प्रोडक्ट (माल ) बेचने का तरीका | The way of selling the product

The way of selling the product


हेलो दोस्तों  क्या आप भी कोई प्रोडक्ट सेल करने से परेशान है तो आज में इसका हल लेकर आया हु कैसे आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकेंगे इन आइडियाज के माध्यम से

दोस्तों मेरा नाम है आशिक पठान और आप जानोगे कैसे हम अपनी सेल को बढ़ाये तो चलिए स्टार्ट करते है आज की ये पोस्ट

The way of selling the product
The way of selling the product



दोस्तों जब कोई प्रोडक्ट्स मार्किट में अच्छा बिक रहा हो और उसके जैसा  क्वालिटी का प्रोडक्ट मार्किट में आ जाये तो कोनसा प्रोडक्ट मार्किट में बिकेगा ? इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल होगा हेना पर


ऐसा नहीं है आप अपने प्रोडक्ट्स को आसानी से सेल कर सकते है उदाहरण के तोर पर अगर में आप से पुछु कोनसा मोबाइल अभी टॉप पर है तो आपका जवाब आएगा सैमसंग क्युकी सैमसंग सबकी पसंद है लेकिन आज हमारे पास बहुत सरे ऑप्शन है

दूसरे मोबाइल को खरीदने के क्यों सबकी पसंद सैमसंग है तो दूसरे ऑप्शन क्यों आज इसी के बारे में हम चर्चा करेंगे कैसे फेमस प्रोडक्ट को टककर दे और अपने प्रोडक्ट्स को सेल करे ?






अपने प्रोडट्स को बेचने के तरीके 


आप का प्रोडक्ट्स कोई भी हो सकते है आपके बिज़नेस के अनुसार अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप को उस प्रोडक्ट की पूरी नॉलेज होनी चाहिए उसकी क्वालिय रेट लाभ वारंटी गरंटी अवधी  बहुत सी एक अच्छा क्वालिटी वाला प्रोडक्ट अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट को टक्कर दे सकता है

सबसे पहला तरीक़ा प्रोडक्ट मार्केटिंग करे 

अगर आपका प्रोडक्ट नया है या फिर आपने अभी स्टार्ट किया है और इन प्रोडक्ट को बिकने में दिक्कत आ रही है तो सबसे अच्छा तरीक़ा अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना है आपके मार्केटिंग तरीक़ा थोड़ा अलग होना चाहिए


जैसे आप अपने प्रोडक्ट को व्होलसेलर  के साथ परमोशन कर सकते है रिटेलर वालो से अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड जानकारी दे सकते है इसके  लिए आपको टाइम निकलना होगा और अपने प्रोडक्ट की जोरो सोरो सोरो से मार्केटिंग करनी पड़ेगी

सोशल मीडिया भी  ऑप्शन है आपके पास जिससे आप अपने कस्टमर बना  है अगर आप चाहते है की थोड़ा पैसा देकर आप अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करा   सकते है तो ये तरीक़ा भी ठीक है मगर आप अभी शुरुआत कर रहे है तो आपको विज्ञापन में पैसे का बजट बना  चाहिए

दूसरा तरीका प्रोडक्ट ऑफर और डिस्काउंट दे 

शुरुआत में अपने प्रोडक्ट  की कीमत आम ग्राहक के बजट के अनुसार रखे अगर आपका प्रोडक्ट हाई रेट का है तो उसमे अच्छा डिस्काउंट रखे या कोई ऑफर स्किम निकले

में ऐसा इसलिए कह रहा हु मेने देखा है जब हम ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते है तो ये कम्पनिया जब प्रोडक्ट्स को औडर करते है तो हमें कुछ डिस्काउंट ऑफर और स्किम देती है जैसे डिलवरी फ्री किसी क्रेडिट कार्ड से 10 % की छूट

  और इस तरह के हथकंडे अपनाकर ग्राहक  उस  प्रोडक्ट को खरीद लेता है  नए प्रोडक्ट को बेचने के  ये ये प्लान अपने बिज़नेस में प्रोडक्ट को बेचने में कर सकते है




प्रोडक्ट की क्वालिटी और भरोसा 



हाई  क्वालिटी वाले प्रोडक्ट की मांग मार्किट में हमेशा रहती है और ग्राहक को  इम्प्रेस  करती है  जैसे  जब  विज्ञापन प्ले  होता है हमे सबसे पहले उस विज्ञापन की क्वालिटी को दर्शाया जाता है फिर ये प्रोडक्ट आपको कैसे चेंज कर सकता है  ये आपकी लाइफ बदल देगा वगैरह ये  भी मार्केटिंग का हिस्सा है जो

आपके ग्राहक को भरोसा दिलाना इतना आसान नहीं होता लेकिन आप लुभावने ऐड और उस प्रोडक्ट की एहमियत बताकर प्रोडक्ट बेच सकते है


अपने प्रोडक्ट की वैल्यू को बढ़ाये 

प्रोडक्ट्स की वैल्यू की बढ़ाना मतलब अच्छा मुनाफा जैसे जब  कस्टमर लैपटॉप लेने  तो उसके साथ एंटीवायरस विंडो लयसेन्स और बेग अन्य एसेसिरीज भी दे देते है जिससे हमारा मुनाफा भी हो जता है और प्रोडक्ट भी बिक जाता है

अगर आप लैपटॉप एसेसिरीज की जगह उसे कोई और चीज रेफर करेंगे जो कॉस्ट में महगी हो तो कस्टमर वो नहीं लेगा और फोर्स करने से हो सकता है वो भड़क  जाये और बिना लैपटॉप लिए चल जाये तो नुक्सान आपका ही होगा इसलिए प्रोडक्ट के साथ मैच करने वाली चीज़े ही सेल करे


दोस्तों मेने आपको इस पोस्ट में बताया है की कैसे  प्रोडक्ट को सेल कर सकते है अगर आपको हमारी से पोस्ट अच्छी लगी तो हमे सब्सक्राइब जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे



यह भी पढ़े

 बगैर डिस्काउंट के अपना प्रोडक्ट कैसे बेचे 

Gmail And Email Difference 

What Is Cloud Computing 

Next Post Previous Post
1 Comments
  • Unknown
    Unknown December 3, 2020 at 12:19 PM

    Gr8 idea sir
    I am impressed

Add Comment
comment url