कपडे बेचने का तरीक़ा | The way to sell clothes

The way to sell clothes

कपडे बेचने  तरीक़ा  The way to sell clothes
कपडे बेचने  तरीक़ा  The way to sell clothes

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के दौर में प्रोडक्ट को बेचने की नई नई मार्केटिंग  शुरू हो गयी है  ऐसे में अपना प्रोडक्ट सेल करने में सेल्समेन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है चाहे वो कपडे बेचने का तरीक़ा ही क्यू न हो इस क्षेत्र में भी काफी प्रतियोगिता शुरू हो गयी है


कपड़ो के व्यापर में झूठ नहीं बोले 


दोस्तों  आप कोई सा भी काम करे हमे हमारे बिज़नेस में नियत साफ रखनी चाहिए कपडे सेल करते वक़्त ग्राहक से झूट नहीं बोलना चाहिए थोड़े से पेसो के लिए आप अपने कपडे के बिज़नेस को लॉस में ला दोगे जिससे आपको काफी नुक्सान हो सकता है कपडे बेचते वक़्त ग्राहक को कपडे की क्वालिटी और उसकी वाज़िब रेट बतानी चाहिए

ज्यादा ग्राहक बनाये 


लोग कपडे खरीदते वक़्त आपसे सलाह जरूर लेते है आज के हिसाब से कोनसा सूट है या कोनसा फेशन के हिसाब से अच्छा है आपके  द्वारा दी गयी अच्छी जानकरी या ग्राहक के मुताबिक अगर आप कपडा दिखाते है तो ग्राहक उस कपडे को खरीद  लेता है

कपडे बेचने  तरीक़ा  The way to sell clothes
कपडे बेचने  तरीक़ा  The way to sell clothes 2020 

कपडा बेचने की बेहतरीन कला 



बहुत  कपडे व्यापारी कपडे बेचने की नई नई स्कीम लाते है जैसे अगर कोई ग्राहक आपसे कपडा लेता है तो उसे इनाम के तोर पर एक स्क्रेच दिया जाता है अगर ग्राहक लकी हुआ तो  उसे कपडे के साथ इनाम भी दिया जायेगा इसके इस इनाम के लालच में स्त्री और पुरुष

कपडे लेने के लिए लाइन में लग जाते है और कपडा व्यापारी अच्छे खासे कपडे बेच देते है और अपना मुनाफा कमा लेते है

अगर आप भी जयदा कपडे बेचना चाहते है तो आपको  इनाम वाली  काम करना चाहिए  ताकि  भी जयदा कपडे बेच सके और व्यापारी की तरह अच्छा मुनाफा कमा सके

मार्किट में करे डारेक्ट सेलिंग 


दोस्तों अगर आपको कपडे बेचना है तो मार्किट में फेस तो फेस ग्राहको लो आपके कपड़ो की जानकरी  ताकि आप अपने कपड़ो को बेच सके अब वो टाइम गया के कस्टमर खुद चलके आपके पास आयेगा आज सेल्स के दौर में काफी प्रतियोगिता है

मार्केट में डायरेक्ट कपडे सेल्लिंग करने से आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को मिल पाएंगे अगर आप दिन भर में ५० लोगो से भी मिलते है और उनमे से १० जानो को कपडे सेल कर देते है यदि आपके १ जोड़ी कपडे की कीमत ६०० रूपये है तो आप दिनभर में ६००० के कपडे बेच सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है

कपड़ो की गुणवत्ता करे बारे में बताये 


अच्छे क्वालिटी के कपडे जल्दी बिकते है अगर आप सस्ते कपडे कस्टमर को दिखाएंगे और उसका रेट ज्यादा बताएँगे तो क्या कस्टमर आपके कपड़ो को खरीदेगा नहीं खरीदेगा अच्छी गुणवत्ता वाले कपडे और अच्छे बजट में हो तो उनके बिकने के ज्यादा चांस होते है

कपडे बेचने  तरीक़ा | The way to sell clothes
कपडे बेचने  तरीक़ा | The way to sell clothes लेटेस्ट टिप 


अच्छे डिज़ाइन वाले कपडे 


अगर आप कस्टमर को  पुराने ज़माने के कपडे दिखाएंगे तो क्या कस्टमर आपसे कपडे लेगा जी नहीं वो आपसे बोल जायेगा के आप  इन कपड़ो को नहीं  बेच   सेल्समेन हमेसा  अपडेट रखता है और फैशन के अनुसार कपडे बेचता है जिससे वः काम टाइम में अच्छे कपड़ें बेच कर मुनाफा कमा लेता है


दोस्तों मेने इस पोस्ट में आपको कपडे बेचने के तरीका बताया है अगर आपको कोई सवाल है तो हमें कमेंट जरूर करे  और ये पोस्ट अपनों में जरूर शेयर करे

यह भी पढ़े

बिना डिस्काउंट के सेल कैसे करे 

प्रोडक्ट सेल कैसे करे

कंप्यूटर रिपेयर करे 

Next Post Previous Post
1 Comments
  • Ashik Pathan
    Ashik Pathan August 28, 2020 at 3:21 PM

    This comment has been removed by the author.

Add Comment
comment url