How To Apply For Credit Card In Hindi - क्रेडिट कार्ड की जानकारी

 आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि क्रेडिट कार्ड क्या है और इसे कैसे बनवाएं साथ ही दोस्तों यह भी जानेंगे कि कैसे क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते है

और आप जो फॉर्म मिलता है क्रेडिट कार्ड का उसे भी कैसे भर सकते हो और आपको क्रेडिट कार्ड का यूज किस तरह से करना चाहिए तो यह सारी बातें हम आज के पोस्ट में आपको बताने वाला हु तो प्लीज़ पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े 

How-To-Apply-For-Credit-Card-In-Hindi, computerlivo
क्रेडिट कार्ड की जानकारी 



 क्रेडिट कार्ड क्या है?


आज के समय में आप अगर कहीं भी कुछ भी खरीदना चाहते हैं तो ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं क्रेडिट कार्ड किसी बैंक द्वारा दी गई आपको एक विशेष प्रकार की सुविधा या लोन होता है इसके अंतर्गत आप एक निश्चित समय में खरीददारी और कामों के लिए एक निश्चित राशि तक का भुगतान इस कार्ड की मदद से कर सकते हैं 

उसके बाद एक निश्चित समय में आपको बैंक को यह राशि वापस करनी होती है जो कि आपने उनसे लोन के रूप में ली थी यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस राशि को लम सम में भुगतान करते हैं या फिर इंस्टॉलमेंट पर यानि हफ्तों में

 क्रेडिट कार्ड किसी बैंक द्वारा आप को दिया गया एक लोन होता है जिसका आपको भुगतान बाद में करना पड़ता है सब से जरूरी बात यह है कि इस लोन की सीमा होती है और इसको भुगतान करने के तभी समय सीमा होती है अगर आप क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च कर आते हैं 

या फिर पेमेंट टाइम लिमिट तक बैंक को भुगतान नहीं करते तो बैंक अपने निर्धारित नियमों के अनुसार कार्यवाही भी कर सकता है और आप पर ब्याज और पेनल्टी भी लगा सकता है ताकि आपको उनको ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं


 क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?


अगर आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो इसके पहले आपको कुछ बातों को मालूम होना बहुत ही जरूरी है यह वह जरूरी जानकारी होती है 

जो बारे में जानकारी प्राप्त करती है इस जानकारी के आधार पर ही बैंक यह निर्णय लेता है कि आप क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एलिजिबल है या नहीं जैसे कि 


  • Credit Score/Cibil Score
  • Income/Salary
  • Age
  • Borrowings
  • Employer
  • Bank Relation

Credit Score/Cibil Score


 अगर आपने पहले से ही कोई बैंक से लोन ले रखा है या किसी दूसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड आपके पास है तो इससे आपके लोन भुगतान का इतिहास पता चलता है इस इतिहास के आधार पर आपको बैंक क्रेडिट को देता है और सामान्य रूप से यह सिबिल स्कोर के रूप में जानी जाती है

 यह रेटिंग जितनी अच्छी होती है उतना ही आपको क्रेडिट कार्ड मिलने में आसानी हो जाती है इसके आधार पर बैंक की अनुमान लगा लेते हैं कि आप बैंक के लोन को समय पर लौट आते हैं या नहीं

 इस रेटिंग या क्रेडिट स्कोर के खराब होने की स्थिति में आपको क्रेडिट कार्ड मिलने में मुश्किल भी हो सकती है दोस्तों यही काम होता है इस क्रेडिट स्कोर यानी कि सिबिल स्कोर का 


Income/Salary


 दोस्तों बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपकी इनकम के बारे में भी जानकारी लेते हैं अगर आपकी इनकम बैंक द्वारा निर्धारित इनकम सीमा से कम है 

तो आपको बैंक क्रेडिट कार्ड देने से मना भी कर देता है ऐसे अगर बैंक में क्रेडिट कार्ड देने के लिए इनकम लिमिट 20000 रखी है और आपकी इनकम इससे कम है तो आप खरीद का लेने के लिए एलिजिबल नहीं होगी 

Age


उसी व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड देते हैं जिसकी Age 18 वर्ष या इससे ज्यादा होती है तो अगर आपकी यह जितनी नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई ना करें 


Borrowings


दोस्तों अगर आपने अपने लोन रिपेमेंट कैपेसिटी से ज्यादा लोन ले रखा है तो बैंक इस स्थिति में भी आपको क्रेडिट कार्ड के लिए मना कर सकता है जैसे अगर आप ने अलग-अलग बैंक से मकान के लिए होम लोन और कार के लिए कार लोन लिया हुआ है

 जिसकी कुल मासिक किस्त  आपकी इनकम के 60% से ज्यादा है तो इस स्थिति में बैंक आपको क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन को अस्वीकार कर सकता है 

क्योंकि आपने और भी लोन ले रखी है तो आपकी इनकम मैसेज उन लोन के लिए भी पैसे कटते हैं तो वे किया मान लेता है कि आप उनके पैसे नहीं दे पाएंगे तो इसलिए अभी वह आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर सकते हैं

Employer


 क्रेडिट कार्ड देने से पहले बैंकिंग कंपनी आपसे आपके Employer के बारे में भी जानकारी लेती है अगर यह जानकारी सेटिस्फेक्ट्री ना हो और

 आप ऐसी जगह काम कर रहे हो जो कि आपकी परमानेंट जॉब ना हो मतलब अब हमेशा के लिए वहीं पर काम ना कर रहे हो तो भी आपको क्रेडिट कार्ड नहीं मिल सकता है 


Bank Relation/बैंक से आपका व्यवहार कैसा होता है


 दोस्तों आज के समय में लगभग सभी को उनकी सैलरी जो है वह बैंक के जरिए ही मिलती है ज्यादातर ऐसी स्थिति में अगर आपका सैलरी अकाउंट उस बैंक में हो जहां से आपके इस कार्य के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको बहुत ही आसानी हो जाती है



क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?


