बीमा की सम्पूर्ण जानकारी, How Many Types of Insurance Policies in India

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज जानगे इस पोस्ट में बीमा की सम्पूर्ण जानकारी,  How Many Types of Insurance Policies in India के बारे में दोस्तों अगर आपने दूसरी पोस्ट बीमा क्या है यह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो यह पड़ ले ये इसका दूसरा पार्ट है जिससे की आपको ज्यादा समज में आएगा चलिए दोस्तों सुरु करते है 


बीमा की सम्पूर्ण जानकारी,  How Many Types of Insurance Policies in India


बीमा की सम्पूर्ण जानकारी,  How Many Types of Insurance Policies in India


 ट्रैवल बीमा 

 यात्रा बीमा या ट्रैवल बीमा पॉलिसी काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही है तमाम  लोग विदेश घूमने जाते हैं ऐसे में उन्हें ट्रैवल बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए प्रेरित किया जाता है इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा देश में भी छोटी या बड़ी यात्रा के लिए भी ट्रैवल  बीमा उपलब्ध है 

अब इसमें ट्रेन से यात्रा करने पर ₹1 से भी मामूली राशि पर 10 लाख रुपए तक का कवर आपको मिल जाता है ऐसे ही हवाई जहाज से यात्रा करने पर बैगेज और ट्रैवल बीमा आपको मिलता है यह दोनों वैकल्पिक होते हैं अलग-अलग इसमें विकल्प होते हैं इसमें आप चुनाव कर सकते हैं

 कि यात्रा बीमा कराने से आपको प्राकृतिक आपदा और सामान के चोरी के होने की या सामान को खो जाना यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के चिकित्सक की जरूरत की सुविधा आपको मिल जाती है ट्रैवल बीमा में 


 वाहन बीमा 


वाहन का जो बीमा होता है जो लोग दोपहिया या कार का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए वाहन का बीमा करवाना अनिवार्य होता है वाहन बीमा के बिना गाड़ी नहीं चलाई जा सकती आपको करना ही पड़ता है 

आप लोगों ने इसके बारे में सुना ही होगा VAHAN BEEMA में सिर्फ वाहन का ही बल्कि थर्ड पार्टी बीमा भी आप करा सकते इससे दुर्घटना में किसी तीसरे व्यक्ति को हुए नुकसान की भरपाई की जा सकती है


 स्वास्थ्य बीमा 


जीवन बीमा आज के दौर में बहुत ही आवश्यकता होता है यह आपको बहुत ही काम आता है दोस्तों मेडिकल ट्रीटमेंट आज के दौर में बहुत महंगा हो रहा है और ऐसे में स्वास्थ्य बीमा करवाना एक समझदारी भरा भी काम है हालांकि इसमें आपको यह ध्यान रखना होगा कि

 बीमा पॉलिसी का लाभ सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में मिलता है जो पॉलिसी के साथ जुड़े होते हैं तो इस बात का जरूर आप ध्यान रखिएगा अगर आप कोई भी पॉलिसी ले रहे हैं तो दोस्तों बाजार में ऐसे ही स्वास्थ्य बीमा योजनाएं भी है 

जो आपको परिवार के सभी सदस्यों की बीमा सुरक्षा प्रदान करती है आपको अपने संपूर्ण परिवार के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त होती है कुछ बेंको में  प्रीमियम 5% की छूट मिलती है 


घर का बीमा


घर का बीमा आम आदमी के लिए घर एक सपने जैसा होता है  वह अपने जीवन की पूरी पूंजी जमा करके घर बनाता है ऐसे में अगर कोई दुर्घटना में घर को क्षति पहुंचती है तो उसकी पूरी जिंदगी की मेहनत बेकार हो जाती है

 इसलिए घर का बीमा बहुत ही जरूरी होता है खास करके ऐसे इलाकों में जहां भूकंप बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं आने की संभावना बहुत ही ज्यादा रहती है  घर बीमा पॉलिसी के अंतर्गत सभी प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएं जैसे कि 

आग भूकंप बिजली दंगा फसाद हड़ताल आतंकवाद यह सब बातें और अंदर की वस्तुओं के लिए घर के अंदर की आप की सभी वस्तुएं जैसे कि फर्नीचर कपड़े बर्तन गहने यह सब और इनका मूल्य बाजार के मूल्य पर तय किए जाते हैं आमतौर पर आपका घर बीमाकृत होता है ना कि उसके अंदर की वस्तुएं 


जीवन बीमा 


 जीवन बीमा पॉलिसी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनके पास जीवन बीमा पॉलिसी ना हो तो जीवन बीमा पॉलिसी धारक व्यक्ति की मृत्यु या दुर्घटना हो जाने के कारण होने वाली आर्थिक स्थिति को एक सुरक्षा देता है

दोस्तों बीमा कंपनी एक निश्चित अवधि के अंत में अथवा पॉलिसी धारक के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर एक निश्चित राशि का भुगतान करने का वचन देते हैं आपको कोई व्यक्ति जीवन बीमा की सुरक्षा चाहता है उसे बीमा कंपनी को प्रीमियम का मासिक तिमाही या फिर वार्षिक दर पर भुगतान करना पड़ता है 


निष्कर्ष

 

दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको बीमा की सम्पूर्ण जानकारी,  How Many Types of Insurance Policies in India के बारे में बताया है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या सुझाव है कमेंट करके जरूर बताए 


No Recoil File Download (Step 5)


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url