टैक्स बचाने के 10 आसान तरीक़े - 10 Ways To Save Your Income Tax In Hindi

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानगे के आप किस तरह टैक्स से बच सकते है लेकिन उससे पहले यदि आपको नहीं पता इनकम टैक्स क्या होता है और इनकम टैक्स नोटिस कब मिलता है वो वाली पोस्ट भी जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते है  टैक्स कैसे बचाये ?


टैक्स बचाने के 10 आसान तरीक़े - 10 Ways To Save Your Income Tax In Hindi  


टैक्स बचाने के तरीक़े - 10 Ways To Save Your Income Tax In Hindi

 

#1. 5  YEARS TAX SAVER FIX DEPOSIT (FD)


फिक्स डिपाजिट भी कह सकते हो अगर आप 5 साल की अवधि वाले फिक्स डिपाजिट में निवेश करते हैं तो आप इसमें टैक्स बचा सकते हो इस तरह के FD पर आपको 7 % से लेकर 8% तक का फिक्स इंटरेस्ट भी मिलता है 


 #2. PPF (PUBLICPROVEDENT FUND)


 पब्लिक प्रोविडेंट फंड यह एक सरकारी बचत योजना है सभी बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर आप इसमें निवेश कर सकते हो इसमें 15 साल तक का लॉक इन पीरियड होता है

 और इसमें आपको 7% से लेकर 7.50 % पर्सेंट तक का ब्याज भी मिलता है पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है तो इसीलिए टैक्स बचाने में एक बहुत ही इंपॉर्टेंट इंस्ट्रूमेंट है


#3. ELSS ( इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम)


 इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानी कि ईएलएसएस निवेश का एक बेहतर जरिया ईएलएसएस को माना जाता है क्योंकि इसमें आपको टैक्स में छूट मिलती है और इसका लॉक इन पीरियड 3 साल तक का होता है मतलब 3 साल से पहले आप यह ले इसमें से एक भी पैसा नहीं निकाल सकते जैसे पीपीएफ में यह 15 साल का था

 वैसे यह लेटेस्ट में यह 3 साल का होता है इसके रिटर्न पर 10 पर्सेंट का लोंग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाया जाता है और एक वित्त वर्ष में ₹100000 के रिडक्शन पर आपको एलटीसीजी यानि की लोंग टर्म कैपिटल टैक्स फ्री होता है

 अगर आपको एलटीसीजी और लोंग टर्म कैपिटल टैक्स क्या है या नहीं पता तो इसके ऊपर क्लिक करके  वह पोस्ट भी पढ़ सकते हो तो इसके ऊपर आपको 10% का टैक्स लगाया जाता है एलटीसीजी क्या लोंग टर्म कैपिटल गैन टैक्स होता है तो यह भी एक अच्छा ऑप्शन है अगर आप करना चाहते हो तो 


#4. NSC (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट)


नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज दरें फिक्स होती है NSC पर आपको सालाना 7 % से लेकर 8% का ब्याज मिलता है इस निवेश को वह लोग करते हैं जिन्हें ज्यादा जोखिम लेना पसंद नहीं होता मतलब 

वह कम जोखिम लेना चाहते हैं इन्हें आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते हैं इसकी कोई भी सीमा नहीं है लेकिन इसमें आप 1 वर्ष में सिर्फ 1 लाख से 2 लाख  तक की टैक्स छूट क्लेम कर सकते हो


#5. एनपीएस


  एनपीएस एक रिटायरमेंट स्कीम है इसमें निवेश करके आप रिटायरमेंट के लिए पैसा इकट्ठा कर सकते हैं और रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन भी ले सकते हो इसमें आप टैक्स के रूप में ₹200000 तक बचा भी सकते हो

 इसमें इसी के तहत आप ₹100000 तक का टैक्स बचा सकते हो लेकिन ₹50000 की अतिरिक्त टैक्स बचत आप एक सीसीडी 1B में बता सकते हो 

#6. जीवन बीमा पॉलिसी 


बीमा पॉलिसी तो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कई तरह की होती है जैसे कि टर्म इंश्योरेंस यूलिप और एंडोमेंट प्लान इसके जरिए भी आप सालाना ₹100000 तक का टैक्स बता सकते हो 



#7. होम लोन रीपेमेंट और प्रिंसिपल 


 अगर आपने कोई होम लोन ले रखा है तो उसका भी आपको टैक्स में बेनिफिट मिलता है अगर आप होम लोन की ईएमआई चुकाते हैं तो आपको पता होगा कि इसके 2 हिस्से होते हैं 

पहला होता है प्रिंसिपल अमाउंट 

 दूसरा होता है ब्याज का प्रिंसिपल अमाउंट

  आप इसी के तहत सालाना डेढ़ लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं और ब्याज पर अलग से टैक्स बेनिफिट पर आपको मिलता है



#8. EPF (इपीएफ)


EPF ऑर्गेनाइज सेक्टर में जो लोग काम करते हैं उन तरह के कर्मचारियों को हर महीने इपीएफ में अपनी कमाई का 12% हिस्सा निवेश करना होता है ए टी सी के तहत इस पर सालाना डेढ़ लाख तक की छूट मिलती है 


#9. ट्यूशन फीसं 


ट्यूर अगर बच्चों की पढ़ाई के लिए अगर आप ट्यूशन फीस भरते हैं तो आप डेढ़ लाख रुपए तक का क्लेम आप ए टी सी के तहत भी बचा सकते हो 

#10. सुकन्या समृद्धि योजना 


सरकार की यह योजना उन पेमेंट के लिए काफी अच्छी है जिनकी लड़कियां है इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की लड़की के लिए आप सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकते हो इस योजना की अवधि 21 साल तक की होती है

 या फिर 18 साल के बाद जब तक वह शादी नहीं कर लेती तब तक की होती है इस योजना की शुरुआत आप ढाई सौ रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए सालाना तक निवेश कर सकते हो और टैक्स में भी इसमें बचत होती है इस पर आपको 7% से लेकर 7.50 % 


 कुछ जान देने वाली बातों 


 दोस्तों जैसा कि मैंने आपको सारे ऑप्शन में बताया कि मैं आप सब कुछ मिलाकर डेढ़ लाख रुपए बचा सकते हो उससे ज्यादा नहीं मतलब जो भी टैक्स सेविंग इंस्ट्रूमेंट मैंने आपको बताया जिसमें मैंने आपको कहा कि डेढ़ लाख रुपए तक का टैक्स में बचा सकते हो 

 यह डेढ़ लाख के लिए अलग अलग नहीं है बल्कि इनको मिलाकर आप डेढ़ लाख रुपए के कॉलम के अंदर आप अपना टैक्स  बचा सकते हो


निष्कर्ष 


दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको टैक्स बचाने के 10 आसान तरीक़े - 10 Ways To Save Your Income Tax In Hindi  के बारे में बताया है

 अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया तो शेयर जरूर करे और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल या सुझाव है हमें कमेंट जरूर करे 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url