 आपको क्रेडिट कार्ड बनवाना है तो उसके लिए आप आवेदन कैसे कर सकते हैं और बैंक का जो फॉर्म आपको मिलता है उस फोन को आप कैसे भर सकते हैं तो दोस्तों आवेदन करने के लिए आप को बैंक से एक फॉर्म मिलेगा फिर बैंक से मिले फॉर्म में सबसे पहले आप अपने पर्सनल डिटेल भरते हैं 

 इसमें आपका पूरा नाम आपकी उम्र आपके जन्म तिथि आपका घर का पता आपका मोबाइल नंबर आपकी ईमेल आईडी वगैरह आपको भरनी  होती है जो आपको फॉर्म दिया होता है क्रेडिट कार्ड के लिए उसमें 

और उसके बाद इस फॉर्म के साथ कुछ डॉक्यूमेंट लगाने होते हैं जैसे कि आपको आईडी प्रूफ लगाना होता है तो आईडी प्रूफ में आप पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट वोटर आईडी आधार कार्ड इनमें से कोई भी एक आप दे सकते हैं

 एड्रेस प्रूफ एड्रेस के लिए आप अपना वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड अपना पासपोर्ट यह सारी चीजों में से कोई भी दे सकते हैं और लास्ट में पासपोर्ट साइज की फोटो लगती है तो यह डॉक्यूमेंट होते हैं जो कि आपको बैंक फॉर्म सबमिट करनी होती है

एम्प्लॉयर डिटेल्स वाले कॉलम में आप जहां काम करते हैं वहां का पूरा नाम पता और फोन नंबर दिया जाएगा उसे भी आपको भरना होता है इसी फॉर्म में फिर आपको अपने बैंक डिटेल भी देखनी होती है जिसमें आपके बैंक का पूरा नाम उसका पता और आप के खाते का पूरा विवरण हो

 और अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है तो उसका पूरा विवरण भी आपको देना होता है कि आपके पास कौन से बैंक का क्रेडिट कार्ड है और कब से है तो बैंक का क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा वेरीफाई करता है

और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद आपकी क्रेडिट लिमिट तय की जाती है और आपको क्रेडिट कार्ड Issue कर दिया जाता है 


 क्रेडिट कार्ड को यूज कैसे करें 


 क्रेडिट कार्ड को खर्च करते समय अपनी क्रेडिट लिमिट का का ध्यान रखना है चाहिए 

अपने क्रेडिट कार्ड की Due Amount को आप समय से भुगतान करके लेट लगने वाली पैलेन्टी बच सकते हैं और इससे आपकी क्रेडिट रेटिंग भी खराब नहीं होगी तो हमेशा अपने अमाउंट को ड्यू अमाउंट से पहले भुगतान कर दीजिए यानि के समय पर भुगतान कर दीजिए

 आप जो भी क्रेडिट कार्ड से खर्च करें वह अपने बजट को ध्यान में रखकर ही करें नहीं तो आपकी इनकम और सेविंग का संतुलन हमेशा के लिए बिगड़ जाता है तो बैंक आपको जो भी पेमेंट टाइम लिमिट देते हैं इसमें आपको अपनी अमाउंट का भुगतान करना होता है

उसके अंदर ही आपको भुगतान कर देना चाहिए ऐसा न करने पर बैंक टोटल अमाउंट पर पैलेन्टी  लगा सकता है और आपको ज्यादा पैसे देने भी पड़ सकते हैं

  आप क्रेडिट कार्ड से जो भी खर्च कर रहे हो उसका पूरा विवरण अपने पास हमेशा के लिए रखे जिससे जब आपको क्रेडिट कार्ड पेमेंट करनी हो तो बैंक द्वारा लगाए गए चार्जेस और एक्चुअल एक्सपेंस को आप अच्छे से समझ सके और उन्हें अलग अलग तरीके से देख सके तो


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये की पूरी जानकारी दी है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे आपका कोई सुझाव या सवाल हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये 

FAQS


प्रश्न 1. क्रेडिट कार्ड क्या है?

उत्तर - क्रेडिट कार्ड किसी बैंक द्वारा दी गई आपको एक विशेष प्रकार की सुविधा या लोन होता है इसके अंतर्गत आप एक निश्चित समय में खरीददारी और कामों के लिए एक निश्चित राशि तक का भुगतान इस कार्ड की मदद से कर सकते हैं उसके बाद एक निश्चित समय में आपको बैंक को यह राशि वापस करनी होती है


प्रश्न 2. क्रेडिट कार्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

उत्तर - बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने से पहले आपके बारे में जानकारी प्राप्त करती है इस जानकारी के आधार पर ही बैंक यह निर्णय लेता है कि आप क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एलिजिबल है या नहीं जैसे -

  • Credit Score/Cibil Score
  • Income/Salary
  • Age
  • Borrowings
  • Employer
  • Bank Relation
प्रश्न 3. क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
उत्तर - क्रेडिट कार्ड को बनवाने करने के लिए आपकी मिनिमम सैलरी 1,20,000 होनी चाहिए

प्रश्न 4 .क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं?
उत्तर- क्रेडिट कार्ड से उधार पैसे ले सकते है बैंक से लोन के रूप में जिससे आप अपने पर्सनल काम यानि अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तमाल कर सकते है 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url