Galat Account Me Paise Jane Par Kya Kare - Money Transferred To Wrong Account Number In Hindi

 आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि गलत बैंक अकाउंट में पैसे चले जाए तो क्या करना चाहिए तो तो कभी-कभी लोगों से कुछ ऐसी गलती हो जाती है जिसकी वजह से वह किसी और के बैंक अकाउंट में पैसे डाल देते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए इसके बारे में मैं आपको आज बताऊंगा तो इस पोस्ट को आप पूरा लास्ट तक जरुर पढियेगा


Galat-Account-Me-Paise-Jane-Par-Kya-Kare- Money-Transferred-To-Wrong-Account-Number-In-Hindi
गलत बैंक अकाउंट में पैसे चले जाए तो क्या करना चाहिए

आपने गलत अकाउंट नंबर टाइप कर दिया है जिसकी वजह से जिसको आप पैसे भेजने जा रहे थे उसे नहीं मिले और किसी दूसरे व्यक्ति को मिल गए हैं अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको क्या करना चाहिए तो दोस्तों सबसे पहले तो मैं यह समझ लेते हैं कि

 ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं 



ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं 


  • RTGS
  • NEFT
  • IMPS
  • UPI
  • PAYMENTS APPLICATION LIKE GOOGLE PAY, PHONE PAY, PAYTM



पैसे ट्रांसफर करते समय हमें क्या ध्यान रखना चाहिए



यह भी जानेंगे कि पैसे ट्रांसफर करने पर अगर किसी के अकाउंट में गलत अकाउंट में पैसे चले जाते हैं तो आपको क्या करना चाहिए लेकिन हम पहले यह समझ ले कि हमको क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए पैसे ट्रांसफर करते वक्त तो दोस्तों


पैसे ट्रांसफर करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि जो अकाउंट नंबर आपने डाला है वह सही हो फिर चाहे आप ऑफलाइन पेमेंट कर रहे हो या ऑनलाइन तो जिस भी तरीके से आप पेमेंट कर रहे हो

आपका जो सामने वाले को व्यक्ति को जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं उसका जो अकाउंट नंबर आपने डाला है वह आपको सही सही से डालना है इस बात का आपको क्या ध्यान रखना है


क्योंकि रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार अगर आपने पैसा ट्रांसफर करते वक्त अकाउंट नंबर लिखने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की है या फिर ठीक से नहीं लिखा है या फिर किसी दूसरे का अकाउंट नंबर लिख दिया है अगर ऐसी गलती से भी कोई चीज आपने की है तो इसका जिम्मेदार कोई भी बैंक नहीं होगा इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे तो यह रिजर्व बैंक का एक नियम है


आपको मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि जब भी आप किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करें तो अकाउंट नंबर को जरूर दो से तीन बार देख ले कि वह सही है या नहीं तो यह ध्यान आपको हमेशा रखना चाहिए और अब हम जान लेते हैं हमारे मेन टॉपिक को



गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होने के बाद क्या करना चाहिए



बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके ट्रांसफर करते हैं पैसे तो उनसे अकाउंट नंबर में एक या दो नंबर की गलती की वजह से पैसे किसी और के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं और काफी लोगों को परेशानी का सामना हो सकता है अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है अगर आपने भी किसी गलत के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं


तो इस पोस्ट के कमेंट में जरूर बताइएगा तो दोस्तों जानते हैं कि गलत खाते में अगर पैसे चले जाते हैं तो फिर आपको क्या करना चाहिए अगर आपने किसी गलती की वजह से किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया है तो सबसे पहले आपको ई-मेल से इसकी जानकारी अपने बैंक को दे देनी चाहिए

अगर आप गूगल पर सर्च करोगे जो भी आपका बैंक एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर का फोन नंबर मिल जाएगा या फिर जब अपने अकाउंट को खुलवाया लाया होगा तब आपके पास अगर उसका उसका नंबर है तो भी आप वहां से कॉल करके अभी आपने गलती की है कि किसी और के अकाउंट में पैसे डाल दिए हैं


उसे आप फोन करके अपनी बता दे या फिर आपको खुद अपने बैंक अकाउंट खुलवाया था वहां जाकर भी इसके बारे में बता देना चाहिए और आपको वहां अपना ट्रांजैक्शन डेट मतलब आपने कौन से दिन और कौन से समय पर यह ट्रांजैक्शन किया था इसके बारे में भी बताना होगा


और आपका अकाउंट नंबर उनको देना होगा और जिससे आपने गलती से पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं उस व्यक्ति का भी अकाउंट नंबर आपको यहां पर बताना चाहिए क्योंकि सिर्फ आपका बैंक ही इस मामले को सुलझा सकता है तो आपको अपने बैंक को सारी जानकारी दे देनी चाहिए


कि आपने इस तारीख को इस समय को इस दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में कितने पैसे डाल दिए हैं तो यह सारी जानकारियां बताइए और भेजने वाले और रिसीव करने वाले दोनों का खाता एक ही बैंक में होता है तो यह प्रोसेस बहुत ही जल्दी पूरा हो जाता है

लेकिन अगर और रिसीवर देने वाला और जिस के अकाउंट में पैसा आया है उनका खाता अलग-अलग बैंकों में है तो इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है दोस्तों अगर रिसीवर का खाता किसी दूसरे बैंक में तो आपको उस बैंक के ब्रांच में जाकर उसकी शिकायत दर्ज करवानी होती है


क्योंकि कोई भी बैंक अपने ग्राहकों की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का पैसा किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर नहीं कर सकता और कोई भी बैंक अपने ग्राहकों की जानकारी या किसी को भी नहीं दे सकता इसलिए उसको भी आपको इस प्रॉब्लम के बारे में बताना चाहिए


अगर वह कोई दूसरी बैंक है तो अगर बैंक को सही लगता है तो इसके बाद वह बैंक खाते का जो मालिक है उसे बताएगा और आपको पैसे रिफंड करने के लिए उसे कहेगा तो इस तरह से आप अपने पैसे ट्रांसफर वापस रिफंड ले सकते हो


अगर रिसीवर जिस के अकाउंट में अपने गलती से पैसे डाल दिए हैं वह अगर पैसा देने से मना कर देता है तो ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए


दोस्तों गलती से पैसा ट्रांसफर हो जाने पर ज्यादातर जो रिसीवर होते हैं जिनके अकाउंट में पैसे आने के लिए तैयार हो ही जाते हैं


लेकिन अगर कोई पैसा देने से मना करता है तो आप उसके खिलाफ कोर्ट में जाकर केस दर्ज करवा सकते हैं क्योंकि बाद में सिर्फ कानून ही आपका साथ दे सकता है

और कोई भी व्यक्ति आपका साथ नहीं दे सकता आप बाद में उनके खिलाफ कोर्ट में जाकर केस कर सकते हैं और कार्यवाही होने के बाद हो सकता है कि आपका पैसा आपको वापस मिल जाए तो इसके लिए आपको किसी वकील से बात जरूर करनी चाहिए 



निष्कर्ष



दोस्तों इस पोस्ट में मेने आपको Galat Account Me Paise Jane Par Kya Kare के बारे में बताया है यदि आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी तो शेयर जरूर करे और आपका कोई सवाल या सुझाव है हमे कमेंट जरूर करे


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url