निबंध लेखन का तरीका हिंदी में | Class Students

निबंध लेखन -Essay Writing In Hindi


निबंध लेखन का तरीका हिंदी में  Class Students
निबंध लेखन का तरीका हिंदी में  Class Students 

निबंध क्या है किसे कहते है 


निबंध लेखन की एक ऐसी कला है जिसमे लेखक अपने विचारो को सुव्यवस्थित और क्रमबद्ध तरीके से पाठकों के सामने रखता है।

निबंध’ शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- नि+बंध।

इसका अर्थ है भली प्रकार से बंधी हुई रचना।

अर्थात् वह रचना जो विचारपूर्वक,क्रमबद्ध रूप से लिखी गई हो।


निबंध के प्रकार 


निबंध के कई प्रकार हो सकते है लेकिन निबंध को कई भागो में विभाजित किया गया है

  • वर्णनात्मक
  • विवरणात्मक
  • भावात्मक
  • विचारात्मक
  • उक्ति या किसी कथन पर आधारित


वर्णनात्मक:- इस  प्रकार के निबंधों में किसी स्थान,प्राकृतिक दृश्य,यात्रा,त्योहार,पर्य़टन स्थल, आदि का वणन किया जाता है

विवरणात्मक:- इस  प्रकार के निबंधों में किसी विशेष घटना,संस्मरण, काल्पनिक घटनाओं आदि का वर्णन किया जाता है।

भावात्मक:- ऐसे निबंधों में मन में उपजने वालों भावों का भावपूर्ण वर्णन किया जाता है। जैसे- द्वेष, आलोचना, मित्रता, क्रोध, प्रेम आदि।

विचारात्मक:- इस प्रकार के निबंधों में विचारों और तर्कों की प्रधानता रहती है। साहित्य, समाज, धर्म, दर्शन आदि विषयों का वर्णन लिखने वाला अपने दृष्टिकोण से करता है।

उक्ति या किसी कथन पर आधारित:- ऐसे निबंधों में मुहावरे,लोकोक्ति या कोई प्रसिद्ध पंक्ति का कथन लेकर निबंध की रचना की जाती है जिसे कर भला तो हो भला, पर उपदेश कुशल बहुतेरे, दया धर्म का मूल है आदि।


ध्यान रखने वाली बाते 



 बढ़िया निबंध लिखने के लिए इन बातो का ध्यान रखना चाहिए -

अपने विषय को क्रमानुसार और सुव्यवस्थित ढंग से लिखना चाहिए अपने विचार को सुव्यवस्थित ढंग से  बढ़ाना चाहिए निबंध लिखने से पहले उस विषय पर अच्छी तरह विचार प्रकट कर लेना चाहिए

-क्रमानुसार और सुव्यवस्थित ढंग से लिखने से पहले विषय शीर्षक को भलीभाति बाँट लेना चाहिए

-इन शीर्षकों को उपशीर्षक में भी बाटना चाहिए

-उसके बाद निबंध आरम्भ,, प्रस्तवना  उपसंहार आदि पॉइंट में बात ले


  • आपके निबंध की भाषा सरल और स्पष्ट तोर पर होनी चाहिए 
  • कितने शब्दो का वर्णन करना है भलीभांति चेक करे 
  • विषय के विचारो को पुनवर्तित करना चाहिए 
  • निबंध तैयार होने पर उसे पढे और अपने हिसाब से चेंज करे 
  • भाषा से समन्धित त्रुटिया को चेक करे 
  • शब्द वर्तनी को साफ़ सुथरा रखे 
  • विराम चिन्ह को भरपूर उपयोग करे 
  • उपयुक्त कथन को यथस्थान जोड़े 


उदाहरण निबंध 


आधुनिक तकनीकी के महत्व पर निबंध

 सबसे पहले भूमिका पर बात करे

आपका निबंध का आरंभ  प्रभावशाली और सशक्त होना चाहिए  किसी उक्ति और कविता का उपयोग करे

आरंभ या प्रस्तावना शब्द का इस्तमाल करे

नोट हमने आधुनिक तकनीकी के महत्व पर निबंध लिखा हुआ है जिसमे शब्दो का उच्चारण अच्छी तरह दिया हुआ है आप क्लिक करके जरूर पढ़े




दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको निबंध लेख कैसे लिए  बताया है अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आया है हमें सब्सक्राइब और कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे अगर आपके कोई सवाल है हमें जरूर बताये

इस लेख को अपने दोस्तों और जरूरत वालो को जरूर शेयर करे हमारे ब्लॉग से जुड़े ताकि आप ऐसी इंट्रेस्टिंग लेख पढ़ते रहे धन्यवाद् सभी का

यह भी पढ़े

मोबाइल से पढ़ाई कैसे करे ऑनलाइन 

आधुनिक तकनिकी के दुष्परिणाम 

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url