमारे घर के कोनो में सीलन और नमी का जिससे घर के अंदर फंगस का ज्यादा खतरा होता है आइये और जानते है इस फंगस के बारे में ताकि इससे ठीक कर सके
फंगस से सेहत को नुक्सान
घर में नमी और सीलन के कारन अल्टेरनारिया एस्परजिलस और क्लोडोस्पेलियम और भी अन्य फंगल्स जैसी प्रजातिया जन्म लेती रहती है जिससे मानव सरीर को काफी नुक्सान होता है
फंगस के कारन मानव सरीर के अंदर एलर्जी दमा राइनाइटिस जैसे बीमारिया नुक़सान पंहुचा सकती है जिससे हमारे शरीर में सक्रमण का काफी जयदा खतरा हो जाता है
फंगस और सीलन को घर से ऐसे दूर रखे
मानसून आते ही घरो में सीलन की समस्या खड़ी होने लगती है ऐसे में हमारे घर में बंध पड़े कमरे टॉयलेट और बाथरूम ऐसी जगह पर फंगस और सीलन आसानी से पनप जाती है घरो में कीटनाशक और फूमिगेसन करवाकर इन से निजात पायी जा सकती है
रसोई और बाथरूम में अक्सर पानी की ज्यादा जरुरत रहती है और जहा पानी की नमी होती है फंगस के लिए वह घर बनाना आसान होता है और तो और इन जगह पर धुप और हवा का पास भी काम होता है इसलिए फंगस से बचने के लिए
हर हफ्ते में 1बार जरूर सफाई करनी चाहिए अच्छे कीटनाशक का उपयोग करे और नमि वाली जगह को साफ़ करे
अगर आपके कमरे में फंगस का ज्यादा खतरा है तो ऐसे कमरे में नहीं सोना चाहिए और साफ़ सफाई का इंतजाम करना चाहिए
घर के अंदर की खिड़कियों को जरूर खोले जिससे हवा का पास हो और धुप का मुख्या रूप से आना हो
सीलन से जो दिवार खराब हो गयी है तो उसे वाटरप्रूफ चुने का इस्तमॉल करके दिवार को भरे जिससे सीलन दुबारा न हो
घरेलु तरीके से भी सीलन से निजात पायी जा सकती है इसके लिए आपको लॉन्ग और दालचीनी पानी में मिलकार तक़रीबन आधा घंटा रखे और फिर पानी को उबालकर कर रूम फ्रेशनर की तरह इस्तमाल कर सकते है
Conclusion
उम्मीद krta हु आपको hamari ये पोस्ट घर को सीलन और फंगस से बचाने के टिप्स -बेहतरीन टिप्स जरूर पसंद आयी होगी लिखे शेयर जरूर करे ताकि आप ऐसे ही इंट्रेस्ट आर्टिकल रीड कर सके