किचन से बदबू कैसे दूर करे

किचन से बदबू दूर करने के घरेलू उपाय 

किचन से बदबू कैसे दूर करे
किचन से बदबू कैसे दूर करे

किचन की बदबू दूर करने के आसान तरीके :- बहुत सी बार ऐसा होता है,की हमने खाना बनाया किचन की सफाई भी कर दी फिर भी किचन से उस खाने की महक जाती ही नहीं हैं।

अब बात आती है,की खाने की इस बासी दुर्गन्ध को बहार निकालने की  इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा और उसके मिलेगा आपको बिलकुल फ्रेश किचन हम कुछ घरेलू उपायो की मदद से इस दुर्गन्ध को निकाल सकते है।

यह भी पढे :लईडी बल्ब ठीक करने का तरीका हिंदी में

मेरा मानना हैं की हम खाना बनाने में जिन मसालो का उपयोग करते है वो खाने में स्वाद बढ़ाने में बहुत ही जरुरी होते है लेकिन उन मसालो की महक सारे घर में भर जाती है खासकर किचन में ये जो खाने की सुगंध है वो थोड़ी देर तक तो हमें अछि लगती है पर कुछ देर बाद ये सुगंध बदल जाती है दुर्गन्ध में ।

किचन से बदबू कैसे दूर करे

घर से बदबू भगाने के तरीके 


बहुत सी बार क्या होता है की हम कही बहार घूम करआये या कोई मेहमान हमारे घर पर आये और वह हमे वही पुराने सी खाने की दुर्गन्ध जो सारें घर में फ़ैली होती है कई बार इससे जी मचलाने लगता हैं तो ये टिप्स हम इस्तेमाल करेंगे।
स्टेप #1 बेकिंग सोडा :

खाना बनाने वाली जगह पर बेकिंग सोडै को छिड़क दे जिससे जलने की दुर्गध के साथ साथ खाने की जो स्मेल बची होती है वो किचन से चली जाये इससे किचन में बदबू या किसी भी प्रकार की कोई स्मेल नहीं आती है।

स्टेप #2 निम्बू पानी : 

 निम्बू पानी खुले बर्तन में नीबू पानी भर कर  फ्रिज में रख देने से फ्रिज की बदबू ख़तम हो जाती है ।

स्टेप #3 संतरे के छिलको का पानी  : 

एक बर्तन में पानी गरम करके उसमे संतरे के छिलके मिलाकर दो मिनट तक उबलने दे और फिर इसमें दालचीनी मिला दे आप चाहे तो इसमें इलायची भी मिला सकते हैं इस पानी से किचन की सफाई करने से किचन की साडी बदबू ख़तम हो जाएगी

किचन से बदबू कैसे दूर करे
किचन से बदबू कैसे दूर करे


स्टेप #4 टोस्ट से दूर करे बदबू:- 

टोस्ट से भी किचन की बदबू को दूर किया जा सकता है सूनने में थोड़ा अजीब है लेकिन ये तरीका बिल्कुल काम करता है आप ये वाला नुस्खा जरूर ट्राई करे





स्टेप #5 शुगर सोप का तरीका :-

सी फ़ूड बनाने से किचन में ज्यादा बदबू आती है ये अलग  तरह का फ़ूड होता है जो किचन के साथ हाथो में भी बदबू देता है शुगर सोप का इस्तमाल करके आप इस बदबू से निजात पा सकते  है

स्टेप #6 सिरके का इस्तमाल :-

सिरके का इस्तमाल करके  भी किचन की बदबू  को दूर किया जा सकता है किचन की सफाई में पोछा करते वक्त सिरके की कुछ बूँद दाल दे बदबू अपने आप गायब  हो जाएगी

Sammary 

उम्मीद करती हु आपको ये हमारी पोस्ट किचन से बदबू कैसे दूर करे जरूर पसंद आयी होगी इस पोस्ट को लिखे शेयर जुरर करे अगर कोई सावल है तो हमे कमेंट जरूर करे 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